1 HP Solar Water Pump Price 1 एचपी सोलर वाटर पंप की कीमत
आज के समय में बिजली और पानी की समस्या तो हर कहीं पर आपको देखने को मिल जाएगी लेकिन बिजली की समस्या तो हम फिर भी अपने घर में सोलर सिस्टम लगवा कर पूरी कर सकते हैं. लेकिन पानी की समस्या जल्दी से पूरी नहीं हो सकती क्योंकि कई जगह पर वाटर सप्लाई नहीं हैं. तो वहां पर पानी आप सिर्फ जमीन से ही निकाल सकते हैं. और जमीन के नीचे यदि पानी सही होगा तभी उसको जमीन से बाहर निकालने का फायदा हैं. अगर आप जमीन के नीचे से पानी निकाल लेते हैं. और वह आपके काम आने की योग्य ही नहीं हैं. तो फिर उसका कोई फायदा नहीं है.
कई जगह पर पानी जमीन के नीचे पीने योग्य और हमारे घरेलू काम में आने के योग्य मिल जाता हैं. तो वहां पर हम अपने हैंडपंप को लगाकर या फिर Submersible Water Pump को लगाकर पानी को जमीन से बाहर निकाल सकते हैं. और अपने घर के लिए उसको यूज कर सकते हैं. आज के समय में आपको हैंडपंप इतने ज्यादा देखने को नहीं मिलेंगे क्योंकि हर कहीं पर आपको लगभग Submersible वाटर पंप ही देखने को मिलेंगे तो ऐसे में,
यदि आप भी अपने घर में एक HP तक का Submersible Water Pump लगवाना चाहते हैं. तो यह आपके लिए सही होगा और इस पर आपको सरकार द्वारा सब्सिडी भी मिल सकती हैं. और इसका खर्च भी ज्यादा नहीं होगा बस इसके लिए आपको कुछ जरूरी प्रोडक्ट खरीदने होंगे जैसे कि सोलर पैनल, सोलर वाटर पंप और VFD Drive उसके बाद आप आसानी से इसको सोलर पैनल से चला सकते हैं.
आज हम आपको 1 एचपी के सोलर वाटर पंप के प्राइस के बारे में जानकारी देने वाले हैं. और इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. कि 1hp के सोलर वाटर पंप में कौन-कौन से उपकरण लगेंगे और उनका प्राइस कितना होगा तो यदि आप भी अपने घर में एक एचपी तक का सोलर वाटर पंप लगवाना चाहते हैं. तो इस पोस्ट को फिर से लेकर नीचे तक जरूर पडे तो चलिए शुरू करते हैं.
Types of Solar Water Pump
सोलर वाटर पंप कई प्रकार के हो सकते हैं. क्योंकि लाइट के हिसाब से भी AC और DC इस तरह से और साइज और पावर कंजप्शन के हिसाब से भी लेकिन मुख्य रूप से सोलर वाटर में केवल दो ही प्रकार के होते हैं.
1. Submersible Solar Water Pump
- DC Submersible Pump
- AC Submersible Pump
2.Surface Solar Water Pump
- DC Surface Pump
- AC Surface Pump
1 HP Solar Water Pump
1 HP Solar Water Pump का इस्तेमाल हम अपने घर में अलग-अलग उपयोगों के लिए कर सकते हैं. जैसे कि यदि आप फार्मिंग करते हैं. तो उनमें भी आप पौधों वगैरह में पानी देने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. और यदि आप अपने गांव में रहते हैं. तो आप पशुओं को पानी पिलाने और उनको नहलाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. और अपने घर में पानी की सप्लाई देने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह सोलर वाटर पंप जमीन के नीचे रहकर पानी को जमीन से ऊपर भेजता हैं. और पानी की पूर्ति को पूरा करता हैं. समर्सिबल सोलर वाटर पंप दो प्रकार के होते हैं
एक 1 HP Solar Water Pump सीधे डीसी पावर से चलता है। जैसे कि सोलर पैनल पर जब धूप गिरती हैं. तो वह सोलर पैनल धूप को अवशोषित करके उसको डीसी बिजली में बदल देते हैं. और इस बिजली को तारों की मदद से सोलर वाटर पंप तक पहुंचाई जाती हैं. जिसके बाद सोलर वाटर पंप चलता हैं. और पानी को जमीन के नीचे से जमीन के ऊपर पहुंचाया जाता हैं. तो इस तरह से सोलर वाटर पंप काम करता है.
1 HP Solar Water Pump Specification
S.No. | 1 HP Solar Water Pump | Description |
1. | Water Pump Capacity | 1 HP |
2. | Pump Type | Solar, DC submersible |
3. | Pump Head | 20 Meter |
4. | Solar Panel Required | 900 Watt |
5. | Water Pump Controller | 1 Set |
6. | Open Circuit Voltage | 90-140 V DC |
7. | Maximum Peak Voltage | 110V DC |
8. | Maximum input current | 40 Amps |
9. | Output Voltage | 30-85V |
10. | Input Power | 3000 W DC |
11. | Protections | Over current, High and Low Voltage, Dry Run, Overflow ETC. |
12. | Accessories | Structure, Wires, Nut Bolt etc. |
यदि आपके एरिया में पानी की गहराई 20 मीटर के लगभग हैं. तब आप 1 HP Solar Water Pump का यूज़ कर सकते हैं. और यदि 1 HP Solar Water Pump के पुरे सेटअप के प्राइस के बारें में बात करें तो दोस्तों Solar Water Pump में आपको तीन प्रोडक्ट को खरीदने होंगे.
सबसे पहले तो 1 HP का सोलर वाटर पंप और उसके बाद जितने सोलर पैनल लगेंगे वह आपको खरीदने होंगे और उसके बाद आपको सोलर पैनल और सोलर वाटर पंप के बीच में लगाने के लिए एक VFD Drive की जरूरत होगी यह तीन चीजें आपको खरीदनी हैं. तो चलिए दोस्तों अब इन तीनों चीजों के बारे में डिटेल में जान लेते हैं.
1. 1 HP Solar Water Pump Price
Solar Water Pump के प्राइस के बारे में बात करें तो यह डिपेंड करता हैं. आपके सोलर वाटर पंप की कंपनी के ऊपर आप जितनी बढ़िया क्वालिटी का सोलर वाटर पंप लेंगे जितनी बढ़िया कंपनी का लेंगे उसका प्राइस उतना ही ज्यादा हो जाएगा वैसे यदि हम नॉर्मल सोलर वाटर पंप का प्राइस मानकर चलें तो करीब 7 से 8 हजार रूपये के आसपास में एक सोलर वाटर पंप आपको मिल जाएगा हो सकता है.
कि इस प्राइस सहित कुछ कमियां फिर ज्यादा भी हो क्योंकि मार्केट में हर दिन प्रोडक्ट का प्राइस कम ज्यादा होता रहता हैं. इसके बाद आपको देखना हैं. कि यह सोलर वाटर पंप कितनी लाइट से चलेगा यदि आपने 1 HP का सोलर वाटर पंप लिया हैं. तो इसके लिए आपको कम से कम 1 किलोवाट तक के सोलर पैनल की जरूरत होगी तो चलिए बात कर लेते हैं. 1 किलो वाट के सोलर पैनल के बारे में.
2. Solar Panel For 1 HP Water Pump
सोलर पैनल के बारे में बात करेंगे तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आप के लिए कौन सी कंपनी के और कौन से टाइप के सोलर पैनल सही रहेंगे मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक सोलर पैनल की कंपनी देखने को मिल जाएगी तो उनमें से आप अपने हिसाब से बढ़िया कंपनी के सोलर पैनल ले सकते हैं.
यह बात आपके ऊपर डिपेंड करती हैं. कि आप का प्राइस कितना हैं. और आप मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लेते हैं. या फिर पोलोक्रिस्टलाइन.
