लुमिनस का इनवर्टर कितने वाट का होता है

लुमिनस का इनवर्टर कितने वाट का होता है
नमस्कार हमारी वेबसाइट पर आपका एक बार फिर से स्वागत है और आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि लुमिनस कंपनी के जो इनवर्टर होते हैं वह कितने वाट के होते हैं और इनवर्टर जो है वह हमें कितने वाट का लेना चाहिए तो यहां पर हम लुमिनस कंपनी कुछ नए और पुराने सोलर इनवर्टर के बारे में जानकारी आपको देने वाले हैं.
साथ में आपको बताएंगे कि लुमिनस कंपनी के इनवर्टर कितने वाट के होते हैं तो यदि आपको भी इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस पोस्ट को ऊपर से लेकर नीचे तक जरूर पड़े जिसके बाद में आपको पता चल जाएगा कि आप के लिए इनवर्टर कितने वाट का सही है और इनवर्टर कितने वाट के होते हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
लुमिनस का इनवर्टर कितने वाट का होता है?
यदि बात करें की इनवर्टर कितने वाट का होता है तो यह आपको थोड़ा सा समझना होगा क्योंकि इनवर्टर की रेटिंग कभी भी वाट की रेटिंग में आपको नहीं मिलता है आपने मार्केट में या फिर घरों में इनवर्टर लगा हुआ देखा हो तो वहां पर आपको VA की रेटिंग मिलती है जैसे कि आपने जितने भी कैपेसिटी का इनवर्टर लगवाया हुआ है जैसे 850VA/1500VA/2000VA तो मान लीजिए आपने 1000VA की कैपेसिटी का इनवर्टर लगवाया हुआ है.
तो इन्वर्टर पर आपको 1000VA लिखा हुआ मिलेगा या फिर यदि आपने 5 किलो वाट का इनवर्टर लगवाया हुआ है तो वहां पर आपको 5000VA मिलेगा इस तरह से आपको इनवर्टर VA की रेटिंग में मिलते हैं तो यदि आप यह सोच रहे है कि कोई 5000 का इनवर्टर 5 किलो वाट का है तो यह गलत है यदि आपको एग्जैक्ट यह पता करना है कि कोई इनवर्टर कितने वाट का है.
या फिर वह कितने वाट लोड चला सकता है तो इसका एक सिंपल सा तरीका है मान लीजिए आपका इनवर्टर 1000VA का है तो आपको 1000 को 0.8 से गुणा कर दें (1000×0.8 = 800W) उसके बाद में 800 वाट उसके बाद 800 आंसर आएगा तो वह 800 वाट का इनवर्टर है यानी कि 1000VA का जो इन्वर्टर है वह 800 वाट लोड चला सकता है और वह 800 वाट का इनवर्टर है
1. Luminous NXG 850 500VA Solar Inverter
Luminous की ये NXG सीरिज के अंदर अभी कुछ नये इन्वर्टर ऐड किये गए है उसी में एक है ये Luminous NXG 850 सोलर मॉडल यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन की तो यह इन्वर्टर 500VA का यानि 400 वाट तो इस पर 400 वाट तक का लोड चला सकते है लेकिन अगर आप सेफ साइड मान कर चले तो आप इस पर 350 वाट तक का लोड चला सकते है.
यह इन्वर्टर 12 पर काम करता है तो इस पर आप एक बैटरी लगा सकते है यह इन्वर्टर साइन वेब वाला है और PWM टाइप का है यदि बात करने इस इन्वर्टर के सोलर पैनल की कैपेसिटी के बारें में तो इसके ऊपर आप 500 वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते है इसकी voc min 18 वोल्ट है और max 25 वोल्ट है इसका जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है उसकी करंट रेटिंग 30 Amp दि गई है इस इन्वर्टर नेट वेट 8.2 kg है.
