Solar Inverter

Luminous ने लांच किये High Tech सोलर इन्वर्टर

Luminous ने लांच किये High Tech सोलर इन्वर्टर

Luminous कंपनी में आपको बहुत सारे सोलर के प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं जैसे कि सोलर इनवर्टर सोलर बैटरी और सोलर पैनल.लेकिन इस बार के REI Expo में Luminous कंपनी ने अपने काफी सारे सोलर इनवर्टर को दिखाया था जहां पर उनके कुछ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर भी थे.

REi Expo में Luminous में ने सोलर इनवर्टर के साथ-साथ लिथियम बैटरी वाले नॉर्मल इनवर्टर को भी Show किया था.यहां परलुमिनेंस कंपनी के सोलर इनवर्टर की Complete Range देखने को मिली जिसमें PWM,MPPT On GRid और Off Grid सोलर इनवर्टर दिखाए गए थे.

Luminous ने लांच किये High Tech सोलर इन्वर्टर

यह कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए हर साल कुछ ना कुछ उसमें सुधार करती रहती है. जिससे कि प्रोडक्ट की क्वालिटीअच्छे से अच्छी हो सके और उपयोग करने वाला उसे प्रोडक्ट को ज्यादा लंबे समय तक अच्छे से उपयोग कर सके.तो नीचे आपको कुछ ऐसे ही High Tech Inverter के बारे में बताया गया है.

1.Luminous NXI

इस सीरीज के सभी इनवर्टर Grid Tie इनवर्टर है जो कि ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में उपयोग किए जाते हैं.इन सभी इनवर्टर में आपको MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर चार्ज कंट्रोलर देखने को मिलता है जो की सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर चार्ज कंट्रोलर होता है.

यह इनवर्टर transformer-less टेक्नोलॉजी का होने के कारण इसकी efficiency 97% तक हो जाती है.इस सीरीज के सभी सोलर इन्वर्टर IP 65 certified है.जिसके कारण यह सभी इनवर्टर धूल मिट्टी और पानी से काफी सुरक्षित रहते हैं.

2.Luminous NXG & Solarverter

इस सीरीज में आपको PWM टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर देखने को मिलते हैं जो की काफी कम कीमत में मिल जाते हैं.जिसको कम पैसे में अपना सोलर सिस्टम तैयार करना है उसके लिए NXG सीरीज के सोलर इनवर्टर सबसे ज्यादा फायदेमंद होते हैं.इस सीरीज के अंदर आपको 850Va से लेकर 5kva तक के सोलर इनवर्टर मिल जाते हैं.

 

इन दोनों सीरीज के अंदर आपको कई सोलर इनवर्टर देखने को मिलते हैं.लेकिन Solarverter सीरीज के अंदर आपको काफी बड़े सोलर इनवर्टर देखने को मिलेंगे

  1. Luminous Solar Inverter – NXG 850
  2. Luminous Solar Inverter – NXG 1150
  3. Luminous Solar Inverter – NXG 1450
  4. Luminous Solar Inverter – NXG 1850
  5. Luminous Solar Inverter – NXG 2350
  6. Luminous Solarverter PCU – 2 KVA
  7. Luminous Solarverter PCU – 3 KVA
  8. Luminous NXE PCU – 5 KVA

3.Luminous Solarverter Pro

इस सीरीज के अंदर आपको MPPT टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर देखने को मिलते हैं.जो की सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर है.इस सीरीज के अंदर आपको 2Kva से लेकर 10Kva तक के सोलर इनवर्टर देखने को मिलते हैं.जिसको सबसे बढ़िया टेक्नोलॉजी के साथ सोलर सिस्टम तैयार करना है. वह इस सीरीज का सोलर इनवर्टर खरीद सकता है.

इस सीरीज के इनवर्टर का उपयोग आप घर से लेकर बड़े-बड़े स्कूल अस्पताल तक में कर सकते हैं.क्योंकि इस सीरीज के अंदर काफी सोलर इनवर्टर दिए गए हैं.

