सोलर पैनल लगवाने से पहले न करें ये 4 गलतियाँ

सोलर पैनल लगवाने  के वैसे तो काफी फायदे होते है जैसे की  बिजली बिल कम करना , बैटरी बैकअप बढ़ाना 

लेकिन  सोलर पैनल लगवाते समय अगर आप कुछ गलतियाँ करते है तो आपके सोलर पैनल के पैसे बर्बाद हो सकते है 

सबसे पहले अपने लिए सही सोलर पैनल का चुनाव करें .क्यूंकि मार्किट में 3 तरह के सोलर पैनल है .

1.Poly Solar Panel

अगर आपका बजट कम है तो आप Poly सोलर पैनल ले सकते है , लेकिन ये सोलर पैनल कम धुप म कम बिजली बनाते है

2. Mono Solar Panel

Mono पैनल Poly से थोड़े अच्छे होते है और कम धुप में भी अच्छा काम करते है . लेकिन थोड़े महंगे होते है

3. Mono Half -Cut  

Mono half cut उन जगह के लिए है जन्हा छत पर छाया आती है .वंहा पर ये सोलर पैनल काफी अच्छा काम करंगे

4. Bifacial Solar Panel

ये सोलर पैनल सबसे लेटेस्ट है और ये दोनों तरफ से काम कर सकते है .लेकिन ये काफी महंगे होते है.इसीलिए अगर आपका बजट अच्छा है तो ही इन पैनल को खरीदें

सही VOC का पैनल का चुनाव करें 

मार्किट में जितने भी सोलर पैनल है उनकी VOC अलग अलग होती है  जैस की 200w की 22v  ,335w की 33v  या 500w की 50v VOC होती है

सही VOC का पैनल का चुनाव करें 

आप 1 kw के सोलर सिस्टम के लिए 200w के 5 पैनल या 335w के 3 पैनल या 500w के 2 पैनल भी ले सकते है.

सही पैनल का चुनाव करें 

लेकिन सभी पैनल अलग अलग टेक्नोलॉजी के लिए उपयोग होंगे

सही पैनल का चुनाव करें 

200w @12v का सोलर पैनल आप PWM टेक्नोलॉजी और 12 के इन्वर्टर पर लगा सकते है

सही पैनल का चुनाव करें 

335w @24v का सोलर पैनल आप PWM टेक्नोलॉजी और 24v के इन्वर्टर पर या 12v के MPPT इन्वर्टर पर  लगा सकते है

सही पैनल का चुनाव करें 

इसी तरह 500 w के सोलर पाएं को आप 24v के MPPT इन्वर्टर पर लगा सकते है

यो इस तरह सही सोलर पैनल का चुनाव करें ताकि आपके पैसे बर्बाद न हो