अमरों बैटरी प्राइस लिस्ट Amaron Battery Price List
बैटरी के मामले में Amaron कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में गिनी जाती है. जहां पर भी बैटरी का उपयोग किया जाता है वहां पर अमरोन की बैटरी आपको जरूर देखने को मिलेगी जैसे कि गाड़ियां, इनवर्टर बैटरी, सोलर बैटरी इत्यादि. Amaron कंपनी में आपको हर एक यातायात के साधन की बैटरी देखने को मिलेगी और इनकी बैटरी की क्वालिटी बहुत ही बढ़िया होने के कारण आज यह कंपनी इतनी बड़ी बन पाई है.
अगर आप भी मोटरसाइकिल गाड़ी इत्यादि का उपयोग करते हैं तो आपने कभी ना कभी Amaron की बैटरी का उपयोग किया होगा. और आपको इसकी क्वालिटी का पता चला होगा. अगर आपको अभी तक Amaron की बैटरी इस्तेमाल करने का मौका नहीं मिला है और आप सोच रहे हैं.
अपने किसी भी साधन के लिए या अपने घर में लगे इनवर्टर के लिए Amaron कंपनी की बैटरी खरीदना तो नीचे आपको इस कंपनी की काफी बैटरी ओं की प्राइस बताई गई है.
Amaron सोलर इन्वर्टर ट्यूबलर बैटरी, 150AH
यह C10 150Ah ट्यूबलर बैटरी है जिसका उपयोग सोलर पैनल के साथ में किया जाना चाहिए. और इस बैटरी की वारंटी – 60 महीने है यानी कि आपको 5 साल तक की वारंटी मिलती है.
इस बैटरी को अगर आप जल्दी चार्ज करना चाहते हैं तो इसे आप हाई करंट से चार्ज कर कर काफी जल्दी चार्ज कर सकती है और यह हाई परफॉर्मेंस देने वाली बैटरी है. और यह लो मेंटेनेंस लेड एसिड बैटरी है. जिसकी मेंटेनेंस आपको बहुत कम करनी पड़ेगी.
इस बैटरी को हमेशा सोलर पैनल के साथ ही उपयोग करना चाहिए अगर आप इसे नॉर्मल इनवर्टर के साथ उपयोग करेंगे तो इसे जितना चार्जिंग करंट चाहिए उतना चार्जिंग करंट नहीं मिलेगा और आपकी बैटरी अच्छे से चार्ज नहीं हो पाएगी तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सोलर बैटरी को सोलर पैनल से चार्ज करें और जितना उसके लिए करंट बताया गया है उतने करंट से उसे चार्ज करें.
Price : Rs. 16,500
Amaron Inverter 150Ah Tall Tubular Battery
इस बैटरी में High Heat Tolerance Capacity होने के कारण यह भारतीय वातावरण के अनुसार बिल्कुल सही बैटरी है. यह बैटरी आपको Factory Charged मिलेगी. और यह बैटरी बहुत आसानी से चार्ज हो जाती है और काफी जल्दी चार्ज हो जाती है. और इस बैटरी कि कम से कम देखभाल करने की जरूरत है और आप को कम से कम इसके अंदर पानी डालना पड़ेगा.
इस बैटरी का उपयोग आप सिर्फ नॉर्मल इनवर्टर के साथ ही करें. सोलर पैनल के साथ सिर्फ आपको सोलर बैटरी का उपयोग करना चाहिए क्योंकि नॉर्मल बैटरी को जब सोलर पैनल से चार्ज करते हैं तो वह काफी जल्दी खराब हो जाती है इसीलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कभी भी नॉर्मल बैटरी के ऊपर सोलर पैनल का उपयोग ना करें.
Price: Rs.12,400
Amaron 135AH Short Tubular Battery
जिसको भी कम बैकअप की आवश्यकता होती है उसके लिए यह बैटरी सही रहेगी क्योंकि यह आपको सिर्फ 10 हजार रुपए में मिल जाती है जो कि 135 Ah क्षमता के साथ आती है . इस बैटरी पर आपको 2 साल की वारंटी मिलती है और 3 साल की Pro RATA वारंटी मिलती है. और यह घर और ऑफिस के लिए बिल्कुल सूटेबल बैटरी है.
Price : Rs.9,900
AMARON 200 AH Battery
अमरों बैटरी प्राइस लिस्ट Inverter – इस बैटरी का मॉडल नंबर Model Number AAM-CR-AR200TT54 है और यह Tall Tubular Battery है जिस पर आप को 3 साल की वारंटी मिलती है और 3 साल की Pro-rata वारंटी मिलती है. यह बैटरी 200 Ah क्षमता के साथ आती है तो इसका उपयोग आप ज्यादा बैकअप लेने के लिए कर सकते हैं.
Price : Rs. 14,000
Amaron Quanta 7AH and 12V SMF Battery
इस बैटरी का उपयोग आप कंप्यूटर UPS में कर सकते हैं अगर आपने कभी कंप्यूटर यूपीएस देखा है तो उसके अंदर 7AH और 12V की SMF Battery का ही उपयोग किया जाता है. तो अगर आपके यूपीएस की बैटरी कभी भी खराब हो जाती है तो आप इस बैटरी को अपने यूपीएस वाली बैटरी से बदल सकते हैं. यह बैटरी आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस देगी.
Price : Rs.1,220
Amaron Pro Bike Rider Beta 4 Ah Battery
जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया था कि amaron कंपनी हर यातायात के साधन की बैटरी बनाती है तो यह बैटरी बाइक में इस्तेमाल की जाती है यह Battery VRLA Type की बैटरी है. इस Battery की Capacity 4 Ah है और इस बैटरी की Voltage Output 12.5 V है.
Price : Rs.1,299
Amaron 35 Ah Battery for Car
अमरों बैटरी प्राइस लिस्ट for Car – इस बैटरी का उपयोग कार में किया जाता है और इस बैटरी की क्षमता 35Ah है जिसके कारण इस बैटरी का साइज बाइक की बैटरी से थोड़ा सा ज्यादा है. और यह बैटरी भी VRLA टाइप की है जिस पर आपको 2 साल की वारंटी और 2 साल की Pro-Rata वारंटी मिलती है.
Price : Rs.5,699
Amaron 9 Ah Battery for Bike
अमरों बैटरी प्राइस लिस्ट Bike – यह बैटरी 9 Ah क्षमता के साथ में आती है. मार्केट में ऐसे काफी बड़े बाइक है जिसको ज्यादा बड़ी बैटरी की आवश्यकता होती है तो उन बड़े बाइक के लिए इस 9 Ah की बैटरी का उपयोग किया जाता है. यह VRLA टाइप की बैटरी है और इसकी आउटपुट वोल्टेज 12 v है. इस बैटरी पर आपको 1 साल की वारंटी मिलती है और 1 साल की Pro rata वारंटी मिलती है.
Price : Rs.2,599
Amaron 5Ah Battery for Bike
अमरों बैटरी प्राइस लिस्ट for activa – यह बैटरी 5 Ah क्षमता के साथ में आती है. मार्केट में ऐसे काफी SCooty है जिसको बड़ी बैटरी की आवश्यकता होती है तो उन Scooty के लिए इस 5 Ah की बैटरी का उपयोग किया जाता है. यह VRLA टाइप की बैटरी है और इसकी आउटपुट वोल्टेज 12 v है. इस बैटरी पर आपको 1 साल की वारंटी मिलती है और 1 साल की Pro rata वारंटी मिलती है.
Price : Rs.2,999
AMARON Quanta SMF Battery 26AH/12V
इससे पहले हमने ऊपर 7 Ah की बैटरी के बारे में बताया था जो कि कंप्यूटर UPS में उपयोग की जाती है उसी प्रकार जिसे कंप्यूटर यूपीएस से ज्यादा बैकअप लेना होता है वह इस 26 Ah की बैटरी का उपयोग कर सकता है इसके अलावा बैटरी का उपयोग Solar, Power Packs, Laboratory Equipment, Spray machine इत्यादि में किया जाता है इस बैटरी पर आपको 2 साल की वारंटी मिलती है.
Price : Rs. 2,899
यहां पर हमने आपको अमरोन कंपनी की अलग-अलग जगह इस्तेमाल होने वाली बैटरी ओ के बारे में बताया है हालांकि इन से भी और कई अलग बैटरी या मार्केट में आपको देखने को मिलेंगी अलग-अलग आकार में देखने को मिलेंगे और अलग-अलग कीमत के साथ देखने को मिलेंगी.
FAQ
Q1. कौन सी अमरोन इन्वर्टर बैटरी सबसे अच्छी है?
Answer. अमरोन C20 Rating कि इन्वर्टर बैटरी सबसे अच्छी है?
Q2. Amaron बैटरी कितने साल की वारंटी?
Answer. Amaron बैटरी की वारंटी लगभग 3 साल से लेकर 5 साल तक कि होती है .
Q3. अमरोन किस प्रकार की बैटरी है?
Answer. अमरोन में हर प्रकार की बैटरी है. आप इलेक्ट्रिक व्हीकल से लेकर होम यूपीएस तक कि बैटरी ले सकते है.
सभी बैटरी ओं की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है यह कीमत ऑनलाइन इंटरनेट के अनुसार यहां पर दी गई है अगर आप लोकल मार्केट से इन बैटरी ओं को खरीदेंगे तो आपको यह इस प्राइस से काफी कम कीमत में मिल जाएगी. अमरों बैटरी प्राइस लिस्ट for Car अमरों बैटरी प्राइस लिस्ट tractor अमरों बैटरी प्राइस लिस्ट 200Ah अमरों बैटरी प्राइस लिस्ट 150 Ah अमरों बैटरी प्राइस लिस्ट Bike अमरों बैटरी प्राइस लिस्ट 100ah अमरों बैटरी प्राइस लिस्ट Inverter अमरों बैटरी प्राइस लिस्ट for activa