Solar Charge Controller

What is Solar Charge Controller सोलर चार्ज कंट्रोलर क्या होते है

What is Solar Charge Controller सोलर चार्ज कंट्रोलर क्या होते है

आप लोगों के घर में सोलर सिस्टम तो लगा ही होगा अगर आप लोगों के घर में नहीं है तो फिर आप लोगों ने कहीं आस-पास में किसी के घर में सोलर पैनल के नीचे इनवर्टर के ऊपर एक सोलर चार्ज कंट्रोलर लगा हुआ जरूर देखा होगा.

लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कि इसका सोलर पैनल और इनवर्टर के बीच में क्या काम होता है और यह किस तरह से काम करता है अगर दोस्तों आपको इस सोलर चार्ज कंट्रोलर के बारे में नहीं पता है तो इस पोस्ट में हम इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि सोलर चार्ज कंट्रोलर क्या होता है और यह कैसे काम करता है और इसके कितने प्रकार होते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

What is solar charge controller

सोलर चार्ज कंट्रोलर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। जो सोलर पैनल को आपकी मौजूदा इन्वर्टर बैटरी से जोड़ता है और उन्हें दिन में ओवरचार्जिंग और रात में डिस्चार्ज होने से बचाने में मदद करता है।  सोलर पैनल चार्ज कंट्रोलर का उपयोग ज्यादातर सोलर पैनल से जुड़ने के लिए सामान्य इन्वर्टर बैटरी के साथ किया जाता है। पूर्ण सौर मंडल में इसकी आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए अगर सोलर पैनल लगाने की सोच रहे हैं तो उसके साथ अच्छी क्वालिटी का चार्ज कंट्रोलर इंस्टाल करवाएं करें।

अब आपको पता चल गया होगा कि सोलर चार्ज कंट्रोलर क्या होता है अगर नहीं पता चला तो चलिए दोस्तों मैं आपको थोड़ी सी आसान भाषा में बता देता हूं मान लीजिए दोस्तों आपके घर में एक डबल बैटरी का इनवर्टर है जो कि आप कई दिनों से यूज कर रहे हैं और आपके घर में लाइट की समस्या है.

यानी कि घर में लाइट बहुत ही कम आती है या फिर लाइट की वोल्टेज बहुत कम आती है और आप चाहते हैं कि मैं इसी पुराने इन्वर्टर के ऊपर 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम लगवालूँ जिससे कि इनवर्टर डाउन न हो और मेरे घर का लोड भी चलता रहे तो ऐसे में यदि आप अपने पुराने इनवर्टर के ऊपर डायरेक्ट की सोलर पैनल के वायर जोड़ देंगे तो आपको यह पता नहीं चलेगा कि आपकी इन्वर्टर की बैटरी कब फुल चार्ज हो गई है और कब डिस्चार्ज हो गई है और ना ही आपको दोस्तों किसी भी प्रकार की प्रोटक्शन मिलेगी.

अगर आप सीधे ही वायर इन्वर्टर के उपर लगा देंगें तो आपका इन्वर्टर भी ख़राब हो सकता है या आपके सोलर पैनल भी जल सकता है तो इसी चीज को देखते हुए सोलर चार्ज कंट्रोलर बनाया गया है अगर आप अपने पुराने इन्वर्टर के ऊपर सोलर चार्ज कंट्रोलर लगवा लेते हैं सोलर पैनल के नीचे तो यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आपके सोलर पैनल से आने वाली बिजली को आपके इनवर्टर की बैटरी में डालता रहता है और जब आपके इन्वर्टर की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है तो यह ऑटोमेटिक आपकी बैटरी को डिस्कनेक्ट कर देता है और यदि आप की बैटरी डाउन हो जाती है तो यह ऑटोमेटिक ही आपकी बैटरी को पावर देने लग जाएगा जिससे आप की बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी.

आज कल जो सोलर इन्वर्टर होता है उसके अंदर इनबिल्ट सोलर चार्ज कंट्रोलर होता है यानी की सोलर इन्वर्टर सोलर चार्ज कंट्रोलर और इन्वर्टर दोनों का काम एक साथ करता है बस इस इन्वर्टर के अंदर आपको सोलर पैनल और बैटरी के वायर लगाने है और जो इन्वर्टर का वायर है उसको मेन सप्लाई के अंदर लगाना है तो यह सोलर इनवर्टर कुछ इस तरह से काम करेगा कि मान लीजिए आपके घर में मेन सप्लाई भी आई हुई है और आपके सोलर पैनल पर धूप भी अच्छी गिर रही है जैसे कि वह सही बिजली बना रहे हैं और आपके अलर्ट की बैटरी डाउन है टेडी आपके किया है.

