Solar System

8Kw Solar System Price in India With Battery

8Kw Solar System Price in India With Battery

इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आयें है 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम यहाँ पर हम बात करें वालें है की 8 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए आपको किस की चीज की जरूरत होगी 8 किलोवाट लोड चलाने के लिए आपको कौनसा इन्वर्टर लेना होगा कितने सोलर पैनल लेने होंगें कितनी बैटरी लेनी होगी और सबसे बड़ी बात की इन सब के लिए आपके पास कितने पैसे होने चाहिए.

तो यहाँ पर हम 8 किलोवाट सोलर सिस्टम की स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारें में पूरी जानकारी देने वालें है तो यदि अपने लिए कोई 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम लेना चाहते है तो इस पोस्ट को उपर से लेकर निचे तक जरुर पढ़ें जिसके बाद आपको पता चल जायेगा की आपके लिए कौनसा इन्वर्टर सही है और कौनसी कम्पनी का इन्वर्टर सही है क्योंकि यहाँ पर हम आपको 5 अलग – अलग कम्पनी के सोलर इन्वर्टर बताने वालें है.

तो आप इनके प्राइस और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से आप देख सकते है की आपके लिए कौनसा इन्वर्टर सही रहेगा और आपको एक बात और में बता दूँ की यदि आपको पूरा 8 किलोवाट का लोड चलाना है तो आपको 10.000VA का इन्वर्टर लेना होगा यदि आप 10.000VA का इन्वर्टर लेंगें.

तो ही आप 8 किलोवाट तक का लोड चला पायेंगें क्योंकि इन्वर्टर जो होता है वह हमेशा VA की रेटिंग में आता है और 1000VA का मतलब 800 वाट है यानि की आप 1000VA का इन्वर्टर लेंगें तो वह सिर्फ 800 वाट या इससे कम लोड आप उस पर चला पायेंगें तो इस बात का आपको ध्यान रखना है तो चलिए शुरू करते है.

Eastman 10 kva 120V Price

तो हमारी लिस्ट में सबसे पहले है Eastman कंपनी का 10 किलो वाट का सोलर इन्वर्टर यह इन्वर्टर 10000VA का है यानी कि जिस पर आप 8 किलो वाट का लोड आसानी से चला सकते हैं तो यदि बात करें इस इन्वर्टर के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो यह इन्वर्टर MPPT टाइप का है और इसकी voc रेंज 200 वोल्ट दी गई है इस इन्वर्टर पर आप 30/60/72 सेल वाले सोलर पैनल लगा सकते हैं.

इसमें आपको MPPT टाइप का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा और उसकी करंट रेटिंग 80 एंपियर होगी यानी कि यह इन्वर्टर MPPT है और यदि बात करें इस इन्वर्टर के सोलर पैनल कैपेसिटी के बारे में तो यह इन्वर्टर 10 किलो वाट के सोलर पैनल को सपोर्ट करेगा तो यदि आपको 8 किलो वाट तक का लोड चलाना है तो यह इन्वर्टर आपके लिए सही है.

इस पर आप 10 किलो वाट के सोलर पैनल लगाकर बढ़िया सा 8 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.इसकी नॉमिनल बैटरी वोल्टेज की बात करें तो यह इन्वर्टर 120 वोल्ट पर काम करता है यानि की इसके ऊपर आपको 10 बैटरी लगानी होगी और यह इन्वर्टर प्योर साइन वेव वाला है.

तो इस पर आपके घर के सभी अप्लायंस अच्छे से काम करेंगे इस इन्वर्टर के साथ में मिलती है आपको 2 साल की वारंटी और यदि बात करें इसकी प्राइस के बारे में तो इसका प्राइस 90,500 दिया गया है तो यदि यह इन्वर्टर आपके प्राइस में फिट बैठते हैं तो आप इसे खरीद सकते हैं

Microtek 10070/120V Price

हमारी लिस्ट में नंबर तीन पर है माइक्रोटेक कंपनी का सोलर इन्वर्टर यह इन्वर्टर 10070VA का है यानी कि इस पर आप 8 किलो वाट तक का लोड चला सकते हैं और इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इस पर आप 30/60/72 सेल वाले सोलर पैनल लगा सकते हैं और इसकी voc 350 वोल्ट दी गई है.

यह इन्वर्टर MPPT टाइप का है और इसके अंदर आपको जो सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा वह 40 एंपियर करंट रेटिंग के साथ में मिलेगा इस इन्वर्टर पर आप 9250 वाट यानी करीब 9 किलो वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं और इस इन्वर्टर की बैटरी 20 वोल्ट है यानी कि इस पर भी आपको 10 बैटरी ही लगानी होगी इस पर आप डेढ़ सौ दो सौ इसकी बैटरी लगा सकते हैं.

ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो ज्यादा ऐज की बैटरी भी ले सकते हैं आपको 8 किलोवाट लोड चलाना है तो यह आपके लिए सही है और यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इनवर्टर आपको मिल सकता है करीब 1,14,090 रूपये में

Alfa+ Solar PCU 10kVA/120V Price

हमारी लिस्ट में अगला नंबर है UTL Alfa+ का यह सोलर इन्वर्टर भी 10kVA का लेकिन इस पर भी आप 8 किलोवाट का ही लोड चला सकते है और इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह इन्वर्टर MPPT टाइप का है और इसके अंदर आपको जो सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा उसकी करंट रेटिंग 80 Amp होगी यदि इस इन्वर्टर की voc की बात करें तो इसकी min voc 200 वोल्ट है और max 550 वोल्ट दी गई है.

