सोलर AC लगाने के फायदे जान के हो जाओगे हैरान

सोलर AC लगाने के फायदे जान के हो जाओगे हैरान

एयर कंडीशनर का उपयोग तो हम काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं. और समय-समय पर एयर कंडीशनर की बिजली की खपत को कम करने के लिए कई नई नई टेक्नोलॉजी आती रही है. जैसे कि इनवर्टर एयर कंडीशनर, ड्यूल इनवर्टर एयर कंडीशनर इत्यादि. अब मार्केट में आपको सोलर एयर कंडीशनर भी देखने को मिलने लग गए हैं.

एयर कंडीशनर लगाने का यह फायदा होगा कि आप उसे सीधे सोलर पैनल से चला पाएंगे.और इन एयर कंडीशनर की बिजली की खपत साधारण एयर कंडीशनर से बहुत कम होती है. लेकिन मार्केट में कुछ नकली एयर कंडीशनर वाली कंपनी भी आ गई है. जो अपने एयर कंडीशनर को सोलर एयर कंडीशनर बता कर बेचती है.ऐसी कंपनी से सावधान रहें.

सोलर AC लगाने के फायदे जान के हो जाओगे हैरान

सोलर एयर कंडीशनर लगाने के बहुत सारे फायदे होंगे. क्योंकि सोलर एयर कंडीशनर को हम सोलर पैनल से चलाते हैं. लेकिन सोलर एयर कंडीशनर अभी मार्केट में नहीं है. इसीलिए इनकी कीमत काफी ज्यादा है तो हर कोई इसे नहीं लगवा पाएगा. अगर आप सोलर एयर कंडीशनर लगवाने की सोच रहे हैं तो नीचे इसके कुछ फायदे दिए गए हैं.

बिजली का बिल नहीं आएगा

सोलर एयर कंडीशनर को जैसे कि हमने बताया अब सोलर पैनल से भी चला सकते हैं. तो अगर आप सिर्फ सोलर पैनल का उपयोग करके सोलर एयर कंडीशनर चलाएंगे तो आपका एयर कंडीशनर का बिजली का बिल बिल्कुल नहीं आएगा. इसीलिए सोलर एयर कंडीशनर दुकान ऑफिस स्कूल जैसी जगह के लिए बिल्कुल सही रहेगा. जहां पर आपको सिर्फ दिन के समय एयर कंडीशनर चलाने की आवश्यकता पड़ती है.

बिना बिजली के भी चलेगा

सोलर एयर कंडीशनर को आप ऐसी जगह पर भी लगा सकते हैं जहां पर बिजली का कनेक्शन तक नहीं है. वह आपको सिर्फ सोलर पैनल लगाकर सोलर एयर कंडीशनर को चलाना है. अगर आप रात को भी बिना बिजली के सोलर एयर कंडीशनर को चलाना चाहते हैं. तो आपको इनवर्टर बैटरी लेने होंगे जिससे कि आप सोलर एयर कंडीशनर को रात को भी चला पाएंगे.

गर्मी और सर्दी दोनों में काम करेगा

मार्केट में मिलने वाले कुछ सोलर एयर कंडीशनर गर्मियों में ठंडी हवा देते हैं और सर्दियों में गर्म हवा देते हैं. तो लिए आपको सर्दियों में अलग से हीटर खरीदने की भी आवश्यकता नहीं होगी. आपका सोलर एयर कंडीशनर ही दोनों काम कर देगा.

बिना सोलर पैनल भी चलेगा

वैसे तो सोलर एयर कंडीशनर को सोलर पैनल से चलाने पर ही आपको ज्यादा फायदा मिलता है. लेकिन अगर आप अभी सिर्फ सोलर एयर कंडीशनर खरीदकर चलाना चाहते हैं तो इसे सीधे बिजली से भी चला सकते हैं. दूसरे एयर कंडीशनर के मुकाबले सोलर एयर कंडीशनर का बिल वैसे भी काफी कम आता है. और बाद में आप इस पर सोलर पैनल लगाकर इसे चलाएंगे तो आप का बिजली का बिल और भी कम हो जाएगा.

सोलर एसी की कीमत

सोलर एसी लगाने का खर्चा दूसरे ऐसे के मुकाबले थोड़ा सा अधिक होता है. क्योंकि मार्केट में अभी कुछ ही कंपनी ऐसे सोलर एयर कंडीशनर बना रही है. इसीलिए इनकी कीमत आपको ज्यादा देखने को मिलती है. नीचे आपको अलग-अलग साइज में सोलर एयर कंडीशनर के कीमत बताई गई है.

Cellcronic Solar Air Conditioner 1 Ton

Cellcronic 7th generation hybrid AC/DC solar air conditioner पूरी डीसी इनवर्टर एयर कंडीशनर VRF तकनीक पर आधारित है। Cellcronic AC के मुख्य components हैं, डीसी इनवर्टर कंप्रेसर, डीसी फैन मोटर, सोलर MPPT बूस्टर और इनवर्टर एयर कंडीशनर कंट्रोलर।

जो साधारण एयर कंडीशनर होंगे उस में बिजली की सप्लाई इनडोर यूनिट से आउटडोर यूनिट में जाती है लेकिन Hybrid ACDC एयर कंडीशनर में पावर सप्लाई आउटडोर यूनिट से इनडोर यूनिट में आती है. इसमें सोलर पैनल से  सीधे बिजली देने के लिए MC4 कनेक्टर P+/P- होता है, और ग्रिड बिजली के लिए (L/N/E होता है.यानी कि आप इसमें दो बिजली के स्त्रोत जोड़ सकते हैं. जिससे कि यह सोलर पैनल और ग्रिड की सप्लाई दोनों से चल सकती है.

