Solar System

घर का लोड चलाने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

घर का लोड चलाने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

सोलर पैनल का उपयोग हर जगह होने लग गया है और अभी आपको लोगों के घरों में भी सोलर पैनल देखने को मिल रहे होंगे. काफी लोग सोलर पैनल अपने घर पर लगाने की सोच रहे होंगे. लेकिन सभी को यह नहीं पता होता कि उनके घर के लिए कितने बड़े सोलर सिस्टम की आवश्यकता है. और इसी गलती के कारण काफी लोग अपने घर में या तो छोटा सोलर सिस्टम लगवा लेते हैं जिससे कि बाद में उनके घर का लोड सोलर पैनल से नहीं चलता या कुछ लोग जरूरत से बड़ा सोलर सिस्टम लगा लेते हैं जिसमें उनके पैसे की बर्बादी हो जाती है.

तो अपने घर में सोलर सिस्टम लगवाने से पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए कि आपको इतने बड़े सोलर सिस्टम की आवश्यकता होगी. वैसे तो कंप्लीट सोलर सिस्टम में इनवर्टर, बैटरी और सोलर पैनल आते हैं. लेकिन यहां पर हम सोलर पैनल की बात करेंगे कि आपको कितने सोलर पैनल अपने घर पर लगवाने चाहिए. कितने सोलर पैनल की आवश्यकता आपको पड़ेगी यह पता करने के लिए आपके पास 2 तरीके होते हैं.

बिजली के बिल से लोड पता करें

आपके घर में जो बिजली का बिल आता है उसमें आप देख सकते हैं कि आपके 1 साल की बिजली की खपत कितनी हुई है क्योंकि अगर आप गर्मियों की बिजली की खपत के अनुसार सिस्टम लगाएंगे तो सर्दियों मैं आपके घर का लोड गर्मियों के मुकाबले काफी कम चलेगा इसीलिए आप को ऐसा सिस्टम लगवाना चाहिए जो कि गर्मियों और सर्दियों दोनों के लिए सही हो.

मान लीजिए आपने 1 साल में 1800 Unit बिजली का उपयोग किया है तो इस प्रकार आप हर रोज लगभग 5 से 7 यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं. और यह बिजली का उपयोग आपका सर्दियों में कम हो जाता है और गर्मियों में बढ़ जाता है. तो आपको एक ऐसा सोलर सिस्टम चाहिए जो कि पूरे साल में लगभग 1800 unit बिजली बना कर दे.

तो आप इतनी बिजली के लिए 1 Kw का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं जो कि दिन में लगभग 4 से 6 unit बिजली 1 दिन में बना सकता है.

लेकिन यहां पर अगर आपने 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाया है और आपको लोड कभी-कभी ज्यादा चलाना पड़ता है तो आपको जो सोलर इनवर्टर है वह ज्यादा Capacity का लेना पड़ेगा. जैसे कि

Immersion Heater Rod जिससे कि आप पानी गर्म करते हैं वह 2 Kw तक का Load भी ले सकती है हालांकि आप को 1 Kw रोड पर चलने वाली Immersion Heater Rod भी मिल जाएगी लेकिन आपके 1 Kw के सोलर सिस्टम पर आपके घर का दूसरा लोड भी चलेगा तो इसके लिए आपकी जो Immersion Heater Rod वह आपके 1 Kw के सोलर इनवर्टर पर नहीं चलेगी जिसके लिए आप को कम से कम 2 Kw का सोलर इनवर्टर लेना होगा.

2 Kw कि सोलर इनवर्टर पर आप पैनल 1 Kw के लगाकर भी अपना काम चला सकते हैं.

इलेक्ट्रिक मीटर से लोड पता करें

अगर आप अपने घर के कुछ उपकरण को भी सोलर सिस्टम पर चलाना चाहते हैं जिससे कि आपका बिजली का बिल कम हो जाए तो उसके लिए आपको अपने घर के जो जो उपकरण सोलर सिस्टम पर चलाने हैं उन सभी का लोड जोड़कर उसी आधार पर सोलर सिस्टम लगवाएं जैसे कि.

