पतंजलि 6 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा 6 KW Patanjali Solar Power System Price
6 kw patanjali solar power system price in india – 6 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने के लिए आपको आठ बैटरी वाले इनवर्टर की आवश्यकता होगी.6 किलो वॉट का सोलर सिस्टम एक दिन में लगभग 30 Unit बिजली बन सकता है.अगर आप एक दिन में 25 से 30 मिनट बिजली की खपत कर देते हैं. तभी 6 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगाए.
अगर आप 6 किलोवाट का सोलर सिस्टम कम कीमत में लगाना चाहते हैं तो पोलीक्रिस्टललाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाएऔर कम Ah की बैटरी लगाइएजिससे आपका काफी पैसे की बचत हो जाएगी.
Patanjali 6kw Best Solar Inverter
सोलर इनवर्टर की बात करें तो पतंजलि कंपनी हर तरह के सोलर इनवर्टर पर आती है. अगर आप कम कीमत में सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आपको PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर लेना होगा. अगर आप एक बढ़िया टेक्नोलॉजी लेना चाहते हैं तो आपको MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर लेना होगा.
Patanjali 7.5kva / 96v
इस सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 7.5kva तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 180v Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 60/72/144 cells वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है . इसमें आपको 70a करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 8kw तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 6kw तक का लोड चला है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 6kw के पैनल लगा कर 6kw का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .
ये इन्वर्टर 96v से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 8 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है.
Patanjali 7.5kva / 96v Price – 60,000
पतंजलि सोलर बैटरी की कीमत
पतंजलि कंपनी हर तरह की सोलर बैटरी बनाती है. अगर आपका बजट कम है तो आप छोटी बैटरी यानी कि 100Ah की बैटरी ले सकते हैं जो कि आपको लगभग ₹10000 में मिल जाएगी. अगर आपको अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता है.
तो आप 150Ah की बैटरी ले सकते हैं जो कि आपको लगभग ₹12500 में मिल जाएगी. अगर आपको और भी अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता पड़ती है तो आप 200Ah तक की बैटरी ले सकते हैं.
Patnjali 6kw Solar Panel Price
पतंजलि कंपनी हर तरह के सोलर पैनल बनाती है. इसीलिए आप को कम से कम कीमत में और बढ़िया से बढ़िया टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल पतंजलि कंपनी में देखने को मिलने वाले हैं. अगर आपका बजट कम है. तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नॉलॉजी के सोलर पैनल लगा सकते हैं. अगर आप को सबसे बढ़िया टेक्नॉलॉजी के सोलर पैनल चाहिए तो आप को MONO PERC Half Cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लेने होंगे.
- Patnjali 6kw Polycrystalline Solar Panel Price – Rs.108,000
- Patnjali 6kw Mono PERC Solar Panel Price – Rs.120,000
अन्य खर्चे
सोलर सिस्टम लगाते समय हमें सोलर पैनल बैटरी और इनवर्टर के अलावा भी कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ती है जैसे कि सोलर पैनल लगाने के लिए स्टैंड, सोलर पैनल को सोलर इनवर्टर के साथ जोड़ने के लिए तार, पूरे सिस्टम की सुरक्षा के लिए Safety Devices जैसे कि ACDB,DCDB, earthing. तो इनको लगाने का भी खर्चा अलग से आता है जो कि आपको पड़ेगा लगभग ₹40,000.
पतंजलि 6 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
अगर आप कम से कम कीमत में 6 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं तो आप एक बैटरी वाला इनवर्टर ले सकते हैं. जिस पर आप 100Ah की बैटरी लगाएं और पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाए.
- Inverter PWM – Rs.60,000
- 8 X100Ah Solar Battery – Rs.80,000
- 6kw Solar Panel – Rs.108000
- Extra -Rs.40,000
- Total – Rs.288,000
पतंजलि सबसे Best 6kw सोलर सिस्टम की कीमत
अगर आप एक बढ़िया सिस्टम लगाना चाहते हैं जो धूप में भी बिजली बनाएं तो उसके लिए आप MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इन्वर्टर और Mono Perc Half Cut टेक्नोलॉजी के Solar Panel ले सकते हैं. जिस का खर्चा नीचे दिया गया है.
- Inverter MPPT – Rs.65,000
- 8 X 150Ah Solar Battery – Rs.100000
- 6kw Solar Panel – Rs.120,000
- Extra -Rs.40,000
- Total – Rs.325,000
3kw सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी सोलर पैक लगाने का खर्चा
तो उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा कि patanjali का 6 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग ₹280000 से लेकर ₹325,000 आएगा और यह निर्भर करेगा कि आप कौन सी टेक्नोलॉजी का इनवर्टर या कितनी बड़ी सोलर बैटरी या कौन सी टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल ले रहे हैं. अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.
6kw patanjali solar system,6kw patanjali solar panel price,patanjali solar panel,6kw patanjali solar inverter,patanjali solar products, 6 kw patanjali solar power system price in india ,6 KW Patanjali Solar Power System Price,पतंजलि के 5 किलोवाट सोलर सिस्टम कीमत
Is patanjali solar good product
Mujhe lagvana h 5kv soler
Battery ki tree m solar panel inverter
Kyo nahi lagate dhuan dhaar bikega apse par b nahi padegi
For order send contact no
I want to connect 3 kw solar system for home. Can I run my home without electricity connection?
To use 2 Ton AC + 10 KVA water lifting pump + around 2000 watt electrical appliances how much Solar system will cost and which system will be best suitable. For 2000 + 2 Ton AC require backup provision.