Eapro 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा Eapro 2 kw solar system price
Eapro कंपनी में आपको हर तरह के सोलर इनवर्टर सोलर बैटरी और सोलर पैनल मिल जाते हैं जिससे कि आप काफी सही कीमत में अपना सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.लेकिन सोलर सिस्टम लगाने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आपको कितना बड़ा सोलर सिस्टम चाहिए. 2 किलो वॉट का सोलर सिस्टम एक दिन में लगभग 10 से 12 यूनिट बिजली बन सकता है.
अगर आप एक दिन में लगभग 10 यूनिट बिजली खपत करते हैं तभी आपके लिए एक किलोवाट का सोलर सिस्टम सही रहेगा. 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने में कई अलग-अलग कंपोनेंट का उपयोग किया जाता है. जिसकी कीमत भी अलग-अलग होती है जिसके बारे में नीचे आपको डिटेल में बताया गया है.
Eapro Solar Inverter Price
वैसे तो Eapro कंपनी PWM और MPPT दोनों तरह के सोलर इनवर्टर बनती है.इसीलिए आप अपने बजट के अनुसार किसी भी टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर ले सकते हैं.PWM टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर आपको थोड़े सस्ते मिल जाते हैं.जिससे कम कीमत मेंआप सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं. अगर आपको बढ़िया टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर चाहिए तो MPPT टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर का उपयोग कर सकते हैं.
Eapro 3KVA 24V MPPT
Eapro 3KVA सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 3kva तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 110V Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है . इसमें आपको 100 करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है.
इस इन्वर्टर पर आप 3000 w तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 2400 w तक का लोड चला है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 3000 w के पैनल लगा कर 3000 w का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .
ये इन्वर्टर 24 से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 2 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है.
इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है .
Eapro Solar 2750VA
यह इनवर्टर 2500Va लोड कैपेसिटी के साथ में आता है.जिस पर आप 3200w तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं.इस इनवर्टर पर आपको दो बैटरी लगानी पड़ती है.यह इनवर्टर PWM टेक्नोलॉजी का है इसीलिए इसके अंदर आपको 88v की VOC मिलती है.जिसका मतलब आप इस इनवर्टर पर 3 सोलर पैनल को सीरीज करके भी लगा सकते हैं.
इस इनवर्टर में आपको Normal Charging और High Charging देखने को मिलती है.इस इनवर्टर पर आपको 2 साल की वारंटी भी मिलती है.यह इनवर्टर Multicolour LCD display के साथ आता है जी डिस्प्ले पर आपको इस इनवर्टर के सभी पैरामीटर दिखाई देंगे.डिस्प्ले के साथ में आपको पैरामीटर की सेटिंग करने के लिए कुछ बटन भी दिए गए हैं.यह इनवर्टर आपको लगभग ₹20000 में मिल जाता है.
Eapro Solar Battery Price
वैसे तो Eapro कंपनी कई अलग-अलग साइज की सोलर बैटरी बनती है लेकिन उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर है. ET-1700 सोलर बैटरी जो की मार्केट में लगभग ₹9000 में मिल जाती है. यह बैटरी 170Ah कैपेसिटी के साथ में आती है.जिस पर आपको 5 साल की वारंटी भी मिलती है.ऑनलाइन अगर आप इस बैटरी को परचेस करेंगे तो यह बैटरी आपको लगभग 11000 रुपए में भी मिल सकती है.
Eapro Solar Panel Price
किस कंपनी में आपको पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन दोनों तरह के सोलर पैनल देखने को मिलते हैं.अगर आप कम कीमत में सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं तो पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल खरीदें जो कि आपको काफी सस्ते मिल जाते हैं.अगर आप बढ़िया टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं तो मोनोक्रिस्टललाइन सोलर पैनल खरीदें जो कि कम धूप में भी अच्छी पावर बनाकर देंगे.
- Eapro 2kw Polycrystalline Solar Panel Price – Rs.36,000
- Eapro 2kw Mono PERC Solar Panel Price – Rs.40,000
अन्य खर्च
सोलर सिस्टम में सोलर पैनल सोलर बैटरी और सोलर इनवर्टर के अलावा भी कुछ कंपोनेंट लगाए जाते हैं जैसे कीसोलर पैनल लगाने के लिए सर्टेनऔर सोलर पैनल को इनवर्टर के साथ जोड़ने के लिए तार इसके अलावाकुछ Safety device भी लगाई जाती है जैसे की ACDB,DCDB ,Earthing kit इत्यादिइसका खर्चा लगभग ₹15000 तक आ सकता है.
Total
तो यहां पर आपको सभी कंपोनेंट का अलग-अलग खर्चा बता दिया गया है. अब आप जिस बजट में अपना सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं. इस आधार पर एक सही कंपोनेंट का चुनाव करें.कम कीमत में सोलर सिस्टम लगाना है तो पाली क्रिस्टल लाइन सोलर पैनल का उपयोग करें.अच्छी टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम लगाना है. तो मोनो क्रिस्टल लाइन सोलर पैनल का उपयोग करें.
- Inverter PWM – Rs.20,000
- 2 X 150Ah Solar Battery – Rs. 22,000
- 2kw Solar Panel – Rs.40000
- Extra -Rs.15,000
- Total – Rs.97,000
तो उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा कि Eapro का 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग ₹100,000 आएगा और यह निर्भर करेगा कि आप कौन सी टेक्नोलॉजी का इनवर्टर या कितनी बड़ी सोलर बैटरी या कौन सी टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल ले रहे हैं. अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.
eapro solar inverter settings,eapro solar inverter price list,eapro solar panel price,eapro solar inverter,eapro mppt solar inverter,eapro inverter price list,eapro 2kva solar system price in india,eapro inverter,best solar inverter,Eapro 2 kilowatt solar system price in india, 2kW Eapro Solar System Price in India With subsidy
Smart nagar near pa c colony raebraeli
मडियाहूं जौनपुर में डीलर का एड्रेस बताएं
We need only 2kw solar system
Tubel
I need a required solar system, home lighting
What is the life of the system
इसमें kya kya lage ga
Inverter
Battery
Panel
Wire & stand
Safety device
Installation & transportation charges extra
Nawadih Damoul, Damoul
I am interested for my home
I am from Gulbarga Karnataka