Eastman 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
घर में कितना भी बड़ा सोलर सिस्टम लगाने से पहले आपको यह देखना होगा कि वह सोलर सिस्टम आपके लिए सही है या नहीं.अगर आप 4 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगाने की सोचते हैं तोआपको पता होना चाहिए की 4 किलो वॉट का सोलर सिस्टम 1 दिन में लगभग 20 यूनिट बिजली बन सकता है.अगर आप एक दिन में 20 यूनिट बिजली खपत कर देते हैं तभी 4 किलो वॉट का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा.
लेकिन काफी लोगों को 4 किलो वॉट का लोड भी चलाने की आवश्यकता पड़ जाती है.जिसके लिए आपको 5 kva के सोलर इनवर्टर की आवश्यकता होगी.क्योंकि 4 kva के सोलर इनवर्टर से आप 4 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तो बना सकते हैं लेकिन 4 किलो वॉट का लोड नहीं चला सकते.इसीलिए हमेशा सोलर पैनल का चुनाव आपकी प्रतिदिन की बिजली की खपत को देखते हुए करें और सोलर इनवर्टर का चुनावअपने घर के लोड को देखते हुए करें.
Eastman 4kw Solar Inverter
ईस्टर्न कंपनी में आपको PWM और MPPT दोनों तरह के सोलर इनवर्टर मिल जाते हैं.लेकिन बड़े सोलर सिस्टम के लिए आपको हमेशा MPPT टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर का चुनाव करना चाहिए.नीचे आपको 5kva दोनों इनवर्टर के बारे में बताया गया है.
Eastman 5Kva MPPT
यह इनवर्टर 5000Va लोड कैपेसिटी के साथ में आता है.जिस पर आप 3kw तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं.इस इनवर्टर पर आपको 4 बैटरी लगानी पड़ती है.यह इनवर्टर PWM टेक्नोलॉजी का है इसीलिए इसके अंदर आपको 230v की VOC मिलती है.जिसका मतलब आप इस इनवर्टर पर 4 सोलर पैनल को सीरीज करके भी लगा सकते हैं.
इस इनवर्टर में आपको Normal Charging और High Charging देखने को मिलती है.इस इनवर्टर पर आपको 2 साल की वारंटी भी मिलती है.यह इनवर्टर Multicolour LCD Display के साथ आता है जी डिस्प्ले पर आपको इस इनवर्टर के सभी पैरामीटर दिखाई देंगे.डिस्प्ले के साथ में आपको पैरामीटर की सेटिंग करने के लिए कुछ बटन भी दिए गए हैं.यह इनवर्टर आपको लगभग ₹50000 में मिल जाता है.
Eastman Solar Battery Price
सोलर बैटरी के मामले में Eastman हर प्रकार की सोलर बैटरी बनता है.अगर किसी का बजट कम है. तो वह कम AH की बैटरी ले सकता है.अगर आपको ज्यादा बैकअप की आवश्यकता होती है तो आप 200AH तक की सोलर बैटरी लगा सकते हैं.
100Ah की बैटरी आपको लगभग ₹10000 में मिल जाएगी. 150Ah की बैटरी आपको लगभग 14000 रुपए में मिल जाएगी.अगर आपकोज्यादा बैकअप की आवश्यकता है तोआप 200Ah की बैटरी ले सकते हैं जो कि आपको लगभग 18000 रुपए में मिल जाएगी.
Eastman Solar Panel Price
सोलर पैनल के मामले में Eastman कंपनी में आपको Polycrystalline और Mono PERC दोनों तरह के सोलर पैनल मिल जाते हैं.
अगर आप कम कीमत में अपना सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं तो Polycrystalline सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं और अगर आप अच्छी टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल लेना चाहते हैं जो कि कम धूप होने पर भी अच्छी बिजली बनाएं तो उसके लिए आप Mono PERC टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल ले सकते हैं.
- Eastman 4kw Polycrystalline Solar Panel Price – Rs.116,000
- Eastman 4kw Mono PERC Solar Panel Price – Rs.132,000
अन्य खर्च
सोलर सिस्टम में सोलर पैनल सोलर बैटरी और सोलर इनवर्टर के अलावा भी कुछ कंपोनेंट लगाए जाते हैं जैसे कीसोलर पैनल लगाने के लिए सर्टेनऔर सोलर पैनल को इनवर्टर के साथ जोड़ने के लिए तार इसके अलावाकुछ Safety device भी लगाई जाती है जैसे की ACDB,DCDB ,Earthing kit इत्यादि इसका खर्चा लगभग ₹30000 तक आ सकता है.
Total
तो यहां पर आपको सभी कंपोनेंट का अलग-अलग खर्चा बता दिया गया है. अब आप जिस बजट में अपना सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं. इस आधार परएक सही कंपोनेंट का चुनाव करें.कम कीमत में सोलर सिस्टम लगाना है तो पाली क्रिस्टल लाइन सोलर पैनल का उपयोग करें.अच्छी टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम लगाना है. तो मोनो क्रिस्टल लाइन सोलर पैनल का उपयोग करें.
- Inverter PWM – Rs.50,000
- 4 X 100Ah Solar Battery – Rs. 40,000
- 4kw Solar Panel – Rs.116000
- Extra -Rs.30,000
- Total – Rs.236,000
[Shipping and installation costs will be additional]
अगर आप 4किलो वॉट का बढ़िया सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं जिसमें आपका 4 किलो वॉट का लोड भी चल जाएतो 5kva आपके सोलर इनवर्टर से अपना सोलर सिस्टम तैयार करें.
- Inverter PWM – Rs.50,000
- 4 X 150Ah Solar Battery – Rs. 56,000
- 4kw Solar Panel – Rs.132000
- Extra -Rs.30,000
- Total – Rs.268,000
[Shipping and installation costs will be additional]
तो उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा कि Eastman का 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग ₹236000 – 268000 आएगा और यह निर्भर करेगा कि आप कौन सी टेक्नोलॉजी का इनवर्टर या कितनी बड़ी सोलर बैटरी या कौन सी टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल ले रहे हैं. अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.
- best solar inverter, Eastman 5kva solar system price in india, Eastman inverter, Eastman inverter price list, Eastman mppt solar inverter, eastman solar inverter, eastman solar inverter price list, Eastman solar inverter settings, Eastman solar panel price