Exide 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा
सोलर सिस्टम लगाने के हमें वैसे तो बहुत सारे फायदे मिलते हैं जैसे कि हमारा बिजली का बिल कम हो जाता है हमें ज्यादा बैटरी बैकअप मिलता है जहां पर बिजली का कनेक्शन नहीं है वहां पर भी हम किसी भी प्रकार का बिजली का उपकरण चला सकते हैं. इसीलिए अब सोलर सिस्टम काफी ग्रह में आपको देखने को मिलने लग गया है तो अगर आप भी अपने घर पर सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले यह पता करें कि आपके लिए कितना बड़ा सोलर सिस्टम सही रहेगा.
2 किलो वाट का सोलर सिस्टम 1 दिन में लगभग 10 से 12 यूनिट्स बिजली बन सकता है तो अगर आप प्रतिदिन लगभग 10 यूनिट्स बिजली खपत करते हैं तो आप 2 किलो वॉट का सोलर सिस्टम ले सकते हैं.Exide कंपनी में आपको सोलर से संबंधित कई तरह के सोलर प्रोडक्ट मिलते हैं जैसे कि सोलर इनवर्टर सोलर बैटरी और सोलर पैनल तो आप अपनी जरूरत के अनुसार कितना भी बड़ा या छोटा सोलर सिस्टम एक्साइड कंपनी से ले सकते हैं.
Exide 2kw Solar inverter
एक्साइड कंपनी में आपको हर साइज में सोलर इनवर्टर मिल जाते हैं लेकिन 2 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए आप 2.2 kva का सोलर इनवर्टर ले सकते हैं. जिस पर आप लगभग 1.5 kw तक का लोड चला सकते हैं और 2 किलो वॉट तक की सोलर पैनल लगा सकते हैं. और एक्साइड कंपनी के 2.2 kva के सोलर इनवर्टर पर आपको सिर्फ दो बैटरी लगानी पड़ती है. सोलर इनवर्टर आपको लगभग ₹15000 में मिल जाएगा.
अगर आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की आवश्यकता है तो 2.5 kva सोलर इनवर्टर ले सकते हैं जिस पर आपको चार बैटरी लगानी पड़ती है. अगर आपका बजट अच्छा है तभी आप कर बैटरी वाला सोलर इनवर्टर ले क्योंकि कर बैटरी आपको लगभग 56000 रुपए में मिलेगी. यह सोलर इनवर्टर आपको लगभग ₹20000 में मिल जाएगा.
अगर आप 2 किलो वॉट तक का लोड भी चलना चाहते हैं तो आप 3.5 kva का सोलर इनवर्टर ले सकते हैं. जिस पर आप 2 किलो वॉट से भी ज्यादा लोड चला सकते हैं और 4 किलो वॉट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं. जिसको भी भविष्य के लिए सोलर इनवर्टर चाहिए वह यह सोलर इनवर्टर ले सकता है इस सोलर इनवर्टर से आप अभी 2 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं और भविष्य में इसी सोलर इनवर्टर पर आप 4 किलोवाट की सोलर पैनल लगाकर अपने सोलर सिस्टम को 4 किलो वॉट का बना सकते हैं.
Exide solar battery
एक्साइड कंपनी में आपको हर साइज के अंदर सोलर बैटरी मिल जाती है इसीलिए आप अपने बजट और जरूरत के अनुसार सोलर बैटरी ले सकते हैं अगर आपका बजट कम है तो आप 100 ah की बैटरी ले सकते हैं अगर आपका बजट अच्छा है तो आप 150ah इसकी बैटरी ले सकते हैं अगर आपको अधिक बैटरी बैकअप चाहिए तो आप 200ah की बैटरी ले सकते हैं.
अगर आप 100ah की बैटरी लेंगे तो वह आपको ₹10000 में मिलेगी और अगर आप 150ah की बैटरी लेंगे तो वह आपको लगभग 14000 रुपए में मिलेगी और अगर आप 200ah की बैटरी लेंगे तो वह आपको लगभग 18000 रुपए में मिलेगी.
Exide Solar Panel Price
सोलर पैनल के मामले में मार्केट में अभी दो तरह के सोलर पैनल सबसे ज्यादा पॉपुलर है. सबसे पहले है पूरी क्रिस्टल लाइन जो की सबसे सस्ता सोलर पैनल है क्योंकि इसकी एफिशिएंसी सबसे कम होती है इसीलिए बारिश के दिनों में और कम धूप होने पर यह सोलर पैनल बहुत कम बिजली बन पाते हैं. इसके अलावा इन सोलर पैनल को लगाने के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता पड़ती है. 2 किलो वॉट के पोली क्रिस्टल लाइन सोलर पैनल आपको कम से कम 56000 में मिलेंगे.
अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल लेना चाहते हैं तो आप मोनो सोलर पैनल ले सकते हैं जो की काम धूप होने पर और बारिश के दिनों में भी यह सोलर पैनल काफी अच्छी बिजली बन सकते हैं. मार्केट में आपको 500 वॉट तक के मोनो सोलर पैनल देखने को मिलते हैं जिसके कारण आप सिर्फ 4 सोलर पैनल से ही अपना 2 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं. 2 किलो वाट के मोनो सोलर पैनल आपको लगभग 66000 में मिलेंगे.
Total cost
सोलर सिस्टम में लगने वाले तीन में कंपोनेंट सोलर इनवर्टर सोलर बैटरी और सोलर पैनल होते हैं लेकिन इन सभी को जोड़ने के लिए आपको कई अलग-अलग कंपोनेंट की आवश्यकता होती है जैसे कि सोलर पैनल को लगाने के लिए आपको स्टैंड की आवश्यकता होती है और सोलर पैनल को इनवर्टर के साथ जोड़ने के लिए आपको सोलर पैनल की आवश्यकता होती है और अपने पूरे सोलर सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए अर्थिंग और लाइटनिंग अरेस्टर जैसी डिवाइस की आवश्यकता होती है. तो इनका खर्चा आपका लगभग ₹15000 आ जाएगा.
तो अब आपको पता लग गया कि आपको लगभग ₹15000 में सोलर इनवर्टर मिलेगा और उसके लिए दो बैटरी आपको लगभग 28000 रुपए में मिलेगी की और 2 किलो वॉट के सोलर पैनल आपको कम से कम 56000 में मिलेंगे. इसके अलावा सोलर सिस्टम में लगने वाले कंपोनेंट का खर्चा आपका लगभग ₹15000 आ जाएगा तो एक्साइड कंपनी का 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम की कीमत लगभग 1,14,000 रुपये होगी.
अगर आप बड़ी बैटरी लगाएंगे तो आपका खर्चा लगभग ₹8000 और हो जाएगा और polycrystalline सोलर पैनल की जगह Mono PERC सोलर पैनल लगाएंगे तो आपका खर्चा लगभग ₹10000 और बढ़ जाएगा.फिर यह सोलर सिस्टम आपको लगभग 132000 में मिलेगा.