बिना बैटरी के 2kw सोलर सिस्टम की कीमत

बिना बैटरी के 2kw सोलर सिस्टम की कीमत

सामान्य घरों के लिए 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम बहुत ही बढ़िया होता है. क्योंकि 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम 1 दिन में लगभग 10 यूनिट्स बिजली बन सकता है. और महीने में लगभग 300 यूनिट्स बिजली बन सकता है जो की एक सामान्य घर के लिए पर्याप्त होती है. लेकिन सोलर सिस्टम का उपयोग हम सिर्फ घर पर ही नहीं करते हम इसका उपयोग ऑफिस स्कूल मॉल पेट्रोल पंप जैसे जगह पर भी करते हैं

इसीलिए जहां पर आपको सिर्फ दिन में ही लोड चलाने की जरूरत पड़ती है वहां पर आपको बैटरी की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती क्योंकि दिन में आपका ज्यादातर लोड सोलर पैनल से ही चल सकता है. इसीलिए काफी लोग यही सोचते हैं कि उनको ऐसा सोलर सिस्टम मिल जाए जो कि बिना बैटरी के चल जाए और उनका बैटरी का खर्चा भी बच जाए. तो मार्केट में आपको ऐसे कुछ सोलर सिस्टम मिल जाते हैं जो कि आप बिना बैटरी भी चला सकते हैं.

2kw सोलर पैनल की कीमत

मार्केट में आपको बहुत सारी कंपनियां मिल जाती है जिनके पास आपको अलग-अलग टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल मिल जाते हैं. जिसका जैसा बजट होता है वह वैसा सोलर सिस्टम लगवा लेता है. तो यहां पर हम आपको बता दें कि आप कोई भी सोलर सिस्टम लगे उसमें सोलर पैनल की कीमत एक जैसी ही रहती है.

[su_label type=”black”]2kw Polycrystalline Solar Panel Price :[/su_label]अगर आपका बजट कम है और कम पैसों में ही 2 किलो वाट के सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप पाली पैनल ले सकते हैं. जो कि आपको लगभग 56000 में 2 किलोवाट के मिल जाएंगे. लेकिन कम धूप में और बारिश के दिनों में यह सोलर पैनल काफी कम बिजली बन पाते हैं जिसके कारण इनकी पावर जेनरेशन बारिश के दिनों में और सर्दियों में काफी कम रहती है.

[su_label type=”black”]2kw mono perc solar panel Price :[/su_label]अगर आपका बजट अच्छा है और आप अच्छी टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप mono perc टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल ले सकते हैं जो कि आपको लगभग 66 हजार रुपए में 2 किलो वाट के mono perc पैनल मिल जाएंगे. की एफिशिएंसी पॉलिसी ज्यादा होती है इसीलिए यह काम धूप होने पर भी काफी अच्छी बिजली बन सकते हैं.

[su_label type=”black”]2kw Bifacial solar panels Price :[/su_label]अगर आपको सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल चाहिए तो आप Bifacial सोलर पैनल ले सकते हैं जो कि दोनों तरफ से काम करते हैं इसीलिए इनकी एफिशिएंसी भी काफी ज्यादा होती है और उनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है. 2Kw के Bifacial सोलर पैनल आपको लगभग Rs.76000 में मिलेंगे.

On Grid Solar System Price in India

On Grid सोलर सिस्टम इसका सबसे अच्छा उदाहरण है इसमें आपको किसी प्रकार की कोई बैटरी लगाने की आवश्यकता नहीं होती. इसमें आपको सिर्फ सोलर पैनल और सोलर इनवर्टर लगाना होता है जिससे कि आप अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं.

लेकिन इस सोलर सिस्टम की एक कमी यह है कि जब आपके घर में बिजली नहीं होगी तो यह सोलर सिस्टम भी काम नहीं करेगा और दिन में फिर सोलर पैनल से आने वाली साड़ी बिजली व्यर्थ जाएगी.

तो अगर आपके घर में 24 घंटे बिजली रहती है तभी आपके लिए यह है सोलर सिस्टम बिल्कुल सही रहेगा.

2kw Grid tie inverter Price

मार्केट में आपको कई कंपनी के ग्रेड ताई सोलर इनवर्टर मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं. सभी कंपनी के सोलर इनवर्टर आपको लगभग ₹25,000 की रेंज में मिलेंगे किसी कंपनी के आपको ₹27,000 में भी मिल सकता है किसी कंपनी का इनवर्टर आपको ₹30,000 में भी मिल सकता है.

Total cost

और गेट सोलर सिस्टम में आपको सोलर पैनल और इनवर्टर के अलावा स्टैंड और वायर की आवश्यकता होगी. जिसका खर्चा आपका लगभग 10 से 15000 रुपए आ सकता है. और इस सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्च सोलर पैनल की टेक्नोलॉजी पर निर्भर करेगा. 2 किलो वाट का On Grid Solar System की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए होगी .

लेकिन अगर आप घर पर लगाते हैं तो सरकार द्वारा इस सोलर सिस्टम पर सब्सिडी भी दी जाती है जिसके बारे में आप किसी सरकारी वेंडर से पता कर सकते हैं और इस सोलर सिस्टम को घर पर लगाने पर सब्सिडी ले सकते हैं.

Off Grid Solar System Without Battery

अभी On Grid के बारे में जैसा मैंने आपको बताया कि बिजली जाने पर यह पूरा सिस्टम बंद हो जाता है लेकिन ऑफ grid सोलर सिस्टम में ऐसा नहीं होता. लेकिन off grid सोलर सिस्टम लगाने के लिए आपको बैटरी की भी आवश्यकता पड़ती है. तभी आपका सोलर सिस्टम सही तरह से काम करता है.

लेकिन अब मार्केट में कई ट्रांसफार्मर लेस टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर आ गए हैं जो कि बिना बैटरी भी सीधे सोलर पैनल से आपके घर का लोड चला सकते हैं. लेकिन इन सोलर इनवर्टर को लगाने का खर्चा भी ज्यादा होता है.

Flin energy कंपनी में आपको ऐसा सोलर इनवर्टर मिल जाएगा जो की बिना बैटरी के सीधे सोलर पैनल से आपके घर का लोड चल सकता है.Cellcronic कंपनी में भी Axpert VM III 3KW-24V Off Grid सोलर इनवर्टर आता है जो कि बिना बैटरी के आपके घर का लोड चल सकता है.

लेकिन ऐसे सोलर इनवर्टर मार्केट में बहुत ही काम देखने को मिलते हैं और कई बार तो जवाब खरीदने जाते हैं तो मिलते भी नहीं.

तो ऐसे सोलर इनवर्टर की बजाय आप मार्केट में मिलने वाले सोलर इनवर्टर पर छोटी बैटरी लगाकर अपना सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं या बार-बार बैटरी बदलने की झंझट से बचना चाहते हैं तो लिथियम बैटरी का भी उपयोग कर सकते हैं.

bina battery ke solar panel kaise use kare, bina battery ke solar system kaise chalayen, dc solar system without battery

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top