Solar Battery

Su kam Solar Battery Price List in india

Su kam Solar Battery Price List in india

Su kam Solar के पावर बैकअप उद्योग को सोलर बैटरी की अत्यधिक टिकाऊ रेंज की पेशकश के लिए बहुत सम्मानित किया जाता है। इन बैटरियों को देश की सबसे कठिन मौसम स्थितियों का भी सामना करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। Su kam ने अपनी सोलर बैटरी को किसी भी दूसरी सामान्य इन्वर्टर बैटरी की तुलना में अधिक बैकअप देने के लिए डिज़ाइन किया है। Su kam Solar बैटरी की Efficiency अपने Best level पर है।

Solar System द्वारा बनाई गई बिजली को इकट्ठी करने के लिए सोलर बैटरी की जरूरत होती है ताकि जब तक सोलर सिस्टम बिजली देता है आपकी बैटरी भी चार्ज हो जाए और आपके घर का सारा लोड भी चल जाए और जब सोलर सिस्टम बिजली देना बंद कर देता है तब आपके घर के लोड को यह बैटरी चला सके इसलिए सोलर बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है हमारे नॉर्मल इनवर्टर के ऊपर जो बैटरी होती है .

वह हमारी बिजली से चार्ज होती है और जब बिजली नहीं होती है तब हमें उस बैटरी का यूज करना होता है यानी कि उस पर हम अपने घर का लोड चलाते हैं लेकिन सोलर सिस्टम में ऐसा नहीं है सोलर सिस्टम दो प्रकार से बिजली बनाता है एक तो सोलर पैनल से और दूसरा जो हमारे घर में बिजली में सप्लाई आती है उससे तो सोलर पैनल जब तक बिजली देगा तब तक हमारा जो सोलर इन्वर्टर होता है वह हमारे घर में आने वाली बिजली को ऑफ रखेगा और सोलर पैनल से आने वाली बिजली को हमारे काम में लेता रहेगा.

जिससे हम लोग अपने घर के लोड चलाते हैं और हमारी बैटरी भी साथ ही चार्ज होगी और जब हमारे सोलर पैनल बिजली देना बंद कर देंगे और हमारे घर में में सप्लाई आई हुई होगी तब हमारे घर का लोड जो है वह मेन सप्लाई के ऊपर चलेगा और मान लीजिए हमारे घर में मेन सप्लाई भी नहीं है और सोलर सिस्टम से भी बिजली नहीं आ रही है तब हमारा सोलर इनवर्टर बैटरी से बिजली लेकर हमारे घर के लोड को चलाता है तो इस प्रकार से हमें बैटरी की जरूरत होती है और सोलर सिस्टम के अंदर बैटरी एक अंग है.

Su kam Solar भारत की एक जानी-मानी सोलर प्रोडक्ट की कंपनी है इस कंपनी के जितने भी प्रोडक्ट आते हैं वह सभी बढ़िया होते हैं और इनकी क्वालिटी में आपको कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी तो आज की इस वीडियो में हम Su kam Solar की कुछ बैटरीयों के बारे में बात करने वाले हैं कि इनके बैटरी की क्या-क्या स्पेसिफिकेशन है और उनके प्राइस क्या हो सकते हैं तो दोस्तों आप भी अपने घर के लिए इनवर्टर की बैटरी खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ऊपर से लेकर लास्ट तक जरूर पड़े जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि हमारे घर के लिए कौन सी बैटरी सही रहेगी और कितने Ah की बैटरी हमें लेनी चाहिए तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं.

S.No. Rating (Ah) Capacity Weight Approx (kg)
1. 20Ah C10 15
2. 75Ah C10 35
3. 100Ah C10 42
4. 120Ah C10 60
5. 150Ah C10 65
6. 200Ah C10 75

Su kam 20Ah Solar Battery

20Ah कि जो बैटरी होती है इसका इस्तेमाल हमारे घर के इनवर्टर पर हम नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह बहुत ही छोटे साइज की बैटरी होती है लेकिन इसका इस्तेमाल हम अपने घर के डीसी उपकरण को चलाने के लिए कर सकते हैं और आपको बता दूँ कि हमारे घर में जो डीसी उपकरण होते हैं जैसे कि डीसी लाइट, डीसी पंखे और जो हम मोबाइल चार्जर वगैरह का यूज करते हैं कोई सर्किट बोर्ड बिच में लगाकर उस तरह के यूज़ के लिए हम इस 20Ah की बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं इस 20Ah की बैटरी का वजन लगभग 15Kg के आसपास है.

यह C10 की कैपेसिटी के अंदर आती है और यदि बात करें दोस्तों इस बैटरी के प्राइस की तो इसका प्राइस कुछ 3,000 रूपये के आसपास हो सकता है यह कोई फिक्स प्राइस नहीं है तो दोस्तों यदि आप अपने घर के डीसी उपकरण चलाने के लिए कोई बैटरी ढूंढ रहे हैं तो आप इस बैटरी को खरीद सकते हैं इस बैटरी को आप सोलर पैनल से भी चार्ज कर सकते हैं बस बीच में आपको एक सोलर चार्ज कंट्रोलर लगाना होगा.

Su kam 75Ah Solar Battery

75Ah की बैटरी का इस्तेमाल ज्यादातर सड़कों के ऊपर जो लाइट लगी होती है सोलर वाली उनके अंदर किया जाता है और आजकल के समय में जो व्हीकल आते हैं इलेक्ट्रिक वाले उनमें भी इस बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि इलेक्ट्रिक स्कूटी हो गई इलेक्ट्रिक स्कूटर हो गया या फिर इलेक्ट्रिक साइकिल हो गई इस तरह के उपकरण में भी इस बैटरी का इस्तेमाल होता है यदि आपको अपने घर में कोई सोलर लाइट के लिए या फिर कोई डीसी हैवी उपकरण के लिए बैटरी की जरूरत है तो फिर आप 75Ah की इस सोलर बैटरी को खरीद सकते हैं.