इसकी Dimensions 320x302x130 mm है तो यदि आपको एक टीवी, 5 10-10 वाट की LED बल्ब, 1 या 2 सिल्लिंग फेन इतना लोड आप एक साथ चला सकते है और यदि आपको अपने घर का हाफ hp का वाटर पंप भी चलाना है तो आप वो भी चला सकते लेकिन हाफ hp का वाटर पंप 350 वात के करीब हो जाता है तो यदि आपको हाफ hp का वाटर पंप चलान है तो जो जितनी देर आप अपना वाटर पंप चलायें उतनी देर तक आप घर का दूसरा लोड बंद कर सकते है.
तो इस इन्वर्टर का इस्तेमाल आप अपने दुकान या फिर खेत के लिए कर सकते है जहाँ पर आपको कम लोड चलाने की जरूरत हो तो यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इस इन्वर्टर का प्राइस लगभग 5000 या 6000 के आसपास हो सकता है लेकिन अभी तक यह इनवेटर ऑनलाइन वेबसाइट पर नहीं आया है तो कुछ दिनों के बाद यह इन्वर्टर आपको Luminous के डीलर के पास में देखने को मिल जाएगा
2. Luminous NXG 1150 Solar Inverter
इसके बाद हमारा अगला मॉडल है NXG 1150 तो यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन के बारें में तो यह इन्वर्टर 850VA का है तो इस पर आप 680 वाट का लोड चला सकते है यानि की यह इन्वर्टर 680 वाट का है यह इन्वर्टर भी 12 वोल्ट पर काम करता है तो इस पर भी आप 1 बैटरी लगा सकते है और यह इन्वर्टर भी PWM टाइप का है और साइन वेव वाला है और इसका जो सोलर चार्ज कंट्रोलर उसकी करंट रेटिंग 50A दी गई है.
इस इन्वर्टर आप 850 वाट तक का लोड चला सकते है इसके voc की बात करें तो min voc 18 वोल्ट दी गई है और max 25 वोल्ट दी गई है इसमें आपको तीन मोड़ देखने को मिलेंगें – Solar/Solar+Grid/Grid+Solar जैसे सोलर मोड़ में आपके घर का सारा लोड सोलर पैनल और बैटरी से चलेगा यदि आपके सोलर पैनल से लाइट कम आ रही है और आपने लोड ज्यादा चलाया हुआ है तो फिर आपके बैटरी और सोलर पैनल दोनों से पॉवर लेकर आपके लोड को चलायेगा.
यदि आप इस इन्वर्टर Solar+Grid मोड़ पर कर देंगें तो फिर आपके घर का लोड पहले सोलर पैनल से चलेगा और यदि सोलर पैनल से पॉवर कम हो जाती है या फिर आप लोड ज्यादा चला देते है तो फिर सोलर पैनल और ग्रिड दोनों से पॉवर लेकर यह इन्वर्टर आपके घर के लोड को चलाएगा और यदि आप Grid+Solar मोड़ कर देते है तो फिर आप आपके घर का सारा लोड ग्रिड पर चलाएगा.
इस इन्वर्टर का नेट वेट 11.8 kg है और इसकी Dimensions भी 320x302x130 mm है और यदि इसके प्राइस की बात करें तो यह इन्वर्टर आपको लगभग 8,000 के करीब देखने को मिलेगा तो यदि आप एक नार्मल घर में रहते है जहाँ पर आपको 1-2 टीवी, 10-12 LED बल्ब, 2 या 3 सिल्लिंग फेन, 0.5 hp वाटर पंप, कूलर आदि इतना सारा यानि की 600 वाट तक का लोड आप इस पर चला सकते है
3. Luminous NXG 1450 Solar Inverter
हमारी लिस्ट में नंबर 3 पर है NXG 1450 मॉडल यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन के बारें में तो यह इन्वर्टर 1100VA का है यह इन्वर्टर 880 वाट का है और इस पर आप 880 वाट तक का लोड चला सकते है लेकिन यदि आप सेफ साइड मान कर चले तो आप इस पर 800 वाट तक का लोड चला सकते है और यह इन्वर्टर भी 12 वाल्ट पर काम करता है तो इस इन्वर्टर पर भी आप 1 बैटरी लगा सकते है.
इस इन्वर्टर का जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है उसकी करंट रेटिंग 50 Amp दी गई है इस इन्वर्टर की min voc 17 वोल्ट दी गई है और max 25 वोल्ट दी गई है और इसके ऊपर आप 1100 वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते और इसमें भी आपको तीन मोड़ देखने को मिलेंगे-Solar/Solar+Grid/Grid+Solar इनके बारें में हमने ऊपर एक्सप्लेन कर दिया है और इस इन्वर्टर का नेट वेट 16.5 kg है.
इसकी Dimensions भी 320x275x150 mm है तो यदि आपके घर का लोड ज्यादा है तो आप इस इन्वर्टर को ले सकते इस पर आप 2 टीवी, 15-20 LED बल्ब, 3 या 4 सिल्लिंग फेन, 0.5 hp वाटर पंप, कूलर ये सारा लोड एक साथ चला सकते है लेकिन मैं आपको रेकमेंड यदि आपको 800 वाट तक का लोड ज्यादा देर के लिए चलाना है तो आप दो बैटरी वाला यानि 24 वोल्ट वाला इन्वर्टर लें.
क्योंकि यदि आप एक बैटरी इन्वर्टर लेंगें और उस पर ज्यादा लोड चलेंगें तो वह आपको बैटरी बैकअप भी कम देगी और आपकी बैटरी की लाइफ भी कम हो जाएगी तो इसलिए यदि आपको ज्यादा लोड चलाना है तो आपको या तो दो बैटरी वाला इन्वर्टर लेना होगा या फिर आप लिथियम बैटरी ले सकते है तो यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो यह इन्वर्टर आपको लगभग 10,000 रूपये के आसपास में देखने को मिलेगा
4. Luminous NXG 1850 Solar Inverter
इस सीरिज की लास्ट में हमारा है NXG 1850 इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह इन्वर्टर 1500VA यानि की 1200 वाट और इस पर आप 1200 वाट तक का लोड चला सकते है और अगर मेरी सलाह लें तो आप इस इन्वर्टर पर 1 किलोवाट तक का लोड आसानी से चला सकते है यदि आपको 1 किलोवाट लोड चलाने के लिए इन्वर्टर की जरूरत है तो आप इसी इन्वर्टर को ले सकते है यह इन्वर्टर 24 वोल्ट पर काम करता है.
तो आप इस पर 2 बैटरी लगा सकते है इस इन्वर्टर की voc min 36 वोल्ट और max 60 वोल्ट दी गई है और इसका जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है उसकी करंट रेटिंग 50 Amp दी गई है और इसकी जो सोलर पैनल की कैपेसिटी 1500 वाट दी गई है और इसमें भी आपको तीन मोड़ देखने को मिलेंगें – Solar/Solar+Grid/Grid+Solar और इस इन्वर्टर का नेट वेट 17.1 kg है.
इसकी Dimensions भी 320x275x150 mm है तो यदि आपको अपने घर में वाशिंग मशीन, कूलर, फ्रिज, 0.5 hp वाटर पंप और टीवी आदि लोड चलाना है तो आपका काम इस इन्वर्टर से चल जाएगा इस इन्वर्टर के ऊपर आप 1500 वाट के सोलर पैनल लगा कर बढ़िया सा 1 किलोवाट तक सोलर सिस्टम तैयार करवा सकते है तो ये तो ठी इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो यह इन्वर्टर आपको लगभग 12,000 में मिल जाएगा
तो यहाँ पर हमें आपको बता दिया है की इन्वर्टर कितने वाट का होता है और यहाँ पर हमने आपको जो Luminous के नये इन्वर्टर बताएं है यह Luminous ने हाल ही में लौंच किये है और आप इन्हें Luminous की ऑफिसियल वेबसाईट से खरीद सकते है तो यदि इसके बारें में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है तो मिलते है इसी तरह की नेक्स्ट जानकारी के साथ तब तक धन्यवाद.
Sir I hav inverter is NXG 1400 , I wana know that in this inverter, can I connect 550 watt mono perc solar pannel,is it good for this inverter with 180 AH luminous battery.
Plz suggest me soon
Nahi