Technologies of Charge Controller

सोलर चार्ज कंट्रोलर दो प्रकार के होते है –

  1. MPPT Charge Controller
  2. PWM Charge Controller

सोलर बैटरी चार्ज कंट्रोलर दो अलग-अलग प्रकार के होते है। एक MPPT Charge Controller है और दूसरा PWM Charge Controller दोनों चार्ज कंट्रोलर एक ही काम करते हैं ये सोलर चार्ज कंट्रोलर बैटरी और लोड में पासिंग करंट को Control करते हैं, लेकिन अलग-अलग तरीकों से। आइए उनके काम करने के तरीकों और दोनों के बीच के अंतर को समझते हैं।

1. MPPT Charge Controller

MPPT का पूरा नाम Maximum Power Point Tracking होता है. ये Charge Controller बैटरी को ज्यादा जल्दी चार्ज करता है MPPT Charge Controller की मदद से हम सीधे DC उपकरणों को चला सकते है और इनकी Efficiency की बात करूँ तो MPPT Charge Controller की Efficiency 96% होती है ये Charge Controller अपनी Charging Efficiency को 30% तक बढ़ा सकते है. और इतने सारे फायदे होने के साथ ही इनका प्राइस भी ज्यादा होता है.

2.PWM Charge Controller

smarten-sSC-min

PWM Charge Controller की बात करें तो PWM का पूरा नाम Pulse Width Modulation होता है. MPPT Controllers के मुकाबले PWM कंट्रोलर बैटरी को धीरे चार्ज होती है और PWM Charge Controller पर सीधे DC उपकरणों को नहीं चला सकते PWM Charge Controller की Efficiency की बात करें तो इनकी  Efficiency 70% तक होती है लेकिन ये Charge Controller थोड़े कम प्राइस के होते है.

तो चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं इन सोलर चार्ज कंट्रोलर के प्राइस के बारे में कि कौन सी कंपनी के सोलर चार्ज कंट्रोलर का प्राइस कितना होता है.

Solar Charge Controller Price

सोलर चार्ज कंट्रोलर के प्राइस की बात करें तो एक 6 Amps और 12V वाला जो सोलर चार्ज कंट्रोलर होता है उसका प्राइस लगभग 500 रुपये से शुरू होता है। और यह प्राइस सोलर चार्ज कंट्रोलर के एंपियर, वोल्टेज और जिस कंपनी का आप सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीद रहे है उसके ऊपर डिपेंड करता है कि कितने एंपियर का आप सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीद रहे है और वह कौन सी कंपनी का है

MPPT solar power charge controller price 2022

Charge Controller Model Selling Price
Smarten MPPT Solar Charge Controller 12V-24V  30 Amps 4,000
Smarten MPPT Solar Charge Controller 12V-24V  50 Amps 5,100
Smarten MPPT Solar Charge Controller 24V-48V  50 Amps 10,000

Luminous solar power charge controller price 2022

Charge Controller Model Selling Price
6 amps, 12 volt Charge controller 600
10 amps, 12-24 volt Charge controller 1,100
20 amps, 12-24 volt Charge controller 2,000
50 amps, 48 volt Charge controller 8,500
50 amps, 96 volt Charge controller 12,500
50 amps, 120 volt Charge controller 15,000

Microtek solar power charge controller price 2022

Charge Controller Model Selling Price
30 amps, 12 volt Charge controller 1,600
30 amps, 24 volt Charge controller 1,800
60 amps, 12 volt Charge controller 2,200
60 amps, 24 volt Charge controller 2,600

Which Solar Charger is best?

MPPT charge controller की Power Conversion Efficiency 96% है। जहां पर PWM Controller सिर्फ 70% तक Power Convert करता है। इसलिए MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर PWM चार्ज कंट्रोलर से बेहतर है क्योंकि ये कंट्रोलर हमें बेहतरीन आउटपुट देते हैं। MPPT सोलर बैटरी को तेजी से चार्ज करता है। MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर की तुलना में PWM कम Effective है।

PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर हमारी बैटरी को धीमी गति से चार्ज करता है। दोनों चार्जर के अपने सकारात्मक या नकारात्मक पक्ष हैं। लेकिन हमारे हिसाब से MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर सबसे अच्छा है। यह आपकी बैटरी को Effective ढंग से चार्ज करता है और Wastage को कम करता है।

top 10 solar charge controller in india solar charge controller price 12v solar charge controller price solar charge controller flipkart solar charge controller price in india mppt solar charge controller price in india solar charge controller amazon luminous solar charge controller price

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या है PM Surya Ghar स्कीम? 1 करोड़ घरों को मिलेगी फ्री बिजली सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के Share Price प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है? जानें किसे मिलेगा इसका लाभ 6 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं 5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं