लिथियम बैटरी लगाने से पहले न करे ये 4 गलतियाँ

वैसे तो  लिथियम बैटरी लगाने के कई फायदे होते है  

जैसे की लिथियम बैटरी नार्मल बैटरी से 3 - 4 गुना ज्यादा चलती है 

लिथियम बैटरी में आपको पानी डालने की जरूरत नहीं पड़ती 

इस बैटरी को High करंट से चार्ज कर सकते है .इसीलिए बहुत जल्दी चार्ज हो जाती है

लिथियम बैटरी वजन में नार्मल बैटरी से 4-5 गुना हलकी होती है 

लिथियम बैटरी की efficiency  लगभग 99 % होती है 

लेकिन काफी लोग लिथियम बैटरी लेते समय कुछ गलतियाँ कर देते है 

 लिथियम बैटरी आपको अच्छी ब्रांड की लेनी चाहिए ताकि वारंटी और सर्विस में दिक्कत न आये 

कभी भी सस्ती लिथियम  बैटरी के चक्कर में लोकल बैटरी न ले 

लिथियम  बैटरी की कैपेसिटी लीड एसिड के हिसाब से न खरीदें 

अगर आपके पास 150 ah की लीड एसिड बैटरी है तो 100 ah की लिथियम बैटरी उसके बराबर काम करेगी 

लिथियम बैटरी और इन्वर्टर एक कंपनी का ख़रीदे