Solar PanelSolar System

2 किलोवाट में हम क्या क्या चला सकते हैं

2 किलोवाट में हम क्या क्या चला सकते हैं 2kw solar panel how many units per day,2kw solar panel price

2 किलोवाट का सोलर सिस्टम या सोलर पैनल एक सामान्य घर के लिए काफी होते हैं. क्योंकि 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम 1 दिन में लगभग 10 यूनिट बिजली बना सकता है यानी कि 1 महीने में लगभग 300 यूनिट बिजली बना सकता है. तो अगर आप 1 महीने में लगभग 300 यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं तभी 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा.

लेकिन 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम आप अलग-अलग इनवर्टर से तैयार कर सकते हैं इसीलिए काफी लोगों को यह भरम रहता है कि वह कौन सा 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाए कि उसके घर के सभी उपकरण आसानी से चल जाए.

2 किलोवाट लोड चलाने के लिए सोलर इन्वर्टर

हम चाहे 1 किलो वाट के सोलर पैनल लगाएं या 5 किलोवाट के सोलर पैनल लगाएं जो लोड चलेगा वह सिर्फ हमारे इनवर्टर पर निर्भर करेगा कि कितना लोड आप चला सकते हैं. उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने 2kva का इनवर्टर लिया है. जिस पर 2 किलो वाट के सोलर पैनल भी लगाए हैं. लेकिन अब आप उस इनवर्टर पर सिर्फ 1.5 kw तक का लोड ही चला पाएंगे.

हालांकि कहने को आपका सोलर सिस्टम 2 किलोवाट का है लेकिन लोड सिर्फ 1.5 kw ही चलेगा तो ऐसे में आप कोई भी ज्यादा बड़ा उपकरण नहीं चला पाएंगे. अगर आप 2 किलोवाट तक का भी उपकरण चलाना चाहते हैं तो आप को कम से कम 3kva का सोलर इन्वर्टर लेना होगा. जिस पर आप 2 किलोवाट के पैनल भी लगा सकते हैं और 2 किलोवाट का लोड भी चला सकते हैं.

Luminous Solarverter Pro PCU – 3KVA

Luminous Solarverter Pro PCU – 3KVA/36V सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 3kva तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 150v Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 36/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है .

इसमें आपको 50a करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 3.5kw तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 2.5kw तक का लोड चला है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 3.5kw के पैनल लगा कर 3.5kw का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .

ये इन्वर्टर 36v से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 3 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है.

इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है.

Price – Rs.30,000

UTL Gamma+ 3350

UTL Gamma+ 3350 सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 3kva तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 106V Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 60/72/144 Cells वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है . इसमें आपको 50A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है.

इस इन्वर्टर पर आप 2160w तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 2kw* तक का लोड चला है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 2160w के पैनल लगा कर 2160w का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.

utl-min

ये इन्वर्टर 24v से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 2 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है.

इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है.

Price – Rs.20,000

2 किलोवाट में हम क्या क्या चला सकते हैं?

अगर आपने ऐसा इनवर्टर लिया है जिस पर आप 2 किलोवाट तक का लोड चला सकते हैं और यह जानना चाहते हैं कि कौन-कौन से उपकरण आप उस इनवर्टर पर चला सकते हैं तो उसकी सूची नीचे दी गई है जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि कौन से अप्लायंस आप आसानी से उस इनवर्टर पर चला पाएंगे.

  • 1 Ton inverter Air Conditioner
  • Ceiling Fan
  • Cooler
  • Tubelight
  • LED Bulb
  • Television LED
  • Set Top Box
  • Music System
  • Laptop
  • Desktop Computer
  • Laser Printer (Small)
  • Juicer Mixer Grinder
  • Toaster (800w)
  • Refrigerator (Upto 500L)
  • Washing Machine

इस सूची में दिए गए सभी उपकरण को आप एक समय पर नहीं चला पाएंगे क्योंकि एक समय पर सभी उपकरण चलाने पर उनकी बिजली की खपत 2 किलोवाट से ज्यादा हो जाएगी जिससे कि आपका इन्वर्टर Overload होकर बंद हो जाएगा.

2kw बिजली पर कितने उपकरण चल सकते हैं?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आप एक साथ 2 किलो वाट के सोलर इनवर्टर पर कितने हैं अप्लायंस चला सकते हैं तो उसकी सूची भी नीचे दी गई है. हालांकि कई उपकरण की पावर कंजप्शन थोड़ी बहुत कम या ज्यादा हो सकती है इसीलिए यह एक अनुमान के तौर पर माने.

अगर आप सही तरह से जानना चाहते हैं कि आप 2 किलो वाट के सोलर इनवर्टर पर क्या-क्या चला पाएंगे तो उसके लिए आपको एक एनर्जी मीटर का उपयोग करके सबसे पहले सभी उपकरण की पावर कंजप्शन को पता करना होगा. और उन सभी की पावर कंजप्शन को मिलाने के बाद में आपको पता चल जाएगा कि कौन सी और कितने उपकरण आप 2 किलो वाट के सोलर इनवर्टर पर चला सकते हैं.

2 Ceiling Fan (75w) = 150 W
3 Tubelight (20w) = 60w
Cooler (250w) = 250w
1 Ton Inverter AC = 1100w
2 X  Television LED (100w) = 200w
Laptop (100w) = 100w
Refrigerator (200w) = 200w
Total = 1860w

तो इतना लोड आप एक साथ 2 किलोवाट के सोलर इनवर्टर पर चला सकते हैं और ज्यादातर घरों में यही उपकरण उपयोग किए जाते हैं.

अगर आपकी कोई दुकान या ऑफिस है जिसके अंदर आप कोई अन्य उपकरण चलाना चाहते हैं तो उसके बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे कमेंट करके आप पूछ सकते हैं.

2kw solar panel me kya kya chalega,2kw solar system,2kw solar,2kw solar panel,solar panel for 1.5 ton ac price,

4 Comments

  1. What is the total cost to install all equipment for getting solar energy upto 2kw and 3kw, i. e. Solar-pannel, batteries, inverter, wire etc.

  2. Do solar panel produce current in night also.
    If not then how can we run our refrigerator in night. Pls suggest.
    I am planning to get 3kva solar inverter with 2*12v battery.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
6 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं 5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं सोलर पैनल से चलने वाला एसी जो चलेगा बिना बिजली सोलर पैनल से चलने वाला कूलर जिन्दगी भर चलेगा फ्री 3 किलो वाट में क्या क्या चल सकता है?