सोलर पैनल के कनेक्शन बहुत संभल कर करने पड़ते है
इसीलिए कनेक्शन से पैनल सोलर पैनल की VOC और इन्वर्टर की VOC चेक करे
अगर आपने 25V की VOC का इन्वर्टर लिया है तो 22 V की voc का पैनल लगायें
अगर आपने 45V की VOC का Panel लिया है तो 45+ V की voc का Inverter लगायें
सबसे पहले बैटरी की wire इन्वर्टर से लगाये
फिर सोलर पैनल को इन्वर्टर की VOC के अनुसार लगायें
सोलर पैनल की VOC इन्वर्टर की VOC से कम होनी चाहिए तभी सोलर पैनल और इन्वर्टर सही तरह से काम करेंगे