Luminous 8 किलोवाट सोलर पैनल लगाने का खर्चा
बड़े-बड़े school hospital college clinic office Mall में कई बड़े-बड़े उपकरण का उपयोग किया जाता है. इसीलिए वहां पर बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है. लेकिन कई फैक्ट्री है जिनका बिजली का बिल तो ज्यादा आता ही है साथ ही उनको बैटरी बैकअप की भी आवश्यकता पड़ती है. क्योंकि फैक्ट्री में छोटी-छोटी मशीन चलती है जिनको चलाने के लिए बिजली की जरूरत होती है तो उनके लिए भी काफी बार हमें बैटरी बैकअप की जरूरत पड़ती है.
इसीलिए हम ज्यादातर बैटरी बैकअप के लिए इनवर्टर बैटरी का उपयोग करते हैं और बिजली के बिल को कम करने के लिए सोलर पैनल का उपयोग करते हैं. और इन तीनों ही कंपोनेंट को अगर मिला दिया जाए तो एक कंपलीट सोलर सिस्टम बन जाता है. तो अगर आप भी हेवी लोड चलाने के लिए या बिजली का बिल कम करने के लिए सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले यह देखें कि आपको प्रतिदिन कितनी बिजली की आवश्यकता है.
Luminous 8 किलोवाट सोलर पैनल लगाने का खर्चा
वैसे 8 किलो वॉट का सोलर सिस्टम 1 दिन में लगभग 40 मिनट बिजली बन सकता है और अगर आप प्रतिदिन लगभग 40 यूनिट्स बिजली खपत कर देते हैं तो आपके लिए 8 किलोवाट सोलर सिस्टम बिल्कुल सही रहेगा. Luminous कंपनी में आपको दो तरह के सोलर पैनल मिलते हैं दोनों के अपने फायदे हैं और दोनों का ही उपयोग आप 8 किलो वॉट के सोलर सिस्टम को बनाने के लिए कर सकते हैं.
Luminous 8Kw Polycrystalline Solar Panel Price
सबसे पहले बात करेंगे सबसे सस्ते सोलर पैनल की क्योंकि काफी लोगों का बजट कम होता है लेकिन सोलर पैनल लगाने की जरूर सभी को होती है.इसीलिए अगर आपका बजट कम है तो आप Polycrystalline टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं.8 किलो वॉट के Polycrystalline टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल आपको लगभग 230000 रुपए में मिलेंगे.
हालांकि Polycrystalline टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल की एफिशिएंसी कम होती है इसीलिए यह कम धूप होने पर और बारिश के दिनों में कम ही बिजली बन पाते हैं. और Polycrystalline सोलर पैनल आपको लगभग 330w के मिलते हैं इसीलिए 8 किलो वॉट के लिए आपकोलगभग 24 सोलर पैनल की आवश्यकता होगी.
Luminous 8Kw Mono Perc Half Cut Solar Panel Price
अब बात करते हैं लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल की कीमत के बारे में जो की है Mono Perc Half Cut, इस सोलर पैनल की एफिशिएंसी काफी ज्यादा होती है इसीलिए यह काम धूप में और बारिश के दिनों में भी अच्छी बिजली बन सकते हैं.इसीलिए यह आपके थोड़े से महंगे मिलते हैं. 8 किलो वॉट के Mono Perc Half Cut सोलर पैनल आपको लगभग ₹265000 में मिलेंगे.
Mono Perc Half Cut सोलर पैनल आपको 500w तक के साइज में मिल जाते हैं इसीलिए 8 किलो वॉट के सोलर सिस्टम के लिए आपको सिर्फ 16 सोलर पैनल लगाने पड़ेंगे.तो आप यहां पर देख सकते हैं कि Polycrystalline टेक्नोलॉजी के आपको 24 सोलर पैनल लगाने पड़ते लेकिन Mono Perc Half Cut टेक्नोलॉजी के 16 सोलर पैनल से ही आपका काम चल जाएगा.
Solar Inverter
सोलर पैनल को आप सीधे किसी भी उपकरण के साथ कनेक्ट नहीं कर सकते इसके लिए आपको सोलर इनवर्टर की आवश्यकता होती है.अगर आपको बिजली का बिल काम करना है तो आप On Grid Solar system लगा सकते हैं. जिसमें आपको बैटरी लगाने की आवश्यकता नहीं होती.इसके लिए आपको Luminous Nxi 308 सोलर इनवर्टर का उपयोग करना पड़ेगा.
On Grid Solar system लगाने पर सब्सिडी मिलती है अगर आप सब्सिडी वाला सिस्टम लगाना चाहते हैं तो किसी सरकारी Vendor से सोलर सिस्टम लगवाए तभी आपको सब्सिडी मिलेगी.
अगर आप Off Grid सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो Luminous कंपनी में आपको सिर्फ एक ही सोलर इनवर्टर मिलता है. Solarverter PRO PCU – 10KVA , इस इनवर्टर की लोड कैपेसिटी 8 किलोवाट है लेकिन पैनल कैपेसिटी 10 किलो वॉट है अगर इस इनवर्टर का उपयोग आप करते हैं तो भविष्य में आप अपने सोलर सिस्टम को 8 किलो वॉट की जगह 10 किलोवाट का भी बना सकते हैं. यह इनवर्टर आपको मार्केट में 140000 रुपए में मिल जाए.
Solar Battery
इनवर्टर पर आपको 10 बैटरी लगानी पड़ती है अगर आप सिर्फ दिन के समय ज्यादा लोड चलते हैं जैसे ही ज्यादातर ऑफिस स्कूल सिर्फ दिन के समय खुलते हैं तो वहां पर ज्यादा बैटरी बैकअप की आवश्यकता नहीं होती. तो वह इस इनवर्टर पर छोटी बैटरी यानी की 100ah की बैटरी लगाकर भी अपना काम चला सकते हैं. अगर आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत पड़ती है या रात को भी लोड चलना पड़ता है तो आप 150 ah या 200ah की बैटरी का उपयोग कर सकते हैं.
Total Cost
सोलर सिस्टम में आपकोसोलर इनवर्टर सोलर पैनल और बैटरी के अलावा भी स्टैंड,wire, earthing , lighting arrestor इत्यादि जैसे उपकरण का उपयोग करना पड़ता है जिसका खर्चा आपका लगभग ₹50000 के करीब आएगा.तो नीचे आपके पूरे 8 किलो वॉट के सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा बताया गया.
150Ah Solar Battery – Rs.150000
8Kw Poly Solar Panel – Rs.230,000
Extra -Rs.50,000
Total – Rs.570,000
[Shipping and installation costs will be additional]
तो अब आप देख सकते हैं कि लुमिनेंस कंपनी का 8 किलोवाट का नया सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग 570,000 रुपए आ जाएगा.अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.
8kw solar system price, luminous 8 kw solar system price, luminous solar, luminous solar charge controller, 10kva luminous solar inverter, luminous solar inverter price, luminous solar panel price,