Luminous 6 किलोवाट सोलर पैनल लगाने का खर्चा

Luminous 6 किलोवाट सोलर पैनल लगाने का खर्चा

वैसे तो ज्यादातर घरों मेंआपको 5 किलो वॉट या 7 किलो वॉट तक के सोलर panel देखने को मिलते हैं लेकिन अगर आप प्रतिदिन सिर्फ 10 Unit बिजली खपत करते हैं तो आपके लिए 6 किलोवाट की सोलर पैनल काफी होंगे. 6 किलो वॉट के सोलर पैनल 1 दिन में 30 यूनिट बिजली बन सकते हैं.

लुमिनेंस कंपनी में आपको ऐसा कोई भी सोलर इनवर्टर देखने को नहीं मिलेगा जो कि सिर्फ 6 किलो वॉट के सोलर पैनल को सपोर्ट करें.इसके लिए आपको 7.5kva के इनवर्टर का चुनाव करना पड़ेगा तभी आप उसके ऊपर 6 किलो वॉट तक के सोलर पैनल लगा पाएंगे.हालांकि 7.5kva के सोलर इनवर्टर पर 7.5kw आप तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं.

Luminous 6Kw Polycrystalline Solar Panel Price

अगर आपका बजट कम है और आप कम पैसों में ही अपना 6 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगाने की सोच रहे हैं तो Polycrystalline टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल आपके लिए सही रहेंगे.हालांकि Polycrystalline टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल को लगाने के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता पड़ती है और यह बारिश के दिनों में और सर्दियों के समय बिजली कम बना पाते हैं.

इसीलिए आपको यह सोलर पैनल थोड़े सस्ते देखने को मिलेंगे. 6 किलो वॉट के Polycrystalline सोलर पैनल आपकोलगभग 1.80 lakh रुपए में मिल जाएंगे.

Luminous 6Kw Mono Perc Half Cut Solar Panel Price

काफी लोगों के पास जगह की काफी कमी होती है.इसीलिए वह चाहते हैं कि उनका बड़े से बड़ा सोलर सिस्टम कम से कम जगह में लग जाए.इसके लिए Mono Perc Half Cut Solar Panel सबसे बढ़िया रहेंगे.मार्केट में आपको लुमिनेंस कंपनी के 500w तक के सोलर पैनल भी मिल जाएंगे.जिससे कि आप सिर्फ 12 सोलर पैनल लगाकर ही अपना 6 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.

Mono Perc Half Cut Solar Panel काम धूप और सर्दियों के समय भी काफी अच्छी बिजली बन सकते हैं क्योंकि इन सोलर पैनल की एफिशिएंसी Polycrystalline सोलर पैनल से काफी ज्यादा होती है.इसीलिए यह आपके थोड़े महंगे मिलते हैं. 6 किलो वॉट के Mono Perc Half Cut Solar Panel आपको 2 lakh लगभग रुपए में मिल जाएंगे.

Solar Charge Controller / Solar PCU

ऊपर आपको सिर्फ सोलर पैनल का खर्चा बताया गया है.अगर आपको अपने पुराने इनवर्टर बैटरी पर 6 किलो वाट के सोलर पैनल लगाने हैं तो आपके पास में काम से कम आठ बैटरी का इनवर्टर होना चाहिए.जिसके ऊपर आप सोलर चार्ज कंट्रोलर लगाकर 6 किलो वॉट तक की सोलर पैनल लगा पाएंगे.

Ashapower HELIOS-60 Solar MPPT Charge Controller

वैसे तो मार्केट में आपको कईअलग-अलग कंपनी के सोलर चार्ज कंट्रोलर मिल जाते हैं लेकिन Ashapower कंपनी का HELIOS-60 सोलर चार्ज कंट्रोलर 6 किलो वॉट के सोलर सिस्टम के लिए सबसे बेस्ट रहेगा.क्योंकि यह MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर चार्ज कंट्रोलर है.और इस सोलर चार्ज कंट्रोलर को चार बैटरी से लेकर 8 बैटरी वाले इनवर्टर पर उसे कर सकते हैं.

1 बैटरी वाले पर आप सिर्फ 4.2 किलो वॉट की सोलर पैनल लगा सकते हैं. इसी प्रकार पांच बैटरी वाले पर आप 4700w तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं.6 बैटरी वाले पर 5.2kw आप के सोलर पैनल लगा सकते हैं और आठ बैटरी वाले के ऊपर आप 6.5 kw तक के 16 कारण लगा सकते हैं.यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको लगभग 20,000 रुपए में ऑनलाइन मिल जाएगा.

[su_service title=”Total Cost” size=”10″]
48V : Voc- 210V/ Watts- 4250Wp
60V : Voc- 220V/ Watts- 4750Wp
72V : Voc- 250V/ Watts- 5250Wp
96V : Voc- 270V/ Watts- 6500Wp [/su_service]

अन्य खर्चा

सोलर पैनल और सोलर चार्ज कंट्रोलर के अलावा भी आपको Stand & Wire की जरूरत पड़ेगी. जिसका खर्चा आपका लगभग ₹30000 के करीब आ जाएगा.अगर आप अर्थिंग और लाइटनिंग अरेस्टर जैसी डिवाइस का उपयोग करना चाहते हैं तो वैसे ही आपका खर्चा और भी अधिक हो जाएगा.

Total Cost

तो अब आपको पता चल गया कि सोलर पैनलका खर्चा कितना आएगा और उसके साथ में आपको क्या-क्या लगाना पड़ेगा और उन सभीका खर्चा क्या रहेगा.अगर आपकम कीमत में सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो Polycrystalline टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं.

[su_service title=”Specifications” size=”10″]
Solar Charge Controller – Rs.20,000
6kw Poly Solar Panel – Rs.180,000
Extra -Rs. 30,000
Total – Rs.230,000 [/su_service]

[Shipping and installation costs will be additional]

तो अब आपको पता चल गया कि पुराने इनवर्टर बैटरी के सिस्टम पर 6 किलो वॉट के सोलर पैनल लगाने का खर्चा लगभग ₹2,30,000 के करीब आएगा.

Luminous 6kw सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत

अगर आप लुमिनेंस कंपनी का नया 6 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो इसके लिए मार्केट में 7.5kva इनवर्टर आ गए हैं जैसे की

Luminous Solarverter Pro 7.5Kva

Luminous Solarverter pro 7.5Kva सोलर इनवर्टर आपको मार्केट में लगभग ₹1,00,000 में मिल जाएगा जिस पर आपको सिर्फ तीन बैटरी लगानी पड़ती है.तो 8 बैटरी आपको लगभग 120,000 रुपए में मिल जाएगी.इसके अलावा आपका सोलर पैनल का खर्चा वही 180,000 रुपए रहेगा.इसके अलावा स्टैंड और वायर का खर्चा आपका ₹30000 रहेगा.

[su_service title=”Total Cost” size=”10″]
Inverter MPPT – Rs.100,000
150Ah Solar Battery – Rs.120000
8Kw Mono Perc Solar Panel – Rs.180,000
Extra -Rs.30,000
Total – Rs.430,000[/su_service]

[Shipping and installation costs will be additional]

तो अब आप देख सकते हैं कि लुमिनेंस कंपनी का 6 किलोवाट का नया सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग 430,000 रुपए आ जाएगा.अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

6kw solar system price, luminous 7.5 kw solar system price, luminous solar, luminous solar charge controller, luminous solar inverter, luminous solar inverter price, luminous solar panel price,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top