सोलर चार्ज कंट्रोलर के इस्तेमाल से आप काफी पैसे बचा सकते है
सोलर चार्ज कंट्रोलर से आप पुराने इन्वर्टर पर सोलर पैनल लगा सकते है
जिस से की आपको नए इन्वर्टर बैटरी लेने की जरूरत नहीं पड़ती
और आपका इन्वर्टर बैटरी का खर्चा बच जाता है
लेकिन आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर आपकी बैटरी के अनुसार लेना चाहिए
जैसे की अगर आपके पास 1 बैटरी का इन्वर्टर है तो 12v का कंट्रोलर ले
फिर कंट्रोलर के अनुसार सोलर पैनल ले
कंट्रोलर के कनेक्शन के लिए इन्वर्टर में जा रही बैटरी की तार को कंट्रोलर में लगाना है
फिर इन्वर्टर की Input AC सप्लाई के कनेक्शन करदे
ऐसे आप कंट्रोलर के कनेक्शन करें लेकिन कंट्रोलर की VOC सोलर पैनल से ज्यादा होनी चाहिए
यंहा आपको Ashapower Surya 40 HV कंट्रोलर के कनेक्शन दिखाए गए है