यह भी दोस्तों C10 की कैपेसिटी के अंदर आती है इसका वेट लगभग 40 किलो के आसपास है और यह 12 वोल्ट की बैटरी है और इसके प्राइस के बारे में बात करें तो इसका प्राइस 6,000 रूपये के आसपास हो सकता है.

3. Su kam 100Ah Solar Battery

100Ah की बैटरी थोड़ी बड़ी बैटरी हो जाती है और इसका इस्तेमाल हम इनवर्टर के ऊपर भी कर सकते हैं मान लीजिए दोस्तों आपको अपने घर में ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं है और आप कुछ देर के लिए अपने घर के कुछ लोड को इनवर्टर के ऊपर चलाना चाहते हैं तो आप इस 100Ah वाली बैटरी को खरीद सकते हैं इस पर आप डबल बैटरी का इनवर्टर भी लगा सकते हैं और यदि सिंगल बैटरी का इनवर्टर है और उसके ऊपर आप इस बैटरी को लगाना चाहते हैं तो भी आप इस पर बड़ी आसानी से अपने उपकरणों को चला सकते हैं.

इस बैटरी का इस्तेमाल भी दोस्तों ज्यादातर जो हमारे हैवी व्हीकल आते हैं इलेक्ट्रिक वाले उनके अंदर किया जाता है जैसे थ्री व्हीलर आदि और जैसा कि मैंने बताया कम बैटरी बैकअप की जरूरत होती है वहां पर इन बैटरी का इस्तेमाल होता है और यह बैटरी भी C10 की कैपेसिटी में आती है और यह भी 12 वोल्ट की बैटरी है और इसके वेट के बारे में बात करें तो इसका वेट लगभग 56 kg के आसपास है इस बैटरी के प्राइस के बारे में बात करें तो इसका प्राइस कुछ 9,000 रूपये के करीब हो सकता है.

4. Su kam 150Ah Solar Battery

हमारे घरों में चाहे सिंगल बैटरी का इनवर्टर हो या फिर चाहे डबल बैटरी का इनवर्टर हो उस पर 150Ah की बैटरी का ही इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि दोस्तों यह सभी बैटरीयो के साइज का एक बीच का साइज है इसका ना ही तो प्राइस ज्यादा होता है और ना ही इसका बैटरी बैकअप कम होता है तो हमारे घर के काम को चलाने के लिए इस 150Ah की बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है और यह नहीं है कि 150Ah की बैटरी छोटी है इसका इस्तेमाल बड़े सोलर सिस्टम में भी किया जाता है और इसका बैटरी बैकअप जो है वह सही है हमारे घर के लिए तो जिसके पास कम पैसे होते हैं .

जिनके पास सिंगल बैटरी का इनवर्टर है या फिर डबल बैटरी का पुराना इनवर्टर है और उनके ऊपर जो सोलर बैटरी लगाना चाहते हैं तो वह आसानी से इस 150Ah की बैटरी का यूज कर सकते हैं इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी इसलिए दोस्तों 150Ah की बैटरी बहुत ज्यादा फेमस है आप किसी भी पुराने इनवर्टर के नीचे या फिर किसी दुकान में इनवर्टर पर देखोगे तो आपको यही बैटरी देखने को मिलेगी तो इस 150Ah  की बैटरी का वेट लगभग 65 किलो के आसपास है और यह भी 12 वोल्ट की बैटरी होती है और यह भी आपको C10 और C20 की कैपेसिटी में देखने को मिल सकती है यदि बात करें इस बैटरी के प्राइस की तो इसका प्राइस कुछ 12,000 रूपये के आस पास होता है.

5. Su kam 200Ah Solar Battery

जहां पर बैटरी बैकअप की ज्यादा जरूरत होती है वहां पर ज्यादा Ah वाली बैटरी ले जाती है जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि हमारे घर के लिए 150Ah की बैटरी सही होती है इससे हमारा काम सही से चल जाता है लेकिन कई घरों में बैटरी बैकअप की ज्यादा जरूरत होती है या फिर जिसने अपने घर में मेन सप्लाई ऑफ करवाई हुई है और सारा लोड सोलर सिस्टम के ऊपर चला रहे हैं उनके लिए बैटरी बैकअप की ज्यादा जरूरत होती है तो वहां पर ज्यादा Ah वाली बैटरी लगती है.

यदि बात करें 200Ah वाली सोलर बैटरी के बारे में तो यह भी 12 वोल्ट की बैटरी होती है और इसका वजन लगभग 75 किलो के आसपास होता है और इसके प्राइस के बारे में बात करें तो इसका प्राइस कुछ 15,000 रूपये के आसपास हो सकता है और यह भी आपको C10 और C20 की रेटिंग में देखने को मिल जाती है तो अब यह बात आपके ऊपर डिपेंड करती है कि आपको कितने ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है और आप का प्राइस कितना है उस हिसाब से आपको बैटरी खरीदनी होगी

यहां पर हमने आपको सुकम कंपनी की बैटरी के बारे में जानकारी दी है तो यदि आप सुकम कंपनी की बैटरी खरीदना चाहते हैं तो आप अपनी बैटरी बैकअप की जरूरत के हिसाब से इनमें से बैटरी खरीद सकते हैं यहां पर हमने आपको सभी बैटरीयों की जानकारी दे दी है तो यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या है PM Surya Ghar स्कीम? 1 करोड़ घरों को मिलेगी फ्री बिजली सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के Share Price प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है? जानें किसे मिलेगा इसका लाभ 6 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं 5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं