Solar Battery

4 Battery की जगह ये 1 बैटरी चलाएगी AC, Cooler, पंखे

4 Battery की जगह ये 1 बैटरी चलाएगी AC, Cooler, पंखे

मार्केट में लेड एसिड बैटरी की जगह धीरे-धीरे लिथियम बैटरी लेने लगी है.अब लिथियम बैटरी का उपयोग EV के साथ-साथ सोलर सिस्टम में भी होने लग गया है.लिथियम बैटरी उपयोग करने का सबसे बड़ा कारण इसके अंदर मिलने वाले फीचर होते हैं.क्योंकि लिथियम बैट्री मेंटेनेंस फ्री बैटरी होती है.

लिथियम बैटरी की लाइफ साधारण लेड एसिड बैटरी से कई गुना ज्यादा होती है. इसीलिए अब लिथियम बैटरी धीरे-धीरे ज्यादा उपयोग होने लग गई है.इसी के साथ मार्केट में अब कई लिथियम बैटरी बनाने वाली कंपनियां भी आ गई है.उन्हें में से एक कंपनी का नाम है LitpaX , जो की EV , स्ट्रीट लाइट के साथ-साथ सोलर सिस्टम के लिए भी लिथियम बैटरी बनती है.

Litpax lithium Battery Price in india

इस कंपनी में आपको कई अलग-अलग साइज और अलग-अलगउपकरण के लिए लिथियम बैटरी मिलने वाली है इसीलिए उन सभी लिथियम बैटरी की कीमत भी अलग-अलग हो जाती है.जितनी ज्यादा Capacity की लिथियम बैटरी लेंगे इसकी कीमत उतनी ज्यादा हो जाएगी.नीचे आपको उनकी कुछ अलग-अलग बैटरी की कीमत के बारे में बताया गया है.

60v 30ah lithium phosphate battery price in india

यह बैटरी E स्कूटी के लिए उपयोग की जाती है.इस बैटरी में आपको 1.8kWah की पावर मिलती है जिससे कि स्कूटी को 85+km का बैकअप मिलता है. अगर इस बैटरी की तुलना लेड एसिड बैटरी से की जाए तो यह 150Ah की 2 बैटरी के बराबर पावर देगी. दो लेड एसिड बैटरीआपको लगभग ₹30000 में मिलती है.और यह लिथियम बैटरी भी आपको लगभग ₹30000 में ही मिल जाएगी.

Litpax 48 V 24 Ah Lithium Battery price in india

इस बैटरी का उपयोग भी ज्यादातर इस स्कूटर में किया जाता है हालांकि अगर आप अपने सोलर सिस्टम के लिए भी इतनी ही कैपेसिटी की बैटरी चाहते हैं तो वह भी Litpax कंपनी में मिल जाएगी.इस बैटरी की खास बात यह है कि इसका वजन लगभग 10 किलो हैऔर इसकी कीमत लगभग ₹20000 है. अगर इस बैटरी की तुलना लेड एसिड बैटरी से करें तो यह 150Ah की बैटरी के बराबर पावर देगी और वजन में उसे 5 गुना हल्की है.

Litpax Lithium Solar Battery 12.8v 18ah battery price in india

यह बैटरीसोलर सिस्टम के लिए बनाई गई है.जहां आप 40Ah की लेड एसिड बैटरी का उपयोग करना चाहते हैं वहां पर इस लिथियम बैटरी का उपयोग कर सकते हैं.यह बैटरी आपको लेड एसिड बैटरी की कीमत में ही मिल जाती है लगभग ₹4000 में यह बैटरी मिल जाएगी.लेकिन इस बैटरी के फायदे लेड एसिड बैटरी से कहीं ज्यादा है. और वजन की बात करें तो लीड एसिड बैटरी में लगभग 15 किलो वजन होता है.और इस लिथियम बैटरी में लगभग 2 केजी वजन है तो इसे आप बड़ी आसानी से कहीं पर भी ले जा सकते हैं.

