4 Battery की जगह ये 1 बैटरी चलाएगी घर का सारा लोड
समय के साथ-साथ मार्केट में आपको अलग-अलग प्रकार के सोलर प्रोडक्ट देखने को मिल रहे हैं. पहले के समय में आपको नॉर्मल सोलर प्रोडक्ट देखने को मिलते थे लेकिन आजकल मार्केट में काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के सोलर प्रोडक्ट आने लगे हैं.
जिनसे आपको काफी बढ़िया और अच्छा पावर जेनरेशन मिलता है. और उनकी लाइफ भी काफी लंबी होती है. इसके अलावा आपको बैटरी के अंदर भी काफी सारे नए-नए इनोवेशन देखने को मिलाने लगे हैं. पहले के समय में लेड एसिड बैटरी होती थी.
जिनमें आपको बार-बार पानी डालना पड़ता था और लेड एसिड बैटरी की लाइफ इतनी ज्यादा लंबी नहीं होती है. इसलिए अब मार्केट में आपको लिथियम बैटरी देखने को मिल रही है. जिनको आप सोलर सिस्टम के ऊपर लगा सकते हैं. और यह एक बैटरी 4 लेड एसिड बैटरी के मुकाबले में पावर देता है.
इसके ऊपर आप एक समय में हेवी लोड को आसानी से चला सकते हैं. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको चार बैटरी की जगह पर एक बैटरी को उसे करके AC, Cooler, पंखे जैसी चीजों को चलाने के बारे में विस्तार से बताएंगे.
Lithium Battery
आज के समय में आपको काफी सारी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी और स्कूटी जैसी चीज देखने को मिलती है. इन सभी इलेक्ट्रिकल व्हीकल मैं आपको लिथियम बैटरी ही देखने को मिलती है. क्योंकि लिथियम बैट्री छोटी होने के बावजूद भी काफी पावरफुल होती है.
उनके ऊपर आप आसानी से हेवी लोड को चला सकते हैं. और यह बैटरी नॉर्मल लेड एसिड बैटरी के मुकाबले में ज्यादा पावर बैकअप भी देती है. इसकी लाइफ साइकिल भी नॉर्मल बैटरी से काफी ज्यादा होती है.
इसलिए आज के समय में अब मार्केट में आपको अलग-अलग कंपनियों की लेड एसिड बैटरी भी देखने को मिल रही है. जिनको आप अपने घरों में सोलर सिस्टम के ऊपर लगा सकते हैं.
हालांकि यह बैटरी लेड एसिड बैटरी के मुकाबले में थोड़ी महंगी होती है. लेकिन इनका एक बार लगाने के बाद में आपको 10 से 15 साल देखने की जरूरत नहीं होती और इनको आप एक दूसरी जगह पर भी आसानी से ले जा सकते हैं. क्योंकि यह बैटरी काफी लाइट वेट होती है.
UTL Lithium Battery Price In India
मार्केट में आपको अलग-अलग कंपनियों की लिथियम बैटरी देखने को मिल जाएगी UTL कंपनी भी टेक्नोलॉजी की लिथियम बैटरी बनती है.
अगर आप एक बढ़िया और अच्छी लिथियम बैटरी लेना चाहते हैं. तो UTL कंपनी की लिथियम बैटरी अलग-अलग साइज में आती है. जितनी भी बड़ी कैपेसिटी की बैटरी लेंगे उतनी ही ज्यादा कीमत देनी पड़ती है. नीचे हम आपको कुछ अलग-अलग साइज की लिथियम बैटरी के बारे में बता रहे हैं.
60v 30ah Lithium Phosphate Battery Price In India
अगर आपके पास इलेक्ट्रिकल स्कूटी है. और आप उसके लिए कोई बढ़िया बैटरी लेना चाहते हैं. तो आप 60v 30ah Lithium Phosphate बैटरी को ले सकते हैं. यह बैटरी ज्यादातर इलेक्ट्रिकल स्कूटी में इस्तेमाल की जाती है. अगर आप इस बैटरी को लगाते हैं. तो इस बैटरी में आपको 1.8kWah की पावर मिलती है.
जिससे आपकी स्कूटी लगभग 85+Km तक का पावर बैकअप दे देती है. अगर इस बैटरी का मुकाबला लेड एसिड के साथ किया जाए तो यह 150Ah वाली दो लेड एसिड बैटरी के मुकाबले में पावर बैकअप देती है. दो लेड एसिड बैटरी आपको लगभग ₹30000 के आसपास में मिलती है.
यह लिथियम बैटरी भी आपको ₹30000 में मिल जाती है. लेकिन इस बैटरी को लगाने का फायदा यह होता है. कि यह बिल्कुल मेंटेनेंस फ्री होती है. और इस मैं आपको पानी वगैरह भी नहीं डालना पड़ता.
UTL 48 V 24 Ah Lithium Battery Price In India
वैसे तो यह बैटरी भी ज्यादातर इलेक्ट्रिकल स्कूटर में ही इस्तेमाल की जाती है. लेकिन अगर आप इस बैटरी को अपने सोलर सिस्टम के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो इतने ही कैपेसिटी की बैटरी आपको सोलर सिस्टम के लिए भी मिल जाएगी यह बैटरी देखने में काफी छोटी और लाइट वेट होती है.
क्योंकि इस बैटरी का वजन लगभग 10 किलो के आसपास ही है. और यह बैटरी आपको लगभग ₹20000 में मिल जाती है. जो की आपको 150 आ वाली लेड एसिड बैटरी के मुकाबले में पावर देता है.
यह उससे 5 गुना ज्यादा हल्की होती है. जिससे आप इसको एक जगह से दूसरी जगह पर बिलकुल आसानी से ले जा सकते हैं.
UTL Lithium Solar Battery 12.8v 18ah Battery Price In India
अगर आप अपने सोलर सिस्टम के लिए छोटे साइज की लिथियम बैटरी को खरीदना चाहते हैं. तो आप इस बैटरी को खरीद सकते हैं. इस बैटरी को आप लेड एसिड वाली 40Ah की बैटरी की जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं. 40Ah की लेड एसिड बैटरी का वजन लगभग 15 किलो के आस-पास होता है. तो इस बैटरी का वजन लगभग 2 किलो के आस-पास ही है. अगर आप इस बैटरी को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग ₹4000 में मिल जाती है
UTL Lithium Solar Battery 51.2v 100ah Battery Price In India
अगर आप एक बड़े साइज की लिथियम बैटरी को खरीदना चाहते हैं. तो आप इस बैटरी को खरीद सकते हैं. इस बैटरी को सोलर सिस्टम के लिए बनाया गया है. चार लेड एसिड बैटरी आपको लगभग ₹60000 में मिलती है. जबकि इनकी लाइफ साइकिल सिर्फ 5 से 6 साल ही होती है.
5-6 साल के बाद इनको आपको दोबारा से बदलना पड़ता है. और फिर से ही आपको 60 से 70 हज़ार दोबारा लगाने पड़ते हैं. जब की एक लिथियम बैटरी आपको इतना ही पावर बैकअप देती है. और इसके ऊपर आप एक साथ इससे ज्यादा लोड को भी चला सकते हैं. और एक लिथियम बैटरी आपको लगभग 90000 में मिलती है.
जो कि लगभग 10 से 15 साल तक बिलकुल आसानी से चलती है. क्योंकि लिथियम बैटरी का लाइफ साइकिल काफी ज्यादा होता है. लिथियम बैटरी आपके लिए सस्ती भी पड़ती है. और यह आपको पावर बैकअप भी काफी अच्छा देती है. जबकि एक लिथियम बैटरी का वजन लगभग 50 किलो के आसपास होता है.
यह बिल्कुल कम जगह में ही एडजस्ट हो जाती है. और इसके बजाय अगर आप लेड एसिड बैटरी को खरीदते हैं. तो 4 लेड एसिड बैटरी लगभग 200 किलो से ऊपर के वजन के साथ आएगी और इनको लगाने के लिए आपको ज्यादा जगह की भी आवश्यकता पड़ती है.
लिथियम बैटरी लगाने के फायदे
जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया अगर आप लिथियम बैटरी को लगाते हैं. तो लिथियम बैटरी आपको लेड एसिड बैटरी के मुकाबले में काफी फायदे देती है. जो की निम्नलिखित है
Long Lifespan – लेड एसिड बैटरी के मुकाबले में लिथियम बैटरी के अंदर आपको ज्यादा लाइफ साइकिल में मिलते हैं. क्योंकि एक लिथियम बैटरी में आपको लगभग 3000 लाइफ साइकिल मिल जाते हैं. जिसके कारण यह बैटरी लगभग 10 से 20 साल तक आसानी से पर बैकअप देती रहती है. लेकिन यह पावर बैकअप आपके ऊपर डिपेंड करता है. कि आप बैटरी के कितने लाइफ साइकिल को हर रोज यूज़ करते हैं
Low Self-Discharge Rate – दूसरी नॉर्मल बैटरी के मुकाबले में लिथियम बैटरी का सेल्फ डिस्चार्ज रेट भी बहुत कम होता है. मान लीजिए आप लेड एसिड बैटरी को एक बार चार्ज करके रख देते हैं. तो यह अपने आप कुछ समय बाद डिस्चार्ज होने लगती है. जबकि लिथियम बैटरी के साथ ऐसा नहीं होता ही है. लंबे समय तक चार्ज रहती है
High Energy Density – लिथियम बैटरी को लगाने का सबसे बड़ा फायदा आपको यह मिलता है. कि यह बैटरी लेड एसिड बैटरी के मुकाबले में Per Unit Weight Or Volume में ज्यादा बिजली को स्टोर कर सकती है. यानी जिस जगह पर आपको चार लेड एसिड बैटरी को लगाना पड़ता है. वहां पर आप एक लिथियम बैटरी को लगाकर अपने काम को चला सकते हैं
Low Maintenance – अगर आप लिथियम बैटरी को लगा लेते हैं. तो इस बैटरी को लगाने के बाद आपको किसी भी तरह की टेंशन नहीं होती क्योंकि यह बैटरी बिल्कुल मेंटेनेंस फ्री होती है. और इसमें आपको अपनी भी नहीं डालना पड़ता
Lightweight -लिथियम बैटरी लेड एसिड बैटरी के मुकाबले में काफी हल्की और छोटी होती है. जिससे आप इसको एक दूसरी जगह पर बिलकुल आसानी से ले जा सकते हैं
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई लेड एसिड बैटरी के बारे में है. जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें.