ये है ये सोलर इन्वर्टर है जिसका मॉडल नंबर है . Luminous Solarverter PCU 10 kva
इस इन्वर्टर का उपयोग आप 10 kva के जनरेटर की जगह कर सकते है
इस इन्वर्टर पर आप 8 Kw तक का लोड चला सकते है. यानि की आप 1 ton के 3-4 AC और पंखे भी चला सकते है
इस इन्वर्टर पर 10 Kw तक के सोलर पैनल लगा सकते है जिस से आप को जिदंगी भर बिजली फ्री मिलेगी .
लेकिन सोलर पैनल लगाने के लिए आपको पहले पैसे लगाने पड़ते है और जनरेटर में आपको हर रोज तेल डालना पड़ता है उसकी Maintaince करनी पड़ती है
तो अगर आपको ऐसा सिस्टम चाहिए जो आपके हैवी लोड चला सके और किसी पारकर का कोई प्रदूषण भी न करे तो ये इन्वर्टर आपके लिए है
इसका उपयोग आप हॉस्पिटल , स्कूल या घर पर भी कर सकते है
अगर इसकी मदद से आप 10kw का सोलर सिस्टम तैयार करते है तो आपको हर रोज लगभग 45 Unit बिजली मिलेगी .
इसकी Voc 300V से 500V तक है इसकी मतलब आप 10 सोलर पैनल की सीरीज में लगा कर इसपर लगा सकते है
इस इन्वर्टर में आपको In-built TDR मिलता है जिस से की आप हैवी लोड को भी आराम से चला सकते है
इस इन्वर्टर में आपको – User friendly Informative LCD Display देखने को मिलती है
इस इन्वर्टर में आपको solar, battery और grid की priority की सेटिंग मिलती है
Price - Rs.1,50,000*
ऐसी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट और youtube चैनल देखे और और शेयर पर क्लिक करके शेयर करें