इस इन्वर्टर की नॉमिनल बैटरी वोल्टेज 120 वोल्ट दी गयी है यानि की इस पर आपको 10 बैटरी लगानी होगी और यदि बात करें की यह इन्वर्टर कितने सोलर पैनल सपोर्ट कर सकता है तो इस इन्वर्टर पर आप 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते है तो यह आपके लिए सही इन्वर्टर है यदि आप 8 किलोवाट या इससे कम लोड चलाना चाहते है तो..

यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इसका प्राइस 1,04,000 के करीब हो सकता है और यह Alfa+ सीरिज के अंदर 10kva के दो मॉडल है एक Alfa+ Solar PCU 10kVA/120V और दूसरा Alfa+ Solar PCU 10kVA/180V यानि की एक मॉडल पर आप 10 बैटरी लगेगी और दुसरे मॉडल पर 15 बैटरी लगा सकते है

8 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

मार्केट में आपको अलग अलग टाइप के सोलर पैनल मिल जाएंगे और आपको बहुत से प्रकार के सोलर पैनल देखने को मिलते हैं लेकिन जो हमारे नॉर्मल सोलर पैनल होते हैं वह तीन प्रकार के होते हैं पॉलीक्रिस्टेलाइन मोनोक्रिस्टलाइन और एक जो अभी नई टेक्नोलॉजी वाला है यह बायफेशियल है यह सोलर पैनल दोनों तरफ से बिजली बनाता है.

इसलिए यहां पर हम इन तीनों सोलर पैनल की प्राइस की बात करेंगे 8 किलो वाट के सोलर पैनल की तो आपके पास जितना प्राइस हो उसी टाइप का सोलर पैनल आप खरीद सकते हैं इनमें से पॉलीक्रिस्टेलाइन सोलर पैनल सभी सोलर पैनल से सस्ते होते हैं इसलिए इनका प्राइस कम होता है क्योंकि इनकी एफिशिएंसी थोड़ी सी कम होती है और मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की एफिशिएंसी थोड़ी ज्यादा होती है.

इसलिए यह थोड़े महंगे होते हैं और Bifacial सोलर पैनल की एफिशिएंसी बहुत ज्यादा होती है और यह दोनों तरफ से बिजली बनाता है इसलिए यह सभी सोलर पैनल से महीना होता है तो 8 किलो वाट के सोलर पैनल की प्राइस की बात करें तो आप नीचे देख सकते हैं यहाँ पर हमने आपको पॉलीक्रिस्टेलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन और Bifacial इन तीनों के प्राइस बता दिए हैं.

1. पॉलीक्रिस्टलाइन = 2,24,000 (Rs.28/w)
2. MONO PERC = 2,64,500 (Rs.33/w)
3. Bifacial = 3,36,000 (Rs.42/w)

8 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए बैटरीयों की कीमत

यदि बात करें बैटरीयों के बारे में तो बैटरी आपके इन्वर्टर के ऊपर डिपेंड करती है कि आपका इन्वर्टर कितनी बैटरीयों को सपोर्ट कर सकता है कितनी Ah की बैटरीयों को सपोर्ट कर सकता है तो उस हिसाब से आपको बैटरी लेनी होंगी और बैटरी का प्राइस जो है वह Ah और ब्रांड के हिसाब से अलग-अलग होता है.

जैसे कि यदि आप किसी ब्रैंड की 150Ah की बैटरी 14000 में खरीदते हैं तो उसी ब्रांड की 200 Ah की बैटरी आपको 18000 के आसपास में मिलेगी इस हिसाब से करंट रेटिंग और कैपेसिटी के हिसाब से बैटरीयों का प्राइस अलग – अलग होता है तो नॉर्मल आप को 150 Ah की बैटरी लगभग 14000 के करीब मिल जाएगी क्योंकि अभी प्राइस जो है सोलर सिस्टम के बढे हुए हैं.

150 की एक बैटरी का प्राइस 14000 है अब आप देख सकते हैं कि आपका इन्वर्टर कितनी बैटरी सपोर्ट करता है उतनी बैटरी का प्राइस निकाल सकते हैं जैसे कि मान लेते हैं 8 बैटरी आपको लेनी है तो 8 बैटरीयों का प्राइस 1,12,000 रुपए होगा और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप ज्यादा Ah की बैटरी लगा सकतें हैं.

कम से कम कीमत का सोलर सिस्टम

1. सोलर इनवर्टर = Rs.75,000 (PWM)
2. सोलर बैटरी = Rs.1,40,000 (150 Ah)
3. सोलर पैनल = Rs. 2,25,000 (Mono PERC)
अतिरिक्त खर्चा = Rs.60,000 (Wiring, Stand, Etc.)
कुल खर्चा = Rs. 4,50,000

सबसे बढ़िया सोलर सिस्टम की कीमत

1. सोलर इनवर्टर = Rs. 90,000 (MPPT)
2. सोलर बैटरी = Rs.1,40,000 (150 Ah)
3. सोलर पैनल = Rs. 2,64,000 (Mono PERC)
अतिरिक्त खर्चा = Rs.60,000 (Wiring, Stand, Etc.)
कुल खर्चा = Rs. 5,54,000

तो यहाँ पर हमने आपको 8 किलोवाट सोलर सिस्टम की पूरी जानकारी दे दी है यहाँ पर हमने अलग-अलग कम्पनी की 5,6 सोलर इन्वर्टर बताये है और साथ में सोलर बैटरी और सोलर पैनल का प्राइस भी हमने आपको बताया है तो यदि आप भी इसके बारें में आपका कोई सवाल या सुझाव हो या आपको कोई चीज समज में ना आये तो आप हम से कॉमेट करके पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या है PM Surya Ghar स्कीम? 1 करोड़ घरों को मिलेगी फ्री बिजली सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के Share Price प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है? जानें किसे मिलेगा इसका लाभ 6 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं 5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं