सोलर पैनल से चलने वाला कूलर जिन्दगी भर चलेगा फ्री

सोलर पैनल कि मदद से आप घर का हर उपकरण बड़े आराम से चला सकते है

लेकिन इसके लिए हमें इन्वर्टर बैटरी कि जरूरत पड़ती है ,

सोलर पैनल बैटरी चार्ज करता है और बैटरी से इन्वर्टर AC सप्लाई बना कर घर के उपकरण चलाता है

इस से सोलर पैनल से मिलने वाली उर्जा में काफी Loss हो जाता है

लेकिन अब मार्किट में ऐसे सोलर कूलर आ गए है जो सीधे सोलर पैनल से चल जायेंगे

इन  सोलर कूलर के लिए आपको इन्वर्टर बैटरी कि भी जरूरत नहीं, सिर्फ सोलर पैनल से आपका काम चल जायेगा

 सोलर कूलर दुकान और ऑफिस के लिए बिलकुल बढ़िया होते है क्यूंकि दुकान ऑफिस में हमें सिर्फ दिन में कूलर कि जरूरत होती है

लेकिन  सोलर कूलर थोड़े से महंगे मिलते है क्यूंकि मार्किट में कुछ ही कंपनी ये कूलर बनाती है

 सोलर कूलर की कीमत लगभग 5 हजार से लेकर 25 हजार तक हो सकती है