Smarten 6 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
6kw का सोलर सिस्टम एक सामान्य घर के लिए काफी बड़ा हो सकता है.क्योंकि सामान्य घरों में फ्रिज कूलर वाशिंग मशीन लाइट पंखे आदि जैसे उपकरण का ही उपयोग किया जाता है जिसे हम दो या तीन किलो वॉट के सोलर सिस्टम पर बड़ी आसानी से चला सकते हैं.लेकिन काफी परिवार बड़े होते हैं वहां पर ज्यादा उपकरण का उपयोग ज्यादा देर तक किया जाता है. इसीलिए उनका प्रतिदिन बिजली का खपत भी ज्यादा होता है.
अगर किसी के घर में प्रतिदिन लगभग 25 यूनिट्स बिजली खपत होती है तो उसके लिए 6 किलो वॉट का सोलर सिस्टम सही रहता है.लेकिन काफी लोगों को सिर्फ प्रतिदिन 25 Units बिजली चाहिए होती है. इसीलिए वह ऐसा सिस्टम ले सकते हैं. जिसमें सिर्फ आपको 6 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने पड़े.अगर आप 6 किलो वॉट तक का लोड भी चलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बड़े इनवर्टर की आवश्यकता होगी.
Smarten 6kw Solar Inverter Price
वैसे तो Smarten कंपनी काफी बड़ी सोलर इनवर्टर की रेंज बनती है लेकिन 6 किलो वॉट के सोलर पैनल कोई भी इनवर्टर सपोर्ट नहीं करता.Smarten कंपनी में आपको अभी तक 4500w सपोर्ट करने वालाया 6500 w की सोलर पैनल सपोर्ट करने वाला इनवर्टर मिलता है. Smarten कंपनी में आपको 7.5kva के इनवर्टर पर 6500w के सोलर पैनल लगाने का सपोर्ट मिलता है.
Smarten Superb 7500 VA
इस इनवर्टर पर आपको 6500w के सोलर पैनल लगाने का सपोर्ट मिलता है और इस इनवर्टर पर आप 5 किलो वॉट का लोड भी बड़े ही आराम से चला सकते हैं.इस इनवर्टर की मदद से आप भविष्य में अपने सोलर सिस्टम को 6.5 किलो वॉट का भी बड़ी आसानी से बना सकते हैं.इस इनवर्टर पर आपको आठ बैटरी लगानी पड़ती है.और यह इनवर्टर मार्केट में लगभग 65 हजार रुपए में मिल जाएगा.
इस इनवर्टर पर आपको 2 साल की वारंटी मिलती है.किसी इनवर्टर में आपको MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर चार्ज कंट्रोलर दिया गया है जो की PWM के मुकाबले 30% अधिक ऊर्जा सोलर पैनल से निकल सकता है.यह इनवर्टर Pure sinewave आउटपुट के साथ आता है तो इस इनवर्टर पर आप अपने घर का कोई भी उपकरण बड़े ही आराम से चला सकते हैं.
Smarten Solar Battery Price
Smarten Superb 7500 VA इनवर्टर पर आपको आठ बैटरी लगानी पड़ती है.अगर आप का बजट कम हैतो 100Ah आपकी आठ बैटरी लगा सकते हैंजो कि आपको लगभग 80 हजार रुपए में मिल जाएगी.अगर आपका बजट अच्छा है तोआप 150Ah की बैटरी लगा सकते हैं जो कि आपको लगभग 115,000 रुपए में पड़ेगी . अगर आपको अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता पड़ती है तो आप 200Ah की बैटरी लगा सकते हैं जो कि आपको थोड़ी सी महंगी पड़ेगी.
6kw Solar Panel Price
6 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार करने के लिए आपके पास में दो तरह के सोलर पैनल मिलते हैं पॉलीक्री क्रिस्टल लाइन और Mono PERC . दोनों टेक्नोलॉजी अपनी जगह सही है. लेकिन जिसको कम कीमत में अपना सोलर सिस्टम तैयार करना है .
उसके लिए पाली क्रिस्टल लाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल सबसे बढ़िया रहेंगे क्योंकि यह टेक्नोलॉजी सबसे पुरानी है. इसीलि एकम कीमत में आपको सोलर पैनल मिल जाते हैं.अगर आप बढ़िया टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल लेना चाहते हैं तोआपको Mono PERC टेक्नोलॉजी के साथ जाना होगा जिसमें आपकोथोड़े से महंगे सोलर पैनल देखने को मिलेंगे.
- 6kw polycrystalline solar panel price – Rs.170,000
- 6kw Mono PERC solar panel price – Rs.190,000
अन्य खर्च
सोलर सिस्टम लगाने मेंसोलर पैनल सोलर बैटरी और सोलर इनवर्टर के अलावा भी कई कंपोनेंट का उपयोग किया जाता है. जैसे कि अर्थिंग किट, लाइटनिंग अरेस्टर,सेफ्टी डिवाइस इत्यादि तो इनका भी आपका खर्चा लगभग 30000 रुपए हो जाएगा.
Total Cost
अगर आप कम पैसे में 6 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो Poly टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगा सकते हैं साथ ही 100Ah आपकी बैटरी का उपयोग करके काफी पैसे बचा सकते हैं.
-
- Inverter MPPT – Rs.65,000
- 8 X 100Ah Solar Battery – Rs. 80,000
- 6kw Poly Solar Panel – Rs.170,000
- Extra -Rs.30,000
- Total – Rs.345,000
अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इनवर्टर और सोलर पैनल लेना चाहते हैं तो आपMPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर के साथ मोनोक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाए और साथही 150Ah की बैटरी का उपयोग करें.
-
- Inverter MPPT – Rs.65,000
- 8 X 150Ah Solar Battery – Rs. 115,000
- 6kw Solar Panel – Rs.190,000
- Extra -Rs.30,000
- Total – Rs.400,000
अब आपको पता लग गया है कि Smarten कंपनी के 4 किलो वॉट के सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा कितना आएगा अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.
smarten solar inverter, 7.5kva smarten inverter,best solar inverter, 6kw smarten mppt solar inverter,best solar system for home,smarten,smarten solar