अब सिर्फ 2 बैटरी पर चलेगा एयर कंडीशनर
गर्मियों में हम पंखे कूलर और AC का उपयोग करते है लेकिन पंखे और कूलर तो 2 बैटरी के सिस्टम पर चल जाते है
लेकिन AC को 2 बैटरी पर चलने के लिए आपको AC ऐसा लेना होगा जिसका लोड इन्वर्टर उठा सके
अगर आपके पास पहले AC है तो आपको इन्वर्टर ऐसा लेना होगा जो AC का लोड चला सके
तो आगे आपको ऐसे ही इन्वर्टर के बारे में बताया जायेगा जो की 2 बैटरी पर AC चला सकते है .
Cellcronic Axpert VM III
1
Load Capacity - 3 Kw
Panel Capacity - 4 Kw
Price - Rs.56000
ये ट्रांसफार्मरलेस टेक्नोलॉजी और बहुत ही एडवांस टेक्नोलॉजी का इन्वर्टर है . जोकि Lithium ion battery को भी सुपोर्ट करता है .
इस इन्वर्टर पर आप 1 टन का कोई भी AC चला सकते है और 1.5 का 5 स्टार इन्वर्टर AC भी चला सकते है.
इसमें MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर है इसी लिए इसकी VOC 450V जिस से की इस पर कितना भी बड़ा पैनल लगा सकते है
अगर आप ज्यादा बैटरी का झंझट नहीं चाहते तो इस इन्वर्टर अपना काम चला सकते है . जिसमे आपको एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ एडवांस feature भी मिलते है.
FlinSlim Lite 3kva 24v
2
Load Capacity - 3 Kw
Panel Capacity - 15. Kw
Price - Rs.30000
ये भी ट्रांसफार्मरलेस टेक्नोलॉजी और बहुत ही एडवांस टेक्नोलॉजी का इन्वर्टर है .
लेकिन ये PWM टेक्नोलॉजी का इन्वर्टर है. इसीलिए ये 1500 w के पैनल लगा सकते है और इसीलिए ये सिर्फ 30 हजार में मिल जाता है .
अगर आपका बजट कम है तो इस इन्वर्टर लेकर भी 1 टन का AC बड़े आराम से चला सकते है .
इन दोनों इन्वर्टर से आप 2 बैटरी पर AC चला सकते है.जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करें
Arrow