मार्किट में आपको 2 बैटरी वाले बहुत इन्वर्टर मिलते है
जिस पर आप 300 वाट से लेकर 2.5 kw तक के सोलर पैनल लगा सकते है
आज आपको ऐसे 2 बैटरी वाले सिस्टम के बारे में बताया जायेगा इस पर आप कम पैसे में सोलर पैनल लगा कर काम चला सका सकते है
2 बैटरी वाले सिस्टम का उपयोग आप ज्यादा बैटरी बैकअप के लिए करें .
ज्यादा बैकअप नहीं चाहिए तो आप 1 बैटरी वाला सिस्टम भी ले सकते है
2 बैटरी आप कम से कम 14000 रूपए की ले सकते है .
जिसमे आपको दो 80 Ah की बैटरी मिलेगी
ये इन्वर्टर आपको लगभग 8000 रूपए में मिल जायेगा .
इस पर आप 1kw से ज्यादा लोड चला सकते है .
इस पर आप 1kw से ज्यादा Solar Panel भी लगा सकते है
सोलर पैनल आपको कम से कम 1 लगाना पड़ेगा ज्यादा से ज्यादा 5 पैनल लगा सकते है .
1 सोलर पैनल की कीमत लगभग 9000 रूपए होगी .
पैनल के साथ स्टैंड और वायर लगेगी जिसका खर्चा लगभग 5000 आएगा