  1. Luminous Solarverter Pro 2 kva
  2. Luminous Solarverter Pro 3 kva
  3. Luminous Solarverter Pro 3.5 kva
  4. Luminous Solarverter Pro 5 kva
  5. Luminous Solarverter Pro 6 kva
  6. Luminous Solarverter Pro 7.5 kva
  7. Luminous Solarverter Pro 10kva

इन सभी इनवर्टर की खास बात यह है कि यह इनवर्टर जितने लोड कैपेसिटी के साथ आते हैं उतने ही या उससे ज्यादा सोलर पैनलआप उसे पर लगा सकते हैं जैसे की 2Kva के सोलर इनवर्टर पर आप 2.5Kw तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं.

4.Luminous Solar Hybrid Inverter – TX

हर किसी को On Grid सोलर सिस्टम या Off Grid सोलर सिस्टम नहीं लगवाना होता.काफी लोग सोचते हैं कि उनके पास ऐसा सोलर सिस्टम हो जो On Grid और Off Grid दोनों की तरह काम कर सके.उसके लिए Luminous कंपनी की Solar Hybrid Inverter – TX सीरीज के इनवर्टर बेस्ट रहेंगे.

इस सीरीज के इनवर्टर से Grid Export आप भी कर सकते हैं और बैटरी बैकअप भी पा सकते हैं. इस सीरीज के सोलर इनवर्टर में आपको MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर चार्ज कंट्रोलर दिया गया है.जिससे कि यह इनवर्टरलेटेस्ट टेक्नोलॉजी का बन जाता है.अभी इस सीरीज में आपको सिर्फ दो इनवर्टर देखने को मिलते हैं.

1. Solar Hybrid Inverter – TX 3.75Kva
2. Solar Hybrid Inverter – TX 5kva

एक इनवर्टर पर आप 3 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं. दूसरे इनवर्टर पर आप 4 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं.आगे आने वाले समय में इस सीरीज के अंदर और भी बड़े सोलर इनवर्टर देखने को मिलने वाले हैं.

5. Luminous Li-On 1250

यह इनवर्टर एक साधारण इनवर्टर है.इसके ऊपर आप सोलर पैनल तो नहीं लगा सकते लेकिन इस इनवर्टर के अंदर आपको लिथियम बैटरी देखने को मिलती है.जिसके कारण यह इनवर्टर खास बन जाता है.इस इनवर्टर में आपको बार-बार बैटरी बदलने की आवश्यकता नहीं होगी.इस इनवर्टर पर आपको अलग से बैटरी लगाने के भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

और आगे आने वाले कुछ महीनो में आपको इसी इनवर्टर का सोलर इनवर्टर भी देखने को मिलने वाला है. जिसके ऊपर आप सोलर पैनल भी लगा पाएंगे.

लुमिनस कंपनी के लगभग सभी सोलर इनवर्टर में आपको डिस्प्ले देखने को मिलती है और पैरामीटर को बदलने के लिए कुछ बटन भी दिए जाते हैं. जिससे कि आप इनवर्टर में अपनी जरूरत के अनुसार काफी पैरामीटर को बदल सकते हैं.

Features

वैसे तो लुमिनेंस कंपनी केसभी इनवर्टर में आपको कई अलग-अलग फीचर देखने को मिलते हैं लेकिन यहां पर नीचे आपको इनकी Solarverter सीरीज के सोलर इनवर्टर की Feature List दी गई है जो कि आपको लगभग सभी इनवर्टर में मिल जाएंगे.

  • User Settable Saving Modes:
    • SL-1 Mode, SL-2 Mode and SL-3 Mode
    • UPS and Normal Modes
  • User friendly Multicolour LCD Display
  • MCB protection against short circuit protection
  • Inbuilt isolation transformer to protect from grid surges and noise
  • Pure sine wave output for better performance & safety of connected loads
  • Safe for your home with comprehensive protection features such as short-circuit, reverse polarity, over temperature, etc.
  • BIS certified as per IS/IEC standards which is mandatory for all solar inverters
  • 24 Months Warranty

तो जिस भी प्रकार का सोलर इनवर्टर आपको चाहिए इस प्रकार का सोलर इनवर्टर आपको लुमिनेंस कंपनी में मिल जाएगा.और अगर आपका बजट कम है तो PWM आप टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर ले सकते हैं और अगर आप बढ़िया टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर लगाना चाहते हैं तो MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर खरीदे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या है PM Surya Ghar स्कीम? 1 करोड़ घरों को मिलेगी फ्री बिजली सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के Share Price प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है? जानें किसे मिलेगा इसका लाभ 6 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं 5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं