Solar Battery

Luminous Solar Battery Price List in india सोलर बैटरी की कीमत

Luminous Solar Battery Price List in india सोलर बैटरी की कीमत

आज के समय में लुमिनस भारत का एक टॉप सोलर ब्रांड है इस कंपनी में आपको हर प्रकार के सोलर उपकरण देखने को मिल जाते हैं चाहे वह सोलर इनवर्टर हो या फिर सोलर पैनल हो या फिर सोलर बैटरी हो इसी के कारण आज के समय में इस ब्रांड को हर कोई जानता है और आपको हर किसी के घर में लगभग लुमिनस कंपनी की कोई ना कोई चीज देखने को मिल जाएगी चाहे वह इनवर्टर हो या फिर बैटरी हो या फिर सोलर पैनल क्योंकि दोस्तों लुमिनस कंपनी मजबूत और गुड क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाती है.

इसीलिए लोगों को यह बहुत ही ज्यादा पसंद है और यह अपने प्रोडक्ट सभी प्रकार की रेंज में रखती है सस्ते भी महंगे भी और मिड रेंज में भी तो जिस आदमी का जितना प्राइज होता है वह उस हिसाब से अपने प्रोडक्ट को खरीद सकता है इसलिए भारत में लुमिनस सबसे ज्यादा फेमस है हो सकता है कि दोस्तों इनका प्राइस कुछ कम या फिर ज्यादा हो लेकिन इनके प्रोडक्ट में आपको कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी और धीरे-धीरे आपको यह कंपनी और भी ज्यादा फेमस होती हुई दिखाई देगी क्योंकि आज के समय में सोलर सिस्टम का बहुत ज्यादा प्रचलन हो गया है.

आज आपको हर किसी के घर में सोलर पैनल या फिर सोलर इनवर्टर बैटरी देखने को मिल जाएंगे क्योंकि दोस्तों हमारे घरो में जो लाइट आती है उसकी कभी – कभी वोल्टेज कम आती है या फिर कभी लाइट ही नहीं आती या फिर कई बार पूरे पूरे दिन या फिर दो – दो दिन लाइट नहीं आती और ऐसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग अपने घर में बड़े-बड़े सोलर सिस्टम इनस्टॉल करवा रहे हैं और जिनके पास कम पैसे हैं जो इतने बड़े सोलर सिस्टम को नहीं लगवा रहे हैं.

वह अपने घर में काम चलाने के लिए 1 या फिर 2 किलो वाट के सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं जिससे उनका इनवर्टर चार्ज हो जाता है और उनके घर का लोड भी चल जाता है और जिनके पास अच्छा पैसा है वह अपने घर में लाइट को कट करवा कर उसकी जगह पर सोलर सिस्टम इनस्टॉल करवा रहे हैं सोलर सिस्टम एक बार लगवाने के बाद आपको किसी भी तरह का कोई बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा और ना ही कोई लाइट आने जाने का झंझट रहेगा तो इसी समस्या से बचने के लिए लोगों ने अपने घर में सोलर सिस्टम लगवाए हैं

नीचे हमने आपको कुछ लुमिनस कंपनी की सोलर बैटरीयों के प्राइस और उनकी स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया है तो यदि आप भी अपने घर के लिए कोई बढ़िया सोलर बैटरी खरीदना चाहते हैं तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन बैटरीयों में से कोई भी बैटरी खरीद सकते हैं तो यदि आप बैटरी खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें और इनकी स्पेसिफिकेशन पर अच्छी तरीके से ध्यान दें जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि हमारे घर के लिए इनमें से कौन सी सोलर बैटरी सही रहेगी तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

Luminous Solar Battery Price List in india

S.No. Battery Model No Capacity (Ah) Warranty (Months) Price (Approx)
1. ILST 8036 60Ah 36 Months Rs. 6,000
2. ILST 10036 80Ah 36 Months Rs. 7,900
3. ILST 12042 100Ah 42 Months Rs. 9,500
4. ILTJ 18148 150Ah 48 Months Rs. 12,500
5. PC 20042 160Ah 42 Months Rs. 14,200
6. ILTJ 24036 180Ah 36 Months Rs. 15,600
7. ILTT 25060 200Ah 60 Months Rs. 16,400
8. ILTT 26060 220Ah 60 Months Rs. 19,500
9. ILTT 28060 250Ah 60 Months Rs. 20,900

Luminous 60Ah Solar Battery

चाहे कोई भी कंपनी हो वह छोटी सी छोटी और बड़ी से बड़ी बैटरी बनाती है इसी तरह से लुमिनस कंपनी भी 60Ah से लेकर 250Ah तक की या फिर इससे भी ज्यादा Ah की बैटरी बनाती है तो आपको पता होगा कि दोस्तों कम Ah  वाली बैटरी हमारे इनवर्टर के ऊपर यूज़ नहीं हो सकती है जो बैटरी 100Ah से ऊपर होगी वही हम इनवर्टर के ऊपर यूज कर सकते हैं और जो बैटरी 100Ah से नीचे होगी उसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिकल व्हीकल या फिर सोलर लाइट या फिर डीसी उपकरण चलाने के लिए किया जाता है तो यदि आप अपने घर में कोई डीसी उपकरण चलाना चाहते हैं जैसे कि डीसी लाइट हो गया डीसी फैन हो गया इस तरह के उपकरण यदि आप चलाना चाहते हैं तो आप 40Ah, 60Ah, 75Ah,  की बैटरी ले सकते हैं.

Brand Luminous
Battery Model ILST 8036
Battery Series Solar
Battery Rating 60Ah @ C10
Warranty (Months) 36 Months
Dimension (L*W*H*) in mm 412*173*267 in mm
Nominal Voltage 12V
Weight (approx) 21.5kg
Battery Price (approx) Rs. 6,000

Luminous 100Ah Solar Battery

बात करें यदि 100Ah की बैटरी की तो इसका इस्तेमाल हम अपने सिंगल बैटरी वाले इनवर्टर के ऊपर भी कर सकते हैं और डबल बैटरी वाले इनवर्टर के ऊपर भी कर सकते हैं बस इस में फर्क यही होगा कि इसका Ah कम है तो यह हमें बैटरी बैकअप कम देगी लेकिन हमारे इनवर्टर के ऊपर हम इसको यूज़ कर सकते हैं.

यदि आपको यह लगता है कि हमें किसी जगह पर कुछ देर के लिए ही कुछ उपकरण चलाने हैं यानी की बैटरी बैकअप की बहुत कम जरूरत है तो वहां पर आप इस 100Ah की बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं यह एक कम साइज की बैटरी है और इसका प्राइस भी कम है और यह आपको 42 महीने की वारंटी में मिल जाती है.

Brand Luminous
Battery Model ILST 12042
Battery Series Solar
Battery Rating 100Ah @ C10
Warranty (Months) 42 Months
Dimension (L*W*H*) in mm 410*174*305 in mm
Nominal Voltage 12V
Weight (approx) 40.5kg
Battery Price (approx) Rs. 9,500

Luminous 150Ah Solar Battery

हमारे घरों में आपको 150Ah की बैटरी देखने को मिलेगी क्योंकि यह एक मीडियम साइज और मिड प्राइस की बैटरी है इसका ना ही तो इसका प्राइस ज्यादा है और ना ही इसका Ah कम है यह 150Ah की बैटरी हमारे घर के उपकरणों को आसानी से 6 से 8 घंटे तक चला देती है और इसका बैटरी बैकअप भी ठीक है और यह प्राइस में भी ठीक रहती है तो आप चाहे आज के समय में किसी के भी घर में जाकर देखोगे जहां पर इनवर्टर है तो वहां पर आपको यह 150Ah की बैटरी ही देखने को मिलेगी इसलिए दोस्तों यह 150Ah की बैटरी बहुत ही ज्यादा फेमस है.

यह नहीं कि यह एक सिंगल बैटरी वाले इनवर्टर के साथ या फिर डबल बैटरी वाले इनवर्टर के साथ में काम में आती है इसका इस्तेमाल बड़े-बड़े सोलर सिस्टम में भी किया जाता है तो ज्यादातर घरों में डबल बैटरी वाला या फिर सिंगल बैटरी वाला इनवर्टर होता है तो वहां पर इसी बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है यह बैटरी आपको 48 महीने की वारंटी के साथ मिलती है और यह 12 वोल्ट की बैटरी है इसके वेट की बात करें तो इसका वेट लगभग 42.5kg के आसपास है और यह आपको मिल सकती है करीब 12,500 रूपये के आसपास यदि आप अपने घर के लिए और बैटरी लेना चाहते हैं सोलर वाली तो आप इस बैटरी को ले सकते हैं.

Brand Luminous
Battery Model ILTJ 18148
Battery Series Solar
Battery Rating 150Ah @ C10
Warranty (Months) 48 Months
Dimension (L*W*H*) in mm 505*220*308 in mm
Nominal Voltage 12V
Weight (approx) 52.5kg
Battery Price (approx) Rs. 12,500

Luminous 200Ah Solar Battery

जहां पर हमें बैटरी बैकअप की बहुत ज्यादा जरूरत होती है जहां पर हमें यह लगे कि यहां पर लाइट बहुत ही कम आती है या फिर जो धूप है वह कम निकलती है जिसकी वजह से सोलर सिस्टम लाइट ठीक से नहीं बना पाता तो वहां पर हम ज्यादा Ah वाली बैटरी का इस्तेमाल करते हैं यदि आपको यह लगे कि हमें अपने घर में बैटरी बैकअप की ज्यादा जरूरत है तो आप 200Ah की सोलर बैटरी ले सकती हैं यह आपको 60 महीने की वारंटी के साथ मिल जाती है और यह भी 12 वोल्ट की बैटरी है इसके प्राइस के बारे में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 16,400 रूपये के करीब है

Brand Luminous
Battery Model ILTT 25060
Battery Series Solar
Battery Rating 200Ah @ C10
Warranty (Months) 60 Months
Dimension (L*W*H*) in mm 50.2 x 19.1 x 44 (All dimensions in cm.)
Nominal Voltage 12V
Weight (approx) ….. kg
Battery Price (approx) Rs. 16,400

Luminous 250Ah Solar Battery

लुमिनस की 250Ah की सोलर बैटरी एक लॉन्ग पावर बैंक वाली बैटरी है तो जहां पर आपको यह लगे कि हमारा काम 200Ah की बैटरी से भी ना चले तो वहां पर आप इस 250Ah की बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने घर के उपकरणों को बैटरी बैकअप के ऊपर चला सकते हैं यह बैटरी भी आपको 60 महीने की वारंटी के साथ मिलती है और यह भी 12 वोल्ट की बैटरी है इसके प्राइस के बारे में बात करें तो यह आपको 20,900 रूपये के करीब देखने को मिल जाएगी.

Brand Luminous
Battery Model ILTT 28060
Battery Series Solar
Battery Rating 200Ah @ C10
Warranty (Months) 60 Months
Dimension (L*W*H*) in mm 50.2 x 19.1 x 44 (All dimensions in cm.)
Nominal Voltage 12V
Weight (approx) … kg
Battery Price (approx) Rs. 20,900

हमने आपको जो ऊपर बैटरी बताई है और इनकी स्पेसिफिकेशन बताई है यह सही है बस इनके प्राइस मैं आपको कुछ चेंजेज देखने को मिल सकते हैं तो यदि आप अपने घर के लिए सोलर बैटरी खरीदना चाहते हैं तो आप अपने इनवर्टर की कैपेसिटी और घर के लोड के हिसाब को देखते हुए इनमें से कोई भी बैटरी खरीद सकते हैं.

यदि आपको बैटरीयों के बारे में या फिर इनवर्टर के बारे में और ज्यादा डिटेल लेनी है तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं इसमें हमने आपको इनवर्टर बैटरी सोलर पैनल के बारे में पूरी जानकारी दी है तो दोस्तों यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल या फिर सुझाव है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं .

solar battery price in india, solar battery price list, solar battery price 150ah, solar battery price 200ah, solar battery price 12v, solar battery price 100ah, solar battery price exide, solar battery price 40ah, solar battery price flipkart, solar battery price for house, gel solar battery price, gautam solar battery price, generac solar battery price,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या है PM Surya Ghar स्कीम? 1 करोड़ घरों को मिलेगी फ्री बिजली सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के Share Price प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है? जानें किसे मिलेगा इसका लाभ 6 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं 5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं