Eapro 3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
Eapro कंपनी में आपको हर तरह के सोलर इनवर्टर सोलर बैटरी और सोलर पैनल मिल जाते हैं जिससे कि आप काफी सही कीमत में अपना सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.लेकिन सोलर सिस्टम लगाने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आपको कितना बड़ा सोलर सिस्टम चाहिए. 3 किलो वॉट का सोलर सिस्टम एक दिन में लगभग 15 से 17 यूनिट बिजली बन सकता है.
अगर आप एक दिन में लगभग 15 यूनिट बिजली खपत करते हैं तभी आपके लिए एक किलोवाट का सोलर सिस्टम सही रहेगा. 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने में कई अलग-अलग कंपोनेंट का उपयोग किया जाता है. जिसकी कीमत भी अलग-अलग होती है जिसके बारे में नीचे आपको डिटेल में बताया गया है.
Eapro Solar Inverter Price
वैसे तो Eapro कंपनी PWM और MPPT दोनों तरह के सोलर इनवर्टर बनती है.इसीलिए आप अपने बजट के अनुसार किसी भी टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर ले सकते हैं.PWM टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर आपको थोड़े सस्ते मिल जाते हैं.जिससे कम कीमत मेंआप सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं. अगर आपको बढ़िया टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर चाहिए तो MPPT टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर का उपयोग कर सकते हैं.
Eapro 3750 MPPT
Eapro 3.75 KVA सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 3kw तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 188V Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 60/72/144 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है . इसमें आपको 100 करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है.
इस इन्वर्टर पर आप 3000 w तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 3000 w तक का लोड चला है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 3000 w के पैनल लगा कर 3000 w का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .
ये इन्वर्टर 48 से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 4 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है.
इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है. यह इनवर्टर आपको लगभग ₹35000 में मिल जाता है.
Eapro Solar 5k5
यह इनवर्टर 5000Va लोड कैपेसिटी के साथ में आता है.जिस पर आप 5000w तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं.इस इनवर्टर पर आपको 4 बैटरी लगानी पड़ती है.यह इनवर्टर PWM टेक्नोलॉजी का है इसीलिए इसके अंदर आपको 88v की VOC मिलती है.जिसका मतलब आप इस इनवर्टर पर 2 सोलर पैनल को सीरीज करके भी लगा सकते हैं.
इस इनवर्टर में आपको Normal Charging और High Charging देखने को मिलती है.इस इनवर्टर पर आपको 2 साल की वारंटी भी मिलती है.यह इनवर्टर Multicolour LCD display के साथ आता है जी डिस्प्ले पर आपको इस इनवर्टर के सभी पैरामीटर दिखाई देंगे.डिस्प्ले के साथ में आपको पैरामीटर की सेटिंग करने के लिए कुछ बटन भी दिए गए हैं.यह इनवर्टर आपको लगभग ₹45000 में मिल जाता है.
Eapro Solar Battery Price
वैसे तो Eapro कंपनी कई अलग-अलग साइज की सोलर बैटरी बनती है लेकिन उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर है. ET-1700 सोलर बैटरी जो की मार्केट में लगभग ₹12000 में मिल जाती है. यह बैटरी 170Ah कैपेसिटी के साथ में आती है.जिस पर आपको 5 साल की वारंटी भी मिलती है.ऑनलाइन अगर आप इस बैटरी को परचेस करेंगे तो यह बैटरी आपको लगभग 13 से 14000 रुपए में भी मिल सकती है.
Eapro Solar Panel Price
किस कंपनी में आपको पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन दोनों तरह के सोलर पैनल देखने को मिलते हैं.अगर आप कम कीमत में सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं तो पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल खरीदें जो कि आपको काफी सस्ते मिल जाते हैं.अगर आप बढ़िया टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं तो मोनोक्रिस्टललाइन सोलर पैनल खरीदें जो कि कम धूप में भी अच्छी पावर बनाकर देंगे.
- Eapro 3kw Polycrystalline Solar Panel Price – Rs.60,000
- Eapro 3kw Mono PERC Solar Panel Price – Rs.75,000
अन्य खर्च
सोलर सिस्टम में सोलर पैनल सोलर बैटरी और सोलर इनवर्टर के अलावा भी कुछ कंपोनेंट लगाए जाते हैं जैसे कीसोलर पैनल लगाने के लिए सर्टेनऔर सोलर पैनल को इनवर्टर के साथ जोड़ने के लिए तार इसके अलावाकुछ Safety device भी लगाई जाती है जैसे की ACDB,DCDB ,Earthing kit इत्यादि इसका खर्चा लगभग ₹15000 तक आ सकता है.
Total
तो यहां पर आपको सभी कंपोनेंट का अलग-अलग खर्चा बता दिया गया है. अब आप जिस बजट में अपना सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं. इस आधार परएक सही कंपोनेंट का चुनाव करें.कम कीमत में सोलर सिस्टम लगाना है तो पाली क्रिस्टल लाइन सोलर पैनल का उपयोग करें.अच्छी टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम लगाना है. तो मोनो क्रिस्टल लाइन सोलर पैनल का उपयोग करें.
- Inverter PWM – Rs.35,000
- 4 X 150Ah Solar Battery – Rs. 48,000
- 3kw Solar Panel – Rs.75000
- Extra -Rs.15,000
- Total – Rs.173,000
तो उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा कि Eapro का 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग ₹173,000 आएगा और यह निर्भर करेगा कि आप कौन सी टेक्नोलॉजी का इनवर्टर या कितनी बड़ी सोलर बैटरी या कौन सी टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल ले रहे हैं. अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.
eapro solar inverter settings,eapro solar inverter price list, 3kw eapro solar panel price,eapro solar inverter,eapro mppt solar inverter,eapro inverter price list,eapro 3kva solar system price in india,eapro inverter,best solar inverter
Jangal kauriya Laxmipur
Gorakhpur
Pin 273007
UP
Bad sarvice in eapro company mare pss 1.5 watt ka h lakin no sarveis cont.9996111xxx my number
3Khw Me A/C Samr shival and refrigerator Anya upkaran Chala sakte hain ya nahin aur Char battery per kitni der tak yah chal sakte hain kripya Karke sujhav den
3kw ke solar panel ke sath 1 ton ka AC, or fridge, cooler aaram se chal jayege.
4 battery par 1kw ka load lagbhag 4 ghante chala sakte hai
I have 3kW solar pannel. I need solar inverter with batter. Let me know the price and installation charges.