Eapro 3 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने का खर्चा

Eapro 3 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने का खर्चा

3 किलो वॉट के सोलर सिस्टम का उपयोग अब ज्यादातर घरों में होने लग गया है क्योंकि 3 किलो वॉट का सोलर सिस्टम 1 दिन में 15 यूनिट बिजली बन सकता है और एक बड़ी फैमिली दिन में लगभग 15 यूनिट बिजली आसानी से खर्च कर देती है.इसीलिए अगर किसी के घर में तीन-चार कूलर वाशिंग मशीन फ्रिज लाइट पंखे कंप्यूटर जैसे उपकरण हो तो उनके लिए 3 किलो वॉट का सोलर सिस्टम सही रहता है.

3 किलो वॉट का सोलर सिस्टम आप अलग-अलग इनवर्टर अलग-अलग सोलर पैनल से तैयार कर सकते हैं .क्योंकि Eapro कंपनी में आपको अलग-अलग तरह के सोलर पैनल मिल जाते हैं.तो आपको सबसे पहले अपनी जरूरत और टेक्नोलॉजी को देखते हुए ही सोलर पैनल का चुनाव करना चाहिए.

Eapro 3Kw Polycrystalline solar panel price

वैसे तो Polycrystalline सबसे ज्यादा पॉपुलर सोलर पैनल है क्योंकि यह काफी कम कीमत में आपको मिल जाता है.जितना बड़ा सोलर सिस्टम आप लगते हैं. Polycrystalline सोलर पैनल से उतने ही ज्यादा आपके पैसे की बचत हो जाती है.3 किलो वॉट के सोलर पैनल आपको लगभग 85 हजार रुपए में मिल जाएंगे.

लेकिन Polycrystalline सोलर पैनल सर्दियों के समय या बारिश के दिनों में या काम धूप होने पर काफी कम बिजली बन पाते हैं क्योंकि यहकाम एफिशिएंसी वाले सोलर पैनल है.इसीलिए अगर आपका बजट कम है और कम पैसों में ही आप सोलर पैनल लेना चाहते हैं. तभी Polycrystalline सोलर पैनल खरीदने की सोचें.

Eapro 3Kw Mono Perc Solar Panel Price

Mono Perc टेक्नोलॉजीके सोलर पैनल सबसे अच्छे होते हैं हालांकि Mono Perc टेक्नोलॉजी में अब आपको Bifacial सोलर पैनल भी देखने को मिलते हैं जो कि थोड़े महंगे होते हैं. Mono Perc टेक्नोलॉजी के 3 किलो वॉट के सोलर पैनल आपको लगभग 1 लख रुपए में मिल जाएंगे.तो यहां पर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आप पाली पैनल खरीदेंगे तो लगभग 15000 रुपए आप बचा सकते हैं .
लेकिन Mono Perc टेक्नोलॉजी अच्छी है काम धूप होने पर और बारिश के समय भी काफी अच्छी बिजली बन सकती है इसीलिए जितने भी अधिक पैसे आप लगते हैं वह पैसे आपके सोलर पैनल की बिजली के साथ पूरे हो जाते हैं.

सोलर चार्ज कंट्रोलर

अगर आपके पास में सोलर इनवर्टर नहीं हैतो आप सीधे सोलर पैनल का उपयोग नहीं कर सकते इसके लिए आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर की आवश्यकता होगी.मार्केट में ऐसा कोई भी सोलर चार्ज कंट्रोलर नहीं है जो की एक या दो बैटरी पर 3 किलो वॉट तक के सोलर पैनल सपोर्ट करें इसीलिए आपको कम से काम ऐसा सोलर चार्जकंट्रोलर लेना होगा जो की तीन या चार बैटरी पर 3 किलोवाट के सोलर पैनल को सपोर्ट करें.
तो इसके लिए आपको नीचे दो ऐसे सोलर चार्ज कंट्रोलर बताए गए हैं जिनका उपयोग आप 3 किलो वाट के सोलर पैनल लगाने के लिए कर सकते हैं.

Ashapower Neon 80

यह मार्केट में मिलने वाला सबसे बेस्ट सोलर चार्ज कंट्रोलर है क्योंकि आप इसका उपयोग एक बैटरी से लेकर कर बैटरी तक के सिस्टम के लिए कर सकते हैं.अगर आपके पास में तीन बैटरी वाला इनवर्टर भी है तो भी आप इसकी मदद से 3 किलो वॉट तक के सोलर पैनल उसे पर लगा सकते हैं.और चार बैटरी वाले के ऊपर आप 4 किलो वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं.

तो अगर आप भविष्य में अपने इनवर्टर कोबदलकर कर बैटरी वाला इनवर्टर भी लेंगे तो भी आपके वही सोलर पैनल और वही सोलर चार्ज कंट्रोलर काम आ जाएगा.यह सोलर चार्ज कंट्रोलर MPPT टेक्नोलॉजी का है इसीलिए थोड़ा सा महंगा मिलता है .यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको मार्केट में लगभग ₹15000 में मिलेगा.

Total Cost
48V : Voc- 210V/ Watts- 4250Wp
60V : Voc- 220V/ Watts- 4750Wp
72V : Voc- 250V/ Watts- 5250Wp
96V : Voc- 270V/ Watts- 6500Wp

Smarten MPPT 24v/48V 50A

अगर अभी आपके पास में दो बैटरी वाला इनवर्टर है और आप भविष्य में चार बैटरी वाला लेंगे और आपका बजट भी कम है तो आप यह सोलर चार्ज कंट्रोलर ले सकते हैं इसकी मदद से आप दो बैटरी पर 2 किलोवाट के पैनल लगा सकते हैं चार बैटरी पर 3 किलोवाट तक के पैनल लगा सकते हैं. सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको मार्केट में लगभग ₹12000 में मिल जाएगा.

Other expenses

सोलर चार्ज कंट्रोलर और सोलर पैनल के अलावा भी सोलर पैनल को लगाने के लिए आपको सेकंड की आवश्यकता होगी सोलर पैनल को सोलर चार्ज कंट्रोलर से जोड़ने के लिए वायर की आवश्यकता होगी इसके अलावा अपने सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए आपको आपको अर्थिंग और लाइटनिंग अरेस्टर की जरूरत होगी तो इन सभी को मिलकर आपका खर्चा लगभग ₹15000 अतिरिक्त आएगा.

Total cost

तो ऊपर आपको सोलर पैनल सोलर चार्ज कंट्रोलर और उसके अंदर लगने वाले अलग-अलग कंपोनेंट की कीमत के बारे में बता दिया गया है अब आपके ऊपर निर्भर है कि आप अपने बजट और जगह के अनुसार अपने सोलर पैनल का चुनाव करें.

Total Cost
Solar Charge Controller – Rs.15,000
3kw Poly Solar Panel – Rs.85,000
Extra -Rs. 15,000
Total – Rs.115,000

[Shipping and installation costs will be additional]

तो यहां पर आप देख सकते हैं कि अगर आपके पास में पुराना इनवर्टर बैटरी है और कम से कम दो बैटरी वाला इनवर्टर है तो आप सिर्फ 115000 रुपए में अपने इनवर्टर पर 3 किलो वॉट के Eapro कंपनी के सोलर पैनल लगा सकते हैं.

Eapro 3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा

अगर आप अपने घर में बिल्कुल नया Eapro कंपनी का 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो उसका खर्चा यहां पर आपको और ज्यादा होने वाला है क्योंकि फिर आपको Eapro कंपनी का इनवर्टर लेना होगा और Eapro कंपनी की सोलर बैटरी भी लेनी होगी.

Total Cost
    • Inverter PWM – Rs.35,000
    • 4 X 150Ah Solar Battery – Rs. 48,000
    • 3kw Solar Panel – Rs.85000
    • Extra -Rs.15,000
    • Total – Rs.183,000

[Shipping and installation costs will be additional]

अगर आप सस्ता सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो Polycrystalline टेक्नोलॉजी के साथ 100ah की बैटरी लगा सकते हैं. जिससे कि आपका काफी पैसे बच जाएंगे। और अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ जाना चाहते हैं तो Mono Perc टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल और 150ah की बैटरी ले सकते हैं।

तो उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा कि Eapro कंपनी के 3 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने का खर्चा कितना आएगा और अगर इसके बारे में सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Eapro 3kw solar system price,Eapro 3kw solar system price in india,Eapro 3kw solar system,solar system,Eapro 2kw solar system installation,Eapro 3kw solar system price

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top