Solar System

Smarten 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा

Smarten 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा

Smarten कंपनी सोलर से संबंधित इतनी ज्यादा सोलर प्रोडक्ट बनाती है कि 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम कई तरह से लगा सकते हैं.अगर आपके घर में पहले इनवर्टर बैटरी लगा हुआ है तो उसे पर सोलर चार्ज कंट्रोलर लगाकर भी 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.इसीलिए सोलर सिस्टम का चुनाव सही तरह से करना बहुत ही जरूरी है.

अगर आप एक नया दो किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सही सोलर इनवर्टर, Battery, panels का चुनाव करना होगा और आपको पता होना चाहिए की 2 किलो वॉट का सोलर सिस्टम आपके लिए सही है या नहीं . क्योंकि 2 किलो वॉट का सोलर सिस्टम एक दिन में लगभग 10 यूनिट तक बिजली बन सकता है.अगर आप एक दिन में लगभग 10 Units बिजली की खपत कर देते हैं. तभी आपके लिए 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम सही रहेगा.

Smarten 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा

सोलर सिस्टम में कई अलग-अलग तरह के कंपोनेंट का उपयोग होता है. इसीलिए आपको हर एक कंपोनेंट का चुनाव बहुत ही ध्यान से करना चाहिए.क्योंकि आप2 किलो वाट का सोलर सिस्टम अलग-अलग टेक्नोलॉजी के साथ तैयार कर सकते हैं चाहे वह सोलर इनवर्टर में हो चाहे वह सोलर पैनल में हो

Smarten 2kw Solar Inverter

Smarten कंपनी में आपको दोनों तरह के सोलर इनवर्टर देखने को मिलते हैं अगर आपके सस्ता सोलर इनवर्टर लेना चाहते हैं तो PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इन्वर्टर.अगर आप Latest टेक्नोलॉजी के साथ जाना चाहते हैं तो MPPT टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर का उपयोग करें.

Smarten Superb 3075 24V MPPT

यहइनवर्टर MPPT टेक्नोलॉजी के का है जो की 3 kva लोड कैपेसिटी के साथ आता है जिस पर 2kw आप तक का लोड बड़े ही आराम से चला सकते हैं.इस इनवर्टर परआप 2000w तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं.इस इनवर्टर में आपको 100v की Voc मिलेगी जिसके कारण इस इनवर्टर पर दो सोलर पैनल को सीरीज करके लगा सकते हैं.

इस इनवर्टर पर भी आपको 2 साल की वारंटी मिलेगी और यह सोलर इनवर्टर पूरे साइन में आउटपुट के साथ आता है यह इनवर्टर मार्केट में लगभग 20000 रुपए में मिल जाएगा.

Features

  • SELECTABLE 4 levels for battery’s DEPTH OF DISCHARGE
  • 30% MORE EFFICIENT
  • LCD DISPLAY
  • ADVANCED DSP CONTROLLER FOR EFFICIENT WORKING
  • CHARGING FROM MAINS UPTO 90 Volts
  • Voc 35-100V Max Panels Support upto 2000 Watts
  • Able to run 1HP Water Motor Pump (Tested Brands: Lubi, Havells, Kirloskar, Usha etc)
  • Able to run 5 Star inverter AC of 1 to 1.5 Ton Capacity

Smarten Solar Battery Price

Smarten कंपनी में आपको कई अलग-अलगआकार और कैपेसिटी के साथ सोलर बैटरी देखने को मिलती है अगर आप कम Backup के लिए बैटरी लगाना चाहते हैं तो आप 100Ah ही सोलर बैटरी लगा सकते हैं .

जो कि आपको लगभग 10000 रुपए में मिल जाएगी.ज्यादा बैकअप के लिए बैटरी लगाना चाहते हैं तो 150Ah की सोलर बैटरी लगा सकते हैं जो कि आपको लगभग 14 से 15000 रुपए में मिल जाएगी.

Smarten Solar Panel Price

वैसे तो मार्केट में आपके Smarten कंपनी केदो तरह की सोलर पैनल देखने को मिलते हैं अगर आपका बजट कम है तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगा सकते हैं जो की सबसे सस्ते मिल जाते हैं.अगर आपके यहां धूप कम आती है या ज्यादातर बारिश का मौसम रहता हैया आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो Mono Perc half Cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं.

  • 2kw पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत – Rs .62,000
  • 2kw Mono Perc half Cut सोलर पैनल की कीमत – Rs.68,000

अन्य खर्च

सोलर सिस्टम में सोलर इन्वर्टर बैटरी और सोलर पैनल के अलावा भीकई कंपोनेंट का उपयोग किया जाता है जैसे कीअर्थिंग किट,लाइटनिंग अरेस्टर और ACDB Etc. इन सभी का भी खर्चा अतिरिक्त हो जाता है.यह खर्चा आपका लगभग ₹10000 के करीब हो सकता है.

Total Cost

अगर आप कम पैसे में 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो Poly टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगा सकते हैं साथ ही 100Ah आपकी बैटरी का उपयोग करके काफी पैसे बचा सकते हैं.

Total Cost
    • Inverter MPPT – Rs.20,000
    • 2 X 100Ah Solar Battery – Rs. 20,000
    • 2 kw Poly Solar Panel – Rs.62,000
    • Extra -Rs.10,000
    • Total – Rs.112,000

[Shipping and installation costs will be additional]

अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इनवर्टर और सोलर पैनल लेना चाहते हैं तो आपMPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर के साथ मोनोक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाए और साथही 150Ah की बैटरी का उपयोग करें.

Total Cost
    • Inverter MPPT – Rs.20,000
    • 2 X 150Ah Solar Battery – Rs. 28,000
    • 2kw Solar Panel – Rs.68,000
    • Extra -Rs.10,000
    • Total – Rs.126,000

[Shipping and installation costs will be additional]

अब आपको पता लग गया है कि Smarten  कंपनी के 2 किलो वॉट के सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा कितना आएगा अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

smarten solar inverter,smarten inverter,best solar inverter, smarten mppt solar inverter,best solar system for home,smarten,smarten solar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या है PM Surya Ghar स्कीम? 1 करोड़ घरों को मिलेगी फ्री बिजली सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के Share Price प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है? जानें किसे मिलेगा इसका लाभ 6 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं 5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं