बैटरी चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

मार्किट में हमें अलग अलग साइज़ की बैटरी और सोलर पैनल मिलते है

तो अलग अलग बैटरी के लिए अलग अलग सोलर पैनल की जरूरत होगी

सामान्य हमारो घरो में 150 Ah की बैटरी का उपयोग होता है.लेकिन ये बैटरी C10 और C20 rating की होती है

सोलर पैनल से बैटरी चार्ज करने के लिए C10  rating की बैटरी लगानी चाहिए जिसे हम 5 से 10 घंटे में चार्ज कर सकते है

सोलर पैनल से भी लगभग 10 घंटे तक बिजली मिलती है लेकिन 1 बैटरी को चार्ज करने के लिए 1.2 unit बिजली चाहिए

क्यूंकि 150 Ah की बैटरी फुल डिस्चार्ज नहीं होती तो उसे हमें 100 Ah X 12V = 1200Wh (1.2) Unit बिजली चाहिए

1000 वाट के सोलर पैनल 1 दिन में लगभग 4 यूनिट की बिजली बना सकते है तो 150 Ah की बैटरी के ले लिए 330 watt का 1 पैनल या  165 w के 2 पैनल चाहिए

लेकिन अगर आप बैटरी को चार्ज करने के साथ कोई लोड चलते है तो आपको 330 वाट के पैनल से साथ जितना लोड चलाते है उसका 25% अधिक क्षमता के पैनल लगाये

अगर 400 वाट का लोड चलाते है तो 330 वाट के साथ 500 वाट के पैनल और चाहिए टोटल 850 वाट के पैनल लगाये या 200 w के 4 पैनल लगाये

अगर आप बैटरी को जल्दी चार्ज करना चाहते है तो आपको लीड एसिड C10 बैटरी की बजाय लिथियम बैटरी लगाये. जिसे हम 2 से 5 घंटे के अन्दर चार्ज कर सकते है

ऐसी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट और youtube चैनल देखे और और शेयर पर क्लिक करके शेयर करें 

Arrow