घर में लगायें सोलर AC और जिन्दगी भर चलायें फ्री में
AC का उपयोग अब हर जगह होने लगा है क्यूंकि पहले के मुकाबले अब गर्मी ज्यादा होने लगी है
लेकिन AC का बिल बहुत ज्यादा आता है. इसलिए हर कोई इसे नहीं लगा सकता है
इसका सबसे बढ़िया Solution है सोलर AC .जिसे हम सोलर पैनल से चला सकते है
सोलर AC को आप ग्रिड से और सोलर पैनल दोनों से चला सकते है
अगर आप 1 टन का सोलर ac लेना चाहते है तो आपको लगभग 40 हजार में मिलेगा और सोलर पैनल के साथ लेंगे तो लगभग 1 लाख तक का खर्च आएगा
अगर आपकी कोई दुकान या ऑफिस है तो सोलर ac आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगी क्यूंकि आप सिर्फ दिन में ac चलाएंगे जिस से की आपका AC का कोई बिल नहीं आएगा
लेकिन अगर आप इसे रात में चलाना चाहते है तो आपको ग्रिड का उपयोग करना होगा जिस से की फेर आपका AC बिल आएगा
लेकिन सोलर AC कम बिजली लेती है इसीलिए आपका बिजली बिल भी कम ही आएगा
सोलर AC का 1 नुकसान ये भी है की कम धुप होने पर या बारिस के दिनों में ये AC अच्छे से काम नहीं करेगा
सोलर AC को सोलर पैनल से बिजली मिलती है जो हर समय एक जैसी बिजली नहीं बनाते इसलिए सोलर AC भी हर समय 1 जैसी कुलिंग नहीं करते
सोलर AC लगाने के कुछ फायदे तो कुछ नुकसान है अगर ये आपके लिए फायदेमंद है तो आप इसे लगवा सकते है
अगर आपके घर में पुराना AC है तो उसे सोलर पैनल से चलाने के लिए आपने इन्वर्टर पर सोलर पैनल लगाये या ON ग्रिड सोलर सिस्टम लगाये
ऐसी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट और youtube चैनल देखे और और शेयर पर क्लिक करके शेयर करें