Microtek Solar Inverter Price 2023 माइक्रोटेक सोलर इन्वर्टर की कीमत
Microtek आज के समय में भारत का नंबर वन सोलर प्रोडक्ट का ब्रांड हैं. Microtek सभी प्रकार के सोलर प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करती हैं. माइक्रोटेक भी भारत की बहुत पुरानी कंपनी हैं. आज आपको लगभग कोई भी ही ऐसा घर देखने को मिलेगा जहां पर माइक्रोटेक के प्रोडक्ट नहीं हैं.
बाकी लगभग सभी घरों में आपको माइक्रोटेक कंपनी इनवर्टर या फिर सोलर चार्ज कंट्रोलर या फिर कोई दूसरे बिजली के उपकरण आपको जरूर देखने को मिलेंगे हमने खुद भी अपने घर में माइक्रोटेक का इनवर्टर यूज़ किया हैं. और उसमें अभी तक कोई दिक्कत नहीं आई हैं.
उस इनवर्टर को खरीदे हुए कम से कम 5 से 6 साल हो गए हैं. और इस इनवर्टर में कोई भी दिक्कत नहीं आई हैं. तो इतनी हैवी और बढ़िया क्वालिटी के माइक्रोटेक अपने प्रोडक्ट बनाती है.
आज के समय में सोलर इनवर्टर और सोलर सिस्टम का बहुत ही ज्यादा क्रेज हैं. क्योंकि हर किसी को अपने घर में बहुत ज्यादा लोड चलाना पड़ता हैं. और ज्यादा लोड होने की वजह से बिजली बिल बहुत ज्यादा पे करना पड़ता हैं.
तो इस बिजली बिल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बहुत ज्यादा मात्रा में लोग सोलर सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं. सोलर सिस्टम में बस आपको एक ही बार पैसे लगाने पड़ेंगे उसके बाद आप जिंदगी भर अपने घर का सारा लोड फ्री में चला पाएंगे और वह भी 24 घंटे में से आपका जब दिल करे .
Microtek Solar Inverter Price
हमारे घर में जो बिजली आती हैं. उसका कोई भरोसा नहीं होता हैं. क्योंकि उसका एक टाइम होता हैं. वह उतने ही टाइम पर चलती हैं. लेकिन जब हम अपने घर में सोलर सिस्टम लगवा लेगें तो हम अपनी मर्जी के मालिक हो जाएंगे हम जब चाहे अपने घर में AC और जब स्वयं अपने घर में Room Heater या फिर कोई भी उपकरण चला सकते हैं. तो इस तरह से आज के समय में सोलर सिस्टम का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
ऐसे में अब काफी लोगों के यह सवाल हैं. कि कौन सा सोलर इनवर्टर खरीदें, कौन सी कंपनी का खरीदें कौन सा हमारे घर के लिए सही रहेगा तो मैं आपको बता दूं की सबसे पहले तो आपको अपने घर का लोड चेक करना होगा और लोड चेक करने के बाद ही आपको सोलर इन्वर्टर खरीदना होगा कहीं ऐसा ना हो कि
आप अपने घर के लोड से कम वाट का सोलर इनवर्टर ले आए उसमें फिर आपको दिक्कत हो जाएगी इसलिए आप सोलर इनवर्टर खरीदने से पहले यदि आपको जानकारी हैं. तो सही हैं. नहीं आप किसी जानकार आदमी से जानकारी ले सकते हैं. कि मेरे घर का लोड इतना हैं. और मैं कौन सा इनवर्टर खरीदू.
तो आज किस पोस्ट में हम माइक्रोटेक कंपनी के कुछ सोलर इनवर्टर आपके लिए लेकर आए हैं. और साथ में ही हम इनके प्राइस के बारे में भी बात करेंगे तो हमने इनवर्टर की सभी स्पेसिफिकेशन और प्राइस आपको नीचे दिए हैं. यदि आप भी अपने घर के लिए बढ़िया सा माइक्रोटेक कंपनी का सोलर इनवर्टर खरीदना चाहते हैं. तो इस पोस्ट को ऊपर से लेकर नीचे तक जरूर पढ़ें.
Microtek PWM Solar Inverters
S.No. | Inverter | Load Capacity | Battery Required | Panel Capacity | Output Waveform | Approx Price |
1. | 1135 VA | 900W | 1 Battery | 600 Watt | Sine Wave | Rs. 7,745 |
2. | 2200 VA | 1760W | 2 Battery | 1800 Watt | Sine Wave | Rs. 14,451 |
3. | 3200 VA | 2560 W | 4 Battery | 3600 Watt | Sine Wave | Rs. 27,381 |
4. | 10000 VA | 1600W | 10 Battery | 9250 Watt | Sine Wave | Rs. 7,500 |
1.Microtek 1435/12V Solar Inverter
HI-END 1435/12V सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 1135 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 25 V हैं. तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. इसमें आपको 35 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 600W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो जिसको लगभग 900 W तक का लोड चलाना हैं. वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 600W के पैनल लगा कर 900W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
ये इन्वर्टर 12 V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 1 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता हैं. जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी. जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे.
इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते हैं. और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते हैं. और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते हैं. इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 7,745 रूपये है.
2.Microtek 2550/24V Solar Inverter
HI-END 2550/24V सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 2200 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 49 V हैं. तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. इसमें आपको 50 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 1800W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो जिसको लगभग 1760 W तक का लोड चलाना हैं. वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 1800W के पैनल लगा कर 1760W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
ये इन्वर्टर 24 V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 2 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता हैं. जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी. जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे.
इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते हैं. और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते हैं. और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते हैं. इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 14,451 रूपये है.
3. Microtek 4050/48V Solar Inverter
4050/48V सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 3200 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 98 V हैं. तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. इसमें आपको 50 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 3600W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो जिसको लगभग 2560 W तक का लोड चलाना हैं. वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 3600W के पैनल लगा कर 2560W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
ये इन्वर्टर 48 V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 4 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता हैं. जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी. जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है.
इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते हैं. और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते हैं. और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते हैं. इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 27,381 रूपये है.
4. Microtek 10070/120V Solar Inverter
HI-END 10070/120V सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 10000 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 350 V हैं. तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. इसमें आपको 40 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 9250W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो जिसको लगभग 8000 W तक का लोड चलाना हैं. वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 9250W के पैनल लगा कर 8000 W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
ये इन्वर्टर 120 V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 10 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता हैं. जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी. जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है.
इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते हैं. और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते हैं. और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते हैं. इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 11,490 रूपये है.
Microtek MPPT Solar Inverters
S.No. | Inverter | Load Capacity | Battery Required | Panel Capacity | Output Waveform | Approx Price |
1. | 1000 VA | 800W | 2 Battery | 1000 Watt | Sine Wave | Rs. 12,000 |
2. | 2000 VA | 1600W | 4 Battery | 2000 Watt | Sine Wave | Rs. 23,500 |
3. | 2000 VA | 1600W | 3 Battery | 2000 Watt | Sine Wave | Rs. 25,000 |
4. | 3000 VA | 2400W | 4 Battery | 3000 Watt | Sine Wave | Rs. 33,500 |
5. | 7500 VA | 6000W | 8 Battery | 7680 Watt | Sine Wave | Rs. 76,062 |
1.Microtek Msun 1 Kva MPPT Solar Inverter Price
Microtek Msun सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 1000 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 85 V हैं. तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. इसमें आपको 40 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है.
इस इन्वर्टर पर आप 1000 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो जिसको लगभग 800 W तक का लोड चलाना हैं. वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 1000 W के पैनल लगा कर 1000 W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
ये इन्वर्टर 24 V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 2 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता हैं. जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी. जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है.
इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते हैं. और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते हैं. इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 12,000 रूपये है
2.Microtek Msun 2 Kva 48V MPPT Solar Inverter Price
Microtek Msun सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 2000 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 130 V हैं. तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. इसमें आपको 40 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है.
इस इन्वर्टर पर आप 2000 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो जिसको लगभग 1600 W तक का लोड चलाना हैं. वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 2000 W के पैनल लगा कर 2000 W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
ये इन्वर्टर 48 V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 4 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता हैं. जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी. जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है.
इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते हैं. और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते हैं. इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 23,500 रूपये है
3.Microtek Msun 2 Kva 36V MPPT Solar Inverter Price
Microtek Msun 2 Kva 36V सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 2000 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 130 V हैं. तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. इसमें आपको 40 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है.
इस इन्वर्टर पर आप 2000 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो जिसको लगभग 1600 W तक का लोड चलाना हैं. वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 2000 W के पैनल लगा कर 2000 W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
ये इन्वर्टर 36 V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 3 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता हैं. जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी. जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है.
इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते हैं. और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते हैं. इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 25,000 रूपये है
4.Microtek Msun 3Kva 48V MPPT Solar Inverter Price
Microtek Msun सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 3000 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 170 V हैं. तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. इसमें आपको 60 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है.
इस इन्वर्टर पर आप 3000 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो जिसको लगभग 2400 W तक का लोड चलाना हैं. वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 3000 W के पैनल लगा कर 3000 W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
ये इन्वर्टर 48 V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 4 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता हैं. जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी. जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है.
इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते हैं. और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते हैं. इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 33,500 रूपये है
5.HI-END 8070/96V Solar Inverter
HI-END 8070/96V सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 7500 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 280 V हैं. तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. इसमें आपको 40 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है.
इस इन्वर्टर पर आप 7680 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो जिसको लगभग 6000 W तक का लोड चलाना हैं. वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 7680 W के पैनल लगा कर 6000 W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
ये इन्वर्टर 96 V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 8 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता हैं. जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी. जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है.
जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते हैं. और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते हैं. और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते हैं. इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 76,062 रूपये है.
यहां पर हम नहीं आप आपको माइक्रोटेक कंपनी के सोलर इनवर्टर के बारे में जानकारी दी हैं. और यहां पर हमने आपको MPPT और PWM दोनों टाइप के इनवर्टर बताए हैं. और इनवर्टर 1 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक के हैं. तो यदि आपको अपने घर में इनमें से सोलर इनवर्टर खरीदना हैं.
तो आप खरीद सकते हैं. इनके पूरी डिटेल हमें यहां पर दी हैं. और साथ ही इनका प्राइस भी हमने आपको बताया हैं. इनके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं. तो मिलते हैं. इसी तरह की नेक्स्ट जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद.