5 किलोवाट का सोलर सिस्टम काफी बड़ा हो है एक सामान्य घर के लिए , 5 किलोवाट से एक दिन में लगभग 25 यूनिट बिजली बन सकती है
लेकिन 5 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत भी अलग अलग होती है क्यूंकि मार्किट में अलग अलग सोलर पैनल आ गए है .
इसीलिए कुछ लोगो को तो इन टेक्नोलॉजी का भी नहीं पता . 1. Poly 2.Mono Perc 3.Bifacial
Polycrystalline सोलर पैनल आपको लगभग 25 से 30 रूपए प्रति वाट में मिलते है .तो इन पैनल को लेना का खर्चा लगभग 1,50,000 रूपए आयेया
Monocrystalline सोलर पैनल आपको लगभग 30 से 35 रूपए प्रति वाट में मिलते है .तो इन पैनल को लेना का खर्चा लगभग 1,75,000 रूपए आयेया
Bifacial सोलर पैनल आपको लगभग 35 से 40 रूपए प्रति वाट में मिलते है .तो इन पैनल को लेना का खर्चा लगभग 2,00,000 रूपए आयेया
ये था सिर्फ सोलर पैनल का खर्चा अगर आप 1 नया 5 kw का सोलर सिस्टम लगाना चाहते है तो आपका कुल खर्चा आएगा लगभग 2,85,000 रूपए
अगर आप सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते है तो उसका खर्चा लगभग 4,25,00 रूपए आएगा
इस सिस्टम में आप बाद में 6 kw के सोलर पैनल लगाकर इसे 6 kw का सोलर सिस्टम बना सकते है