1 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा

1 किलोवाट सोलर पैनल  लगाने का खर्चा निर्भर करगा की आप कौन सा सोलर सिस्टम लगाना चाहते है.

1 किलोवाट सोलर पैनल  के लिए आप अगर 1 kva का इन्वर्टर और 1 बैटरी के साथ सोलर सिस्टम लगाते है तो आपका लगभग 60 हजार रूपए खर्चा आएगा 

1 किलोवाट सोलर पैनल  के लिए आप अगर 2 kva का इन्वर्टर और 2 बैटरी के साथ सोलर सिस्टम लगाते है तो आपका लगभग 80 हजार रूपए खर्चा आएगा 

1 बैटरी या 2 बैटरी का सोलर सिस्टम आप पोली पैनल के साथ लगते है तो आपका खर्चा 60 से 80 हजार आएगा 

लेकिन अगर आप Mono Perc या Bifacial सोलर पैनल लगते है तो खर्चा ज्यादा आएगा .

Polycrystalline  सोलर पैनल आपको लगभग 25 से 30 रूपए प्रति वाट में मिलते है इसलिए इनसे आप सबसे सस्ता 1 kw का सोलर सिस्टम लगा सकते है.

Monocrystalline  सोलर पैनल आपको लगभग 30 से 35 रूपए प्रति वाट में मिलते है  इसीलिए ये थोड़े महंगे मिलते है.और इनसे महंगा सोलर सिस्टम तैयार होता है.

Bifacial सोलर पैनल आपको लगभग 35 से 40 रूपए प्रति वाट में मिलते है इसलिए  ये भी थोड़े महंगे मिलते है.और इनसे भी महंगा सोलर सिस्टम तैयार होता है.

अगर आपके पास इन्वर्टर और बैटरी आपके पास है तो आप लगभग 35 हजार में भी 1 किलोवाट के सोलर पैनल  लगा सकते है.

अगर आपके पास इन्वर्टर और बैटरी आपके पास है तो सिर्फ आपको सोलर पैनल और 1 कंट्रोलर लेने की जरूरत है. इसकी पूरी जानकारी आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगी

तो अब आपको पता चल गया की 1 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा.जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करें

Arrow