Litpax Lithium Solar Battery 51.2v 100ah battery price in india

इस बैटरी का उपयोगसोलर सिस्टम में किया जाता है और इस बैटरी की सबसे खास बात यह है कि यह चार लेड एसिड बैटरी के बराबर पावर देगी.चार लेड एसिड बैटरी आपको मार्केट में लगभग ₹60000 में मिल जाएगी.जिसे आप लगभग 5 से 6 साल बाद दोबारा बदलेंगे तो फिर से आपको ₹60000 लगनी पड़ेंगे.तो आपको 10 साल के लिए लेड एसिड बैटरी 120000 रुपए में पड़ेगी.

वहीं यह लेड एसिड बैटरी10 साल तक चल सकती है और यह आपको मार्केट में लगभग 90000 रुपए में मिल जाएगी.इसके अलावा यह बैटरी लेड एसिड के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित बैटरी है और इस बैटरी का वजन लगभग 50 किलो है.अगर आप चार लेड एसिड बैटरी लेंगे तो उनका वजन लगभग 250 किलो होगा और वह इस बैटरी के मुकाबले चार गुना ज्यादा जगह लेंगी.तो इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह बैटरी लेड एसिड के मुकाबले कितनी ज्यादा फायदेमंद है.

लिथियम बैटरी लगाने के फायदे

वैसे तो लीड एसिड की तुलना में लिथियम बैटरी के बहुत सारे फायदे होते हैं.इसके बारे में नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है.

  1. Long lifespan: लिथियम बैटरी मेंलगभग 3000 लाइफ साइकिल मिलते हैं. जिसके कारण इस बैटरी की लाइफ 10 साल से लेकर 20 साल तक हो जाती है यह निर्भर करेगा कि आप लिथियम बैटरी को कितना उपयोग करते हैं.
  2. Low self-discharge rate:दूसरी बैटरी के मुकाबले लिथियम बैटरी का self-discharge rate बहुत कम होता है जिससे कि अगर आप लिथियम बैटरी को चार्ज करके रख देंगे तो यह लंबे समय तक चार्ज ही रहेगी.
  3. High energy density: लिथियम बैटरी का सबसे बड़ा फायदा यही है कियह लेड एसिड बैटरी की तुलना में per unit weight or volume में ज्यादा बिजली स्टोर कर सकती है.यानी कि जहां आपको चार लेड एसिड बैटरी लगानी पड़ती है वहां आप एक लिथियम बैटरी लगाकर अपना काम चला सकते हैं.
  4. Low maintenance:लिथियम बैट्रीकी कोई भी मेंटेनेंस नहीं होती.वहीं लेड एसिड बैटरी में आपको बार-बार पानी डालने की आवश्यकता होती है.अगर समय पर पानी ना डाला जाए तो लीड एसिड बैटरी बहुत जल्दी खराब हो जाती है.तो यह सभी दिक्कत लिथियम बैटरी में आपको देखने को नहीं मिलेगी.
  5. Safety : लेड एसिड बैटरी चार्जिंग के समय काफी हानिकारक गैस छोड़ती है.जिसके कारण उसे आपकोकिसी अकेले और खुले कमरे में रखना पड़ता है.लेकिन लिथियम बैटरी में ऐसी कोई दिक्कत नहीं होती इसीलिए यह लेड एसिड से ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है.

आने वाले समय में लेड एसिड बैटरी आपको देखने को नहीं मिलेगी इसकी जगह लिथियम बैटरी का उपयोग किया जाएगा.तो अगर आप भी नया सोलर सिस्टम लगा रहे हैं तो वहां पर आप लिथियम बैटरी लगा सकते हैं. तो अब आपको पता चल गयाकी लिथियम बैटरी लगाने के कितने ज्यादा फायदे हैं और कौन सी लिथियम बैटरी आपके लिए ज्यादा सही रहेगी अगर इसके बारे में और कुछ भी सवाल हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

lithium phosphate battery vs lithium ion,lithium ion phosphate battery pack,smart lithium ion phosphate battery,lithium iron phosphate batteries,water proof lithium battery,lithium polymer battery,lithium phosphate battery pack,lithium phosphate battery charger

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या है PM Surya Ghar स्कीम? 1 करोड़ घरों को मिलेगी फ्री बिजली सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के Share Price प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है? जानें किसे मिलेगा इसका लाभ 6 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं 5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं