बिना बैटरी घर का लोड सीधे सोलर पैनल से कैसे चलाये
अगर आप बिना बैटरी अपना लोड चलाना चाहते है तो इसके कई तरीके है .
1. Grid Tie System
2. DC Solar System
3. Lithium Inverter
4. Transformerless Inverter
Grid Tie System
इसमें बैटरी नहीं लगती लेकिन इस में सोलर पैनल तभी काम करते है जब GRID ON रहती है
DC Solar System
मार्किट में ऐसी सोलर किट मिल जाती है जिसमे आप dc बल्ब और dc फंखे चला सकते है .इसमें अलग से बैटरी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती
Lithium Inverter
Market में लिथियम बैटरी वाले इन्वर्टर आ गए है जिसके अन्दर बैटरी होती है .जिसे बार बार बदलने की जरूरत नहीं पड़ती
Transformerless Inverter
ये इन्वर्टर सीधे सोलर पैनल से घर का कोई भी लोड चला सकते है . इसमें कोई बैटरी नहीं होती है. लेकिन आप चाहो तो बैटरी लगा सकते है .
Transformerless Inverter
ये इन्वर्टर बिना ट्रांसफार्मर के होते है इसीलिए इनकी efficiency दुसरे इन्वर्टर काफी ज्यादा होती है
Transformerless Inverter
इन इन्वर्टर में आपको बहुत फीचर मिलते है. इन इन्वर्टर को फ़ोन से भी कंट्रोल किया जा सकता है
Transformerless Inverter
इन इन्वर्टर की कीमत दुसरे इन्वर्टर से काफी ज्यादा होती है . Flin Fuzion High MPPT 5KVA-48VDC आपको 66000 में मिलेगा
Transformerless Inverter
इन इन्वर्टर की कीमत दुसरे इन्वर्टर से काफी ज्यादा होती है . Flin Fuzion High MPPT 5KVA-48VDC आपको 66000 में मिलेगा
इसके अलवा भी कई कंपनी ट्रांसफार्मर इन्वर्टर बनती है उनकी प्राइस भी लगभग इतनी ही है . जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करे
Arrow