गर्मियों में अगर आप 1 Ton Inverter AC जब आना चाहते हैं जिसका लोड लगभग 1500w तक हो जाता है तो आपको कम से कम 2 KW सोलर सिस्टम चाहिए. और ऐसे ही अगर आपको एक से ज्यादा एयर कंडीशनर या पंखे चलाने है तो उन सभी का लोड पता करें . जैसे कि

5 Ceiling Fan = 350 w
5 LED Bulbs 20 Watts = 100w
5 LED Bulbs 10 Watts = 50 w
2 AC 1 Ton Ke = 3 Kw *

Total = 350 + 100 + 50 + 3000 = 3500 w

अगर आपको 3.5 Kw का लोड चलाना है तो इसके लिए आपको कम से कम 5 Kva क सोलर इनवर्टर और उस पर कम से कम 5000 w के सोलर पैनल लगाने होंगे तभी आपका काम अच्छे से चलेगा.

यहां पर आप का लोड 3500 w है और हमने 5000 watt के सोलर पैनल आपको बताए हैं. क्योंकि हमारे सोलर पैनल हर समय एक जैसी बिजली नहीं बना पाते तो इसके लिए आपको ज्यादा सोलर पैनल का उपयोग करना पड़ेगा ताकि अगर आप लोड जल्दी चलाएं यानी कि सुबह के समय चलाएं तो आप बैटरी का उपयोग करें और जैसे ही सोलर पैनल आपके लोड से ज्यादा बिजली बनाएं तो उस समय आपकी बैटरी वापिस चार्ज हो जाए.

तो यह दो सबसे आसान दो तरीके हैं जिसकी मदद से आप अपने घर के लोड के अनुसार सोलर सिस्टम लगा सकते हैं. लेकिन अगर आप को इन दोनों तरीको के बारे में अभी भी कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. इसके अलावा अगर आप अपने घर के पुराने इनवर्टर पर सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कैसे पता करना होगा कि कितने सोलर पैनल आपके लिए सही रहेंगे.

तो जहां पर सबसे पहले आप यह देखें कि आपका इनवर्टर कितने VA लोड Capacity का है और कितनी बैटरी आपने लगाई है जैसे कि.

आपका इनवर्टर 1 Kva का है और आपने 1 Battery लगाई है. तो आप अपने इनवर्टर पर लगभग 500 से 700 w तक का ही लोड चलाते होंगे. और काफी घरों में तो इससे भी काफी कम लोग ही चलाया जाता है.
तो आप अपने इनवर्टर पर 500 w तक के पैनल लगा कर भी अपने घर का लोड सोलर पैनल से चला सकते हैं.

Normal इनवर्टर पर सोलर पैनल लगाने के लिए क्या-क्या चाहिए

अगर आप अपने घर के नॉरमल इनवर्टर पर सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दी गई सूची में , सामान की पूरी जानकारी दी गई है.

1. सोलर चार्ज कंट्रोलर (PWM या MPPT )
2. सोलर पैनल ( Poly या MONO PERC )
3. सोलर पैनल स्टैंड
4. सोलर पैनल को इनवर्टर से जोड़ने के लिए तार

ऊपर दी गई सूची में जो जो समान आपको बताया गया है उसी की आपको आवश्यकता होगी. लेकिन आपको कौन सा सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदना चाहिए कौन सा सोलर पैनल खरीदना चाहिए इसकी जानकारी हमने पहले पोस्ट में दी है इसके लिए वह पोस्ट जरूर पढ़ें.

सबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा है

सौर ऊर्जा बैटरी की कीमत गवर्नमेंट फ्री सोलर पैनल स्कीम 1 किलोवाट सोलर पावर प्लांट Price सबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा है सोलर इन्वर्टर की कीमत सौर ऊर्जा की कीमत राजस्थान सोलर सिस्टम घर के लिये सोलर पैनल जोड़ने की विधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
6 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं 5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं सोलर पैनल से चलने वाला एसी जो चलेगा बिना बिजली सोलर पैनल से चलने वाला कूलर जिन्दगी भर चलेगा फ्री 3 किलो वाट में क्या क्या चल सकता है?