नॉर्मल इनवर्टर को सोलर इनवर्टर में कैसे बदलें

नॉर्मल इनवर्टर को सोलर इनवर्टर में कैसे बदलें
सोलर पैनल का उपयोग पहले के मुकाबले अब ज्यादा होना शुरू हो गया है और इसका सबसे बड़ा कारण है बिजली के बिलों में बढ़ोतरी. जैसे जैसे बिजली के बिल ज्यादा आने लगे हैं वैसे-वैसे लोग सोलर पैनल की तरफ जाने लगे हैं क्योंकि सोलर पैनल के जो पैसे हैं वह एक बार लगते हैं बाद में आप फ्री में इनसे बिजली पा सकते हैं.
लेकिन आज ज्यादातर घरों में नार्मल इनवर्टर बैटरी का ही उपयोग होता है यह जिन्होंने पहले ही नॉर्मल इनवर्टर और बैटरी लगाई हुई है वह उसे बेचकर नया सेटअप नहीं लगा सकते इसीलिए काफी लोग सोचते हैं कि हम अपने नॉर्मल इनवर्टर पर ही सोलर पैनल कैसे लगाएं ताकि हमें भी सोलर पैनल का फायदा हो.
वैसे तो नॉर्मल इनवर्टर पर सोलर पैनल लगाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सिर्फ सोलर चार्ज कंट्रोलर की आवश्यकता होगी जो कि सोलर पैनल से आने वाली पावर को कंट्रोल करके आपकी इनवर्टर की बैटरी को चार्ज करेगा.
आजकल काफी कंपनियां सोलर मैनेजमेंट यूनिट भी बनाने लग गई है. जिसका काम तो सोलर चार्ज कंट्रोलर की तरह ही होता है लेकिन इसमें आप अपने घर में आने वाली Grid सप्लाई को भी कंट्रोल कर सकते हैं. जिससे कि आपका बिजली का बिल काफी कम हो जाता है.
नॉर्मल इनवर्टर को सोलर इनवर्टर में बदलने के लिए क्या चाहिए
काफी लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि एक नॉरमल इनवर्टर पर सोलर पैनल लगाने के लिए क्या-क्या हमें चाहिए तो इसका सीधा सा जवाब है आपको इसके लिए सिर्फ और सिर्फ एक सोलर चार्ज कंट्रोलर चाहिए. लेकिन मार्केट में आपको कई अलग-अलग प्रकार के सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलते हैं जिसमें आप उलझ जाते हैं और आपको समझ नहीं आता कि इनमें से कौन सा कंट्रोलर आपके लिए सही रहेगा.
मार्केट में आपको ज्यादातर दो तरह के कंट्रोलर मिलते हैं.
1. PWM
2. MPPT
PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर काफी सस्ते आते हैं यह टेक्नोलॉजी काफी पुरानी हो गई है और यह MPPT के मुकाबले काफी कम कुशल (efficient ) टेक्नोलॉजी है इसीलिए अब धीरे-धीरे इसका उपयोग कम हो गया है दूसरी ओर MPPT जो सोलर चार्ज कंट्रोलर होते हैं वह PWM से काफी महंगे होते हैं और यह नई टेक्नोलॉजी है जिसमें सोलर पैनल से आने वाली पावर को यह लगभग 30% तक बढ़ाकर आपके इनवर्टर की बैटरी को चार्ज कर सकता है. इसीलिए MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर अब ज्यादा उपयोग होने लगे हैं.
इन दोनों ही टेक्नालॉजी में से किसी भी टेक्नॉलॉजी वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीद सकते हैं उदाहरण के लिए आपको नीचे इसका प्राइस बताया गया है.
Smarten MPPT Solar Charge Controller 12/24V : 30A = Rs. 4500
UTL PWM Solar Charge Controller 12/24V : 40A = Rs. 2200
दोनों सोलर चार्ज कंट्रोलर एक जैसी क्षमता के साथ में आते हैं लेकिन दोनों की कीमत में आप देख सकते हैं कितना अंतर है इसीलिए आप के बजट में जो सोलर चार्ज कंट्रोलर आता है वह खरीद सकते हैं. दोनों सोलर चार्ज कंट्रोलर में से MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर ज्यादा बढ़िया रहेगा.
कितनी क्षमता वाला कंट्रोलर खरीदें
यह सबसे बड़ा सवाल है कि आपको कितनी क्षमता वाला कंट्रोलर खरीदना चाहिए इसके लिए आपको सबसे पहले यह निश्चित करना होगा कि आप को कितने watt के सोलर पैनल अपने इनवर्टर पर लगाने हैं. क्योंकि जितने ज्यादा watt के पैनल आप लगाना चाहेंगे इतना महंगा सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको खरीदना पड़ेगा. जो हमने ऊपर Smarten कंपनी वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर बताया है उसकी मदद से आप एक बैटरी वाले इनवर्टर पर 500 watt के पैनल लगा सकते हैं और दो बैटरी वाले इनवर्टर पर आप 1000 w के सोलर पैनल लगा सकते हैं.
अगर आपको इससे ज्यादा सोलर पैनल लगाने की आवश्यकता है यानी कि आपके पास में अगर एक बैटरी का ही इनवर्टर है लेकिन आप उसके ऊपर 1 Kw के सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो आपको इससे बड़ा सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदना पड़ेगा जो कि आपको थोड़ा सा महंगा पड़ेगा नीचे आपको दो ऐसी कंपनियां बताई गई है जिसका सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीद कर आप अपने एक बैटरी वाले इनवर्टर पर भी 1 किलोवाट तक के पैनल लगा सकते हैं.
Ashapower neon 80 – Price Check
Ethan MPPT Solar Charge Controller,12V/24V 60 A
इन दोनों ही सोलर पैनल की मदद से आप एक बैटरी वाले सिस्टम पर 1 किलोवाट के पैनल लगा सकते हैं और 2 बैटरी वाले सिस्टम पर 2 किलोवाट के पैनल लगा सकते हैं.
लेकिन अगर आप इनमें से किसी भी एक सोलर चार्ज कंट्रोलर को एक बैटरी के लिए खरीदना चाहते हैं तो यह कंट्रोलर आपके काम के नहीं हैं आप ही ने कम से कम 2 बैटरी वाले इनवर्टर के लिए खरीदें इनमें से जो आशा पावर कंपनी का सोलर चार्ज कंट्रोलर है उसे आप 1 बैटरी से लेकर 4 बैटरी वाले सिस्टम पर उपयोग कर सकते हैं.
आशा पावर कंपनी वाले सोलर चार्ज कंट्रोलर से आप एक बैटरी वाले सिस्टम पर एक किलोवाट के पैनल लगा सकते हैं और दो बैटरी वाले सिस्टम पर 2 किलोवाट के पैनल लगा सकते हैं और तीन बैटरी वाले सिस्टम पर अब 3 किलोवाट के पैनल लगा सकते हैं और 4 बैटरी वाले सिस्टम पर अब 4 किलोवाट के पैनल लगा सकते हैं.
इस सोलर चार्ज कंट्रोलर को आप तभी खरीदें जब आप इसका उपयोग दो बैटरी वाले सिस्टम पर करना चाहते हैं और भविष्य में आप ही से 4 बैटरी वाले सिस्टम पर भी लगाना चाहते हैं क्योंकि यह सोलर चार्ज कंट्रोलर थोड़ा महंगा आता है अगर इसे आप एक बैटरी वाले सिस्टम पर लगाने की सोच रहे हैं तो इससे बढ़िया आप एक नया MPPT टाइप का सोलर इनवर्टर खरीदने जो कि आपको इससे काफी सस्ता मिलेगा.
सोलर चार्ज कंट्रोलर के कनेक्शन कैसे करें
अगर आपके पास में सोलर चार्ज कंट्रोलर है और सोलर पैनल है तो आप बड़ी ही आसानी से इसके कनेक्शन कर सकते हैं. लेकिन सबसे पहले आपको अपने सोलर पैनल को लगा देना है और सोलर पैनल से केबल को जोड़कर अपने सोलर चार्ज कंट्रोलर तक लेकर आना है आपको बैटरी के पास लगाना है क्योंकि जो सोलर चार्ज कंट्रोलर होगा उसके कनेक्शन सीधे बैटरी के साथ में होंगे इनवर्टर से सोलर चार्ज कंट्रोलर का कोई लेना-देना नहीं होगा. नीचे आपको एक कनेक्शन डायग्राम दिखाया गया है जो कि आशा पावर कंपनी वाले सोलर चार्ज कंट्रोलर का है.
