Luminous 10 किलोवाट सोलर पैनल लगाने का खर्चा

Luminous 10 किलोवाट सोलर पैनल लगाने का खर्चा 10kw off grid solar system,10kw solar system price in india,10kw solar price in india

बड़े-बड़े ऑफिस स्कूल क्लिनिक में हमें काफी बड़े-बड़े उपकरण चलाने की जरूरत पड़तीहै.और काफी ज्यादा उपकरण चलाने की जरूरत पड़तीहै.अगर कहीं पर पंख और लाइट्स भी लगे हो तो उनका लोड भी काफी ज्यादा हो जाताहै.क्योंकि वहां पर कई पंखे और लाइट लगे होते हैं. तो जिसको भी प्रतिदिन लगभग 50 यूनिट बिजली की आवश्यकता होतीहै.वह 10 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगा सकता है. कि अगर आप 1 महीने में लगभग 1500 यूनिट्स बिजली खपत करते हैं तभी 10 किलो वॉट का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा.

Luminous 10 किलोवाट सोलर पैनल लगाने का खर्चा

10kw के polycrystalline सोलर पैनल आपको लगभग ₹280000 में यह सोलर पैनल सबसे कम कीमत केहै.अगर किसी का बजट कमहै.तभी इन सोलर पैनल का उपयोग कर सकता है. इस सोलर पैनल की एफिशिएंसी थोड़ी सी कम होतीहै.इसीलिए कम धूप में यह काम बिजली बन पाते हैं.

अगर आप काम धूप में अच्छी बिजली बनाना चाहते हैं और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल चाहते हैं तो Mono perc टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल ले सकते हैं. इनकी एफिशिएंसी काफी अच्छी होतीहै.इसीलिए कम धूप में और सर्दियों के समय भी काफी अच्छी बिजली बन सकते हैं. इसीलिए यह मार्केट में थोड़े महंगे भी मिलते हैं.10kw मनो पार्क सोलर पैनल आपको लगभग Rs.330000 में मिलेंगे.

सोलर पैनल को आप सीधे किसी भी उपकरण के साथ कनेक्ट नहीं कर सकते इसके लिए आपको सोलर इनवर्टर की आवश्यकता होती है.

Luminous 10 किलोवाट सोलर Inverter

10 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगाने के लिए लुमिनेंस कंपनी में आपको दो सोलर इनवर्टर मिलते हैं. एक सोलर इनवर्टर से आप Grid. Tie सोलर सिस्टम बना सकते हैं दूसरे इनवर्टर से आप Off Grid सोलर सिस्टम लगा सकते हैं. अगर आपके घर पर 24 घंटे बिजली रहतीहै.तो आप ON Grid सोलर सिस्टम भी लगवा सकते हैं. अगर आपको बैटरी बैकअप की आवश्यकताहै.तो Off grid सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं.

Luminous 10kw On Grid Solar system price

On Grid सोलर सिस्टम लगवाने का सबसे बड़ा फायदाहै.कि इसमें आपको बैटरी का उपयोग नहीं करना पड़ता जिससे कि आपका लगभग 120000 रुपए सिर्फ बैटरी के ही बच जाते हैं.

Luminous 10kw Grid tie सोलर इनवर्टर आपको ₹90000 में मिल जाएगा. इसके अलावा आपका स्टैंड,वायरिंग, अर्थिंग और लाइटनिंग अरेस्टर का खर्चा लगभग ₹50000 के करीब, आ जाएगा.

[su_service title=”Total Cost” size=”10″]
Inverter MPPT – Rs.90,000
10Kw Poly Solar Panel – Rs.280,000
Extra -Rs.50,000
Total – Rs.420,000[/su_service]

और इसके अलावा जिस कंपनी से आप लगवाएंगे वह कंपनी आपसे सेटिंग चार्ज और इंस्टालेशन चार्ज अलग से लगी. तो मोटा मोटी 10 किलो वॉट का On Grid सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा लगभग 4.5 लाख रुपए आएगा. लेकिन कई बार गवर्नमेंट इस सिस्टम पर सब्सिडी भी दे देतीहै.इसीलिए यह सिस्टम आपको काफी सस्ता मिल जाता है.

Luminous 10kw Off Grid Solar system price

अपग्रेड सोलर सिस्टम उनके लिए सही रहताहै.जिसको बैटरी बैकअप की आवश्यकता होतीहै.या जहां पर अधिक पावर कट होते हैं. तो बिजली जाने पर आप अपने सभी उपकरण सोलर इनवर्टर से चला सकते हैं. तो इस सोलर सिस्टम को लगाने में आपका सोलर पैनल का खर्चा 280,000 से 330,000 रुपए आएगा।

जिस टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल का उपयोग करेंगे वैसा ही आपका खर्चा होगा. इसके अलावा आपका स्टैंड वायर अर्थिंग और लाइटनिंग अरेस्टर का खर्चा भी लगभग ₹50000 के करीब आएगा।

10kw Off Grid Solar system  के लिए आपको Luminous Soalrverter pro cpu 10kva लेना होगा। इनवर्टर पर आप 8 किलोवाट के करीब लोड चला सकते हैं और 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं। यह इनवर्टर आपको मार्केट में लगभग 1.4 लाख रुपए में मिलेगा। इस इनवर्टर पर आपको 10 बैटरी लगानी पड़ती है।

बैटरी का खर्चा उसके साइज के ऊपर निर्भर करेगा अगर आप 100ah की बैटरी लेना चाहते हैं तो आपको ₹10000 में मिल जाएगी और ऐसे में 10 बैट्रींयों की कीमत ₹100000 हो जाएगी। अगर आप 150ah की बैटरी लगाना चाहते हैं तो वह आपको लगभग 14000 रुपए में मिलेगी और 10 बैटरी की कीमत 140000 रुपए हो जाएगी।

[su_service title=”Total Cost” size=”10″]
Inverter MPPT – Rs.140,000
150Ah Solar Battery – Rs.140000
10Kw Poly Solar Panel – Rs.330,000
Extra -Rs.50,000
Total – Rs.660,000[/su_service]

तो अब आप यहां पर देख सकते हैं कि लुमिनेंस कंपनी का 6 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा 660000 रुपए आ जाएगा।

तो यहां पर आपको लुमिनेंस कंपनी के दोनों अलग-अलग सोलर सिस्टम का खर्चा बता दिया गयाहै.जो सोलर सिस्टम आपके लिए ज्यादा सही रहताहै.उसका उपयोग आप कर सकते हैं।

In Conclusion

अगर आपको थोड़े बहुत बैकअप की आवश्यकता होतीहै.तो 100ah की बैटरी लगाकर भी अपना काम चला सकते हैं जिससे कि आपका लगभग ₹40000 बच जाएंगे। और अगर आप मोनो PERC पैनल लगाएंगे तो आपके लगभग 50 हजार रुपए बच जाएंगे। ऐसे में आप अपने लगभग 90000 रुपए तक बचा सकते हैं जिससे कि फिर यह सोलर सिस्टम आपको लगभग 570,000 रुपए में मिलेगा.

cost of 10kw solar panel in india,10 kw solar panel price,10kw solar system unit per day,10 kw solar panel price in india,

1 thought on “Luminous 10 किलोवाट सोलर पैनल लगाने का खर्चा”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top