Solar AC लगवाने के फायदे और नुकसान

घर में AC लगाने के वैसे तो कुछ फायदे और कुछ नुकसान होते है लेकिन सोलर AC  फायदे और नुकसान अलग होते है 

 सोलर AC  सीधे सोलर पैनल से चल सकती है.इसीलिए इसका बिजली बिल नहीं आता 

 सोलर AC को  सोलर पैनल के साथ साथ  ग्रिड सप्लाई से भी चला सकते है 

 सोलर AC के नुकसान की बात करें तो यह थोड़ी सी महंगी होती है क्यूंकि इसमें आपको सोलर पैनल भी खरीदने पड़ते है 

 सोलर AC का फायदा long term में उपयोग करने पर होगा क्यूंकि धीरे धीरे आपके पैसे पुरे होंगे 

सोलर पैनल से हर समय एक जैसी बिजली नहीं मिलती इसीलिए  सोलर AC हर समय अच्छी कुलिंग नहीं कर सकती है 

बारिस के दिनों  सोलर AC हर समय अच्छी कुलिंग नहीं कर सकती है 

रात के समय भी सोलर AC काम  नहीं कर सकती है .इसीलिए इसे दुकान और स्कूल जैसी जगह पर लगा सकते है 

सोलर AC की Maintenance थोड़ी महंगी होती है 

सोलर AC को इन्वर्टर से चलाने के लिए  आपको इन्वर्टर बैटरी की जरूरत पड़ेगी 

सोलर AC  लगाने के लिए आपको अपने रूम का साइज़ देखना होगा.अगर आप 1 टन का ac लेते है तो आपको लगभग 1 लाख रूपए देने होंगे 

1.5  टन का ac लेते है तो आपको लगभग 1.4  लाख रूपए देने होंगे 

सोलर AC के अपने फायदे और नुकसान है अगर यह आपके लिए फायदेमंद है तो आप भी लगवा सकते है