ऊपर आपको 250 w के 4 पैनल को समानांतर ( parallel ) जोड़कर सोलर चार्ज कंट्रोलर के साथ जुड़ा हुआ दिखाया गया है. लेकिन आप सभी पैनल को ऐसे सोलर चार्ज कंट्रोलर पर नहीं जोड़ सकते हैं. यहां पर दिखाया गया चित्र एक बैटरी वाले सिस्टम के लिए है.
अगर आपके पास में 2 बैटरी का सिस्टम है तो उसके लिए अलग तरह से कनेक्शन होंगे और अगर आपके पास में 4 बैटरी वाला सिस्टम है तो उसके लिए को अलग तरह से कनेक्शन करने पड़ेंगे. आपके पास में कितनी बैटरी वाला सिस्टम है.
आपके पास में कौन सा सोलर चार्ज कंट्रोलर है और आपने कितने watt के सोलर पैनल लिए हैं . यह सभी जानकारी एक दूसरे से संबंधित होती हैं और सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए कनेक्शन करने पड़ते हैं.
अगर आप अपने नॉर्मल इनवर्टर पर सोलर पैनल लगाना चाहते हैं और आपके पास में सोलर पैनल या कंट्रोलर है तो आप नीचे कमेंट करके या हमें फेसबुक पर मैसेज भेज कर पूछ सकते हैं कि आपको कनेक्शन कैसे करने हैं.
हम आपको आपके कनेक्शन का डायग्राम भेज देंगे. जिससे कि आप बड़े ही आराम से अपने कनेक्शन कर पाएंगे.यहां पर सोलर पैनल को समानांतर जोड़ा गया है और बैटरी को सोलर चार्ज कंट्रोलर और इनवर्टर के साथ में जोड़ा गया है. लेकिन यहां पर एक और टर्मिनल आपको देखने को मिलता है.
जोकि इनवर्टर में जाने वाली Mains की सप्लाई को कंट्रोलर के साथ जोड़ कर उसके बाद में इनवर्टर में दिया जाता है. इसका फायदा तब होता है जब आप की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है तो यह सोलर चार्ज कंट्रोलर इनवर्टर में जाने वाली Grid की सप्लाई को बंद कर देता है. जिससे कि आपका जो लोड है.
वह इनवर्टर से चलता रहता है और Grid की सप्लाई का उपयोग नहीं होता है जिससे कि आपका बिजली का बिल काफी कम हो जाता है.तो इस प्रकार आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर को पैनल और इनवर्टर की बैटरी के साथ में जोड़ना होता है जिससे कि आपका जो नॉर्मल इनवर्टर है वह एक सोलर इन्वर्टर बन जाता है.
लेकिन आज के समय में सोलर इनवर्टर में आपको काफी फीचर देखने को मिलते हैं जो कि आपको इस सोलर चार्ज कंट्रोलर वाले सिस्टम में देखने को नहीं मिलते हैं. अगर आपका बजट अच्छा है तो मैं आपको एक नया सोलर इनवर्टर खरीदने की ही सलाह दूंगा क्योंकि उसमें आपको ज्यादा फायदे मिलते हैं बजाय के इस सोलर चार्ज कंट्रोलर वाले सिस्टम के.
इस पोस्ट में आपको solar conversion kit for inverter normal inverter to solar inverter conversion kit can i use solar battery in normal inverter luminous solar conversion kit luminous solar inverter mppt solar conversion kit solar charge controller sukam solar conversion kit से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका अभी भी कोई सवाल या कोई सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें और इसके अलावा अगर आप कुछ भी सीधे हम से पूछना चाहते हैं तो हमारे फेसबुक पेज पर हमें मैसेज करके पूछ सकते हैं और हमें इंस्टाग्राम ट्विटर से जुड़ सकते हैं और हमारे युटुब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं