सोलर पैनल लगवाएं, सरकार 30% तक दे रही है सब्सिडी

रूफटॉप सोलर प्लांट सब्सिडी योजना समय समय पर हर राज्य की सरकार निकालती रहती है . जिसमे आपको सोलर सिस्टम पर 30 % तक छुट मिल जाती है

हर किसी को इस योजना में छुट नहीं मिलती है . इस योजना में  1.अपने घर पर  2.School  3.NGO  पर लगाने पर सब्सिडी मिलती है

 1kW  से  3kW   पर 40% सब्सिडी मिलेगी और 4kW   से 10kW   पर 20%  सब्सिडी मिलेगी

आवेदन प्रक्रिया

saralharyana.gov.in/ पर जाएँ

ये वेबसाइट हरयाणा के लिए दुसरे राज्य के लिए अलग अलग वेबसाइट है

यंहा पर अपना अकाउंट बनाये और Apply for Services” लिंक पर क्लिक करें और फिर “View All Available Services” लिंक पर क्लिक करें

Search” विकल्प में, Solar टाइप करें

GCRT Solar Power Plant पर क्लिक करें

आगे फॉर्म आएगा इसम अपनी सारी जानकारी भरके फॉर्म सबमिट करें .

 इस के आगे का Process Govt द्वारा किया जायेगा .इस योजना में अधिकतम सब्सिडी 20000 रुपये प्रति किलोवाट है

आवश्यक दस्तावेज

Identity Proof (both): PAN Card, Aadhaar Card

Address Proof: AADHAR CARD and any other document

Domestic sector: Registration Certificate, Proof of being institute/social organization

 ON Grid Solar System  के फायदे 

इस सिस्टम में आप बैटरी नहीं लगा सकते तो आपका बैटरी का काफी खर्चा बच जाता है

 ON Grid Solar System  के नुकसान

इस सिस्टम में बैटरी नहीं लगती इसलिए ग्रिड ना होने पर आपको बैकअप भी नहीं मिलता

 ON Grid Solar System  के नुकसान

इस सिस्टम दिन के समय जब ग्रिड होगी तभी काम करेगा अगर ग्रिड नहीं होगी तो सोलर पैनल से कोई पॉवर नहीं मिलती