अगर आप मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लेंगे तो इनकी एफिशिएंसी थोड़ी ज्यादा होती हैं. और यह कम धूप में भी आपके वाटर पंप को चला सकते हैं. और इसकी जगह पर यदि आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लेंगे तो उनमें यदि धूप कम हो जाएगी तो वह वाटर पंप की सप्लाई को कम कर देंगे.
इसलिए आपको मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लेने होंगे और सोलर पैनल का प्राइस पर वाट के हिसाब से होता हैं. जैसे की 30/40 रूपये पर वाट जो भी मार्केट में रेट चल रहा होता हैं. सोलर पैनल की प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में हमने कई सारी अलग से पोस्ट बनाई हुई हैं. अगर आपको सोलर पैनल के बारे में और ज्यादा जानकारी लेनी हैं. तो आप हमारी वेबसाइट पर जाकर सोलर पैनल की पोस्ट पर विजिट कर सकते हैं.
तो मान लेते हैं. मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्राइस 30 रूपये पर वाट हैं. तो इस हिसाब से 1 किलो वाट के सोलर पैनल का प्राइस 30,000 हो गया इसके बाद जरूरत होगी एक VFD Drive की तो VFD Drive की भी अलग-अलग कंपनी आती हैं. और उस कंपनी के हिसाब से ही उनका प्राइस होता हैं. और कैपेसिटी के आधार पर भी उनका प्राइस होता हैं. तो चलिए जान लेते हैं. सोलर VFD Drive के प्राइस के बारे में.
3. VFD Drive
VFD Drive एक तरह का इन्वर्टर ही होता हैं. लेकिन यह DC उपकरणों को चलाने के काम में आता हैं. और यह Solar Water Pump के बिच में इसलिए लगाया जाता हैं. ताकि सोलर पैनल से आने वाली कम-ज्यादा सप्लाई को कंट्रोल कर सके और आपके वाटर पंप को कोई नुकसान न हो अगर आप डायरेक्ट सोलर पैनल के वायर वाटर पंप से जोड़कर चलाएंगे तो जब लाइट कम ज्यादा होगी तो आपका वाटर पंप खराब हो सकता हैं.
या फिर जल सकता हैं. इसीलिए बीच में VFD Drive को लगाया जाता है यह एक तरह का कंट्रोलर ही होता हैं. यह आपके वाटर पंप को ऑन या फिर ऑफ भी कर सकता हैं. और यह भी अलग-अलग कंपनी का आता हैं. तो यदि बात करेंगे इस VFD Drive के प्राइस की तो इसका प्राइस कुछ 8 से 9 हजार रूपये के करीब होता हैं.
हो सकता हैं. कि मार्केट में जब आप ये VFD Drive खरीदने जाओ उस वक्त कुछ प्राइस कम या फिर ज्यादा हो तो अप्रॉक्स इसका प्राइस जो हैं. वह 8 से 9 हजार रूपये के करीब ही है.
तो अब आप इन तीनों प्रोडक्ट के प्राइस को एक साथ मिलाकर अपने 1hp के सोलर वाटर पंप का प्राइस निकाल सकते हैं. जैसे कि 9,000 का हम वाटर पंप मान लेते हैं. और 30,000 हम 1 किलोवाट सोलर पैनल की मान लेते हैं. और 9,000 ही हम VFD Drive के मान लेते हैं. तो इनका जो टोटल हैं.
वह लगभग 48,000 करीब आएगा और 1HP के सोलर वाटर पंप में करीब इतना ही खर्च आता हैं. कुछ 5 या 4 हजार ऊपर नीचे हो सकता हैं. बाकी दोस्तों इन सभी प्रोडक्ट के प्राइस के ऊपर डिपेंड होता हैं. तो उम्मीद हैं. कि आप को पता चल गया होगा कि 1HP के सोलर वाटर पंप का कितना खर्च होता हैं.
इनमें कौन कौन से उपकरण लगते हैं. यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आइ होतो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह की और जानकारी लेने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें मिलते हैं.