AC चलाने के लिए कितने वाट का सोलर पैनल चाहिए?
सोलर पैनल से घर का कोई भी लोड चला सकते है
लेकिन AC चलाने के लिए हमेसबसे ज्यादा पैनल चाहिए
क्यूंकि कूलर पंखे ज्यादा से ज्यादा 300 w की बिजली लेंगे
लेकिन 1 टन का इन्वर्टर AC लगभग 1200w की बिजली लेता है
इसीलिए आपको AC चलाने के लिए कम से कम 1500w के पैनल चाहिए
अगर सोलर AC लेंगे तो 1 kw के सोलर पैनल से चला सकते है
लेकिन अगर आपका AC 1 दिन में 10 से 12 यूनिट बिजली लेता है तो ,
आपको कम से कम 3 kw के सोलर पैनल चाहिए
अगर आपको सिर्फ दिन में AC चलाना चाहते है तो सोलर AC सबसे अच्छा AC है
अगर आपके पास पुराना ac और उसे सोलर पैनल से चलाना चाहते है तो आपको सोलर इन्वर्टर लेना होगा
1 टन का AC चलाने के लिए आपको 2.5 kva का इन्वर्टर लेना होगा और 1.5 kw के सोलर पैनल लगाने होंगे
1.5 टन का AC चलाने के लिए आपको 5 kva का इन्वर्टर लेना होगा और 3.5 kw के सोलर पैनल लगाने होंगे
2 टन का AC चलाने के लिए आपको 5 kva का इन्वर्टर लेना होगा और 4 kw के सोलर पैनल लगाने होंगे
ऐसी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट और youtube चैनल देखे और और शेयर पर क्लिक करके शेयर करें