गर्मियों में सबसे ज्यादा AC का उपयोग किया जाता है
लेकिन AC का बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है
इसीलिए हर कोई AC का उपयोग नहीं कर सकता
लेकिन अब मार्किट में सोलर AC भी आ गए है ,जिन्हें हम सोलर पैनल से भी चला सकते है
लेकिन AC अलग अलग साइज़ में अति है इसलिए इनकी बिजली की खपत भी अलग अलग होती है
तो अगर आप भी सोलर पैनल से ac चलाना चाहते ही तो आपको बतादें 1 टन के AC के लिए 330 w के 4 पैनल चाहिए
लेकिन 330 w की जगह आप 410 w के 3 पैनल भी लगा सकते है या 580 w के 2 पैनल भी लगा सकते है
1.5 टन के AC के लिए 500 w के 5 सोलर पैनल लगाने पड़ते है
अगर आपके पास पुराना ac और उसे सोलर पैनल से चलाना चाहते है तो आपको सोलर इन्वर्टर लेना होगा
1 टन का AC चलाने के लिए आपको 2.5 kva का इन्वर्टर लेना होगा और 1.5 kw के सोलर पैनल लगाने होंगे
1.5 टन का AC चलाने के लिए आपको 5 kva का इन्वर्टर लेना होगा और 3.5 kw के सोलर पैनल लगाने होंगे
2 टन का AC चलाने के लिए आपको 5 kva का इन्वर्टर लेना होगा और 4 kw के सोलर पैनल लगाने होंगे
ऐसी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट और youtube चैनल देखे और और शेयर पर क्लिक करके शेयर करें