Price – ₹84,819.64 Exl GST

Features

1. HOT & COLD Air Conditioner (-10C to 58C)
2. Real Time Power Mixing Option Available
3. Completely Control With Solar Aircon Mobile Application
4. Pure DC T3 Compressor with 10 year warranty.
5. Golden Fins and 100% copper with Double condenser coil
6. Use APP to control the air conditioner anywhere via WIFI. Check the power saving data and power by hour/day/month/year.
7. Power Meter, Power Limiter and Time scheduling Option Available
8. Can works on any 2KVA inverter
9. During day time it runs on solar Panel so it is useful for all shops, schools, colleges, banks, offices, showrooms.
10 Require 3 to 4 Pcs. (280-400W) solar panel and 3 Pcs. (400-500W)

इस सोलर एयर कंडीशनर को चलाने के लिए आपको सिर्फ 400w के 3 सोलर पैनल लगाने की आवश्यकता है.इस एयर कंडीशनर को दुकान, स्कूल, कॉलेज, बैंक, शोरूम जैसी जगह पर लगाने में ज्यादा फायदा मिलेगा. क्योंकि यह सभी जगह सिर्फ दिन के समय खुलेगी और दिन के समय आपको सोलर पैनल से एयर कंडीशनर चलाने पर ज्यादा फायदा मिलता है.

Cellcronic Solar Air Conditioner 1.5 Ton

अगर आप ज्यादा बड़े रूम या बड़े ऑफिस में एयर कंडीशनर लगाना चाहते हैं तो 1.5 Ton का एयर कंडीशनर ले सकते हैं. क्योंकि 1.5 Ton का एयर कंडीशनर 1 Ton एयर कंडीशनर से काफी जल्दी और ज्यादा कमरे को ठंडा करेगा.

Price – ₹98,819.64 Exl GST

Features

1. HOT & COLD Air Conditioner (-10C to 58C)
2. Real Time Power Mixing Option Available
3. Completely Control With Solar Aircon Mobile Application
4. Pure DC T3 Compressor with 10 year warranty.
5. Golden Fins and 100% copper with Double condenser coil
6. Use APP to control the air conditioner anywhere via WIFI. Check the power saving data and power by hour/day/month/year.
7. Power Meter, Power Limiter and Time scheduling Option Available
8. Can works on any 3KVA inverter
9. During day time it runs on solar Panel so it is useful for all shops, schools, colleges, banks, offices, showrooms.
10 Require 5 to 6 Pcs. (280-400W) solar panel and 6 Pcs. (400-500W)

इस सोलर एयर कंडीशनर को चलाने के लिए आपको सिर्फ 400w के 6 सोलर पैनल लगाने की आवश्यकता है.इस एयर कंडीशनर को दुकान, स्कूल, कॉलेज, बैंक, शोरूम जैसी जगह पर लगाने में ज्यादा फायदा मिलेगा. क्योंकि यह सभी जगह सिर्फ दिन के समय खुलेगी और दिन के समय आपको सोलर पैनल से एयर कंडीशनर चलाने पर ज्यादा फायदा मिलता है.

Cellcronic Solar Air Conditioner 2 Ton

अगर आप एक साधारण रूम से ज्यादा बड़े रूम में एयर कंडीशनर लगाना चाहते हैं. या ऐसे रूम में एयर कंडीशनर लगाना चाहते हैं जो बार बार खुलता है. जिसे जल्दी ठंडा करने की जरूरत पड़ती है तो वह 2 टन का एयर कंडीशनर ले सकता है

Price – ₹98,819.64 Exl GST

Features

1. HOT & COLD Air Conditioner (-10C to 58C)
2. Real Time Power Mixing Option Available
3. Completely Control With Solar Aircon Mobile Application
4. Pure DC T3 Compressor with 10 year warranty.
5. Golden Fins and 100% copper with Double condenser coil
6. Use APP to control the air conditioner anywhere via WIFI. Check the power saving data and power by hour/day/month/year.
7. Power Meter, Power Limiter and Time scheduling Option Available
8. Can works on any 3KVA inverter
9. During day time it runs on solar Panel so it is useful for all shops, schools, colleges, banks, offices, showrooms.
10 Require 6 to 8 Pcs. (280-400W) solar panel and 8 Pcs. (400-500W)

इस सोलर एयर कंडीशनर को चलाने के लिए आपको सिर्फ 400w के 8 सोलर पैनल लगाने की आवश्यकता है.इस एयर कंडीशनर को दुकान, स्कूल, कॉलेज, बैंक, शोरूम जैसी जगह पर लगाने में ज्यादा फायदा मिलेगा. क्योंकि यह सभी जगह सिर्फ दिन के समय खुलेगी और दिन के समय आपको सोलर पैनल से एयर कंडीशनर चलाने पर ज्यादा फायदा मिलता है.

वैसे तो भारत में और भी कई कंपनी है जो कि सोलर एयर कंडीशनर बनाती है. इनमें आपको ऐसे फीचर देखने को नहीं मिलेंगे जैसे आपको यहां पर बताए गए एयर कंडीशनर में देखने को मिलते हैं. हालांकि एयर कंडीशनर की कीमत इन एयर कंडीशनर से कम हो सकती है लेकिन Features के मामले में यह एयर कंडीशनर सबसे बेस्ट है.

solar ac price,solar system for ac,solar air conditioner,solar system for 1.5 ton ac,solar powered air conditioner,best solar ac,solar panel for 1.5 ton ac price

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top