Luminous 1 किलोवाट सोलर पैनल लगाने का खर्चा
1 किलो वॉट के सोलर पैनल वैसे तो लगभग हर घर में लगाई जा सकते हैं क्योंकि 1 किलो वॉट के सोलर पैनल 1 दिन में लगभग 5 unit बिजली बना सकते हैं.1 किलो वॉट के सोलर पैनल आप अपने घर पर कई अलग-अलग तरीकों से लगा सकते हैं.आप सोलर इनवर्टर के साथ में 1 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं या अपने पुराने इनवर्टर बैटरी पर 1 किलो वाट की सोलर पैनल लगानी है तो आप सोलर चार्ज कंट्रोलर का उपयोग करके 1 किलो वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं.
Luminous कंपनी में आपको फिलहाल 2 तरह के सोलर पैनल देखने को मिलते हैं polycrystalline और mono Perc half cut, इन दोनों सोलर पैनल में से आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल ले सकते हैं.
Luminous 1Kw Polycrystalline Solar Panel Price
Polycrystalline टेक्नोलॉजी काफी पुरानी हो चुकी है और इस टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल आपको काफी सस्ते मिल जाते हैं. पॉलीक्रिस्टलाइन मैं आपको 25 -30 प्रति वोट के हिसाब से सोलर पैनल मिल जाते हैं.जिससे कि आप लुमिनेंस कंपनी के 1 किलोवाट के सोलर पैनल 25000 रुपए से लेकर ₹30000 तक में खरीद सकते हैं.
अगर आप 200w के पांच पैनल खरीदेंगे तो वह आपको थोड़े महंगे मिलेंगे इसीलिए शायद वह आपको ₹30000 में मिले.लेकिन अगर आप 330w के तीन सोलर पैनल खरीदेंगे तो वह आपको लगभग ₹25 प्रति watt तक में मिल सकते हैं.
क्योंकि जितना छोटा सोलर पैनल आप लेते हैं वह पाली क्रिस्टल लाइन टेक्नोलॉजी में उतना ही महंगा पड़ता है प्रति वाट के हिसाब से,और जितना बड़ा सोलर पैनल लेते हैं वह आपको उतना ही सस्ता पड़ता पड़ती वाट के हिसाब से.
Luminous 1Kw mono Perc half cut Solar Panel Price
Mono Perc half cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल थोड़े से महंगे मिलते हैं क्योंकि यह सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है और कम धूप होने पर भी यह काफी अच्छी बिजली बन सकते हैं.
लेकिन mono Perc half cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाने के आपको और भी कई फायदे मिलते हैं.आप कम जगह में काफी बड़ा सोलर सिस्टम बना सकते हैं क्योंकि mono Perc half cut टेक्नोलॉजी में आपको 550w तक के सोलर पैनल मिल जाते हैं.
यह सोलर पैनल आपको ₹30 प्रति वाट से लेकर ₹35 प्रति वाट के हिसाब से मिल जाते हैं.इनकी कीमत भी इनके साइज के अनुसार काम ज्यादा होती रहती है . अभी Amazon पर यह सोलर पैनल आपको लगभग 35 हजार रुपए में मिल रहे हैं जो कि लगभग ₹32 रुपए प्रति वोट के हिसाब से पड़ेंगे.
ऑनलाइन आपको ज्यादातर सोलर पैनल महंगे मिलते हैं. लेकिन ऑनलाइन सेल चल रही है इसीलिए यह सोलर पैनल अभी आपको सस्ते मिल सकते हैं.
Luminous 1 किलोवाट सोलर पैनल लगाने का खर्चा
ऊपर बताई गई कीमत सिर्फ सोलर पैनल की है अगर आप इसे अपने पुराने इनवर्टर बैटरी पर लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर की आवश्यकता पड़ेगी.सबसे सस्ता सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको Smarten कंपनी में मिल जाएगा. जिससे कि आप एक बैटरी पर भी 1 किलो वॉट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं.
Smarten Savier Smarten Savior 12/24V 50A
यह सोलर चार्ज कंट्रोलरएक बैटरी पर 1 किलो वाट के सोलर पैनल सपोर्ट करता है और दो बैटरी के इनवर्टर पर 1.5Kw के सोलर पैनल सपोर्ट करता है.मार्केट में यह आपको लगभग ₹4000 में मिल जाएगा.
अगर आप इसका उपयोग एक बैटरी पर करना चाहते हैं तो आपको 200w/12V के सोलर पैनल का उपयोग करना पड़ेगा.अगर आप इसका उपयोग दो बैटरी वाले इनवर्टर पर करना चाहते हैं तो 330w के सोलर पैनल का उपयोग करना पड़ेगा.
Total खर्चा
सोलर पैनल को लगाने के लिए सोलर चार्ज कंट्रोलर के अलावा आपको स्टैंड और वायर की आवश्यकता होगी.जिसका खर्चा लगभग ₹5000 आ जाएगा.हालांकि अगर आप ज्यादा लंबी वायर का उपयोग करते हैं और छोटा सोलर पैनल का उपयोग करते हैं तो आपको ज्यादा स्टैंड लगाने पड़ते हैं जिससे कि आपका खर्चा फिर लगभग ₹10000 तक भी आ सकता है.
-
- Solar Charge Controller – Rs.4,000
- 1kw Poly Solar Panel – Rs.30,000
- Extra -Rs.5,000
- Total – Rs.39,000
तो आप देख सकते हैं कि पुरानी इनवर्टर बैटरी पर लुमिनेंस कंपनी के 1 किलो वाट के सोलर पैनल लगाने का खर्चा लगभग ₹40000 आएगा.
Luminous 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत
आप लुमिनस कंपनी का कंपलीट 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लेना चाहते हैं तो उसमें आप Luminous NXG PRO 1kva का इनवर्टर ले सकते हैं. जिस पर आप 1 किलो वॉट के सोलर पैनल लगा सकते हैं.
सिर्फ एक ही बैटरी आपको उसे पर लगानी पड़ती है.यह इनवर्टर आपकोलगभग ₹12000 में मिल जाएगा.एक सोलर बैटरी आपको लगभग ₹15000 में मिल जाएगीइसके अलावा आपका stand, वायरिंग और सोलर पैनल का खर्चा वही आएगा जो ऊपर बताया गया है.
Inverter MPPT – Rs.12000
150Ah Solar Battery – Rs.15000
1 Kw Mono Perc Solar Panel – Rs.35000
Extra -Rs.10,000
Total – Rs.72,000
[Shipping and installation costs will be additional]
तो अब आप देख सकते हैं कि लुमिनेंस कंपनी का 1 किलो वाट का नया सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग 70000 रुपए आ जाएगा.अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.