Solar System

Solar DC to AC Converter Without Battery

Solar DC to AC Converter Without Battery

सोलर पैनल का उपयोग वैसे तो पैसे बचाने के लिए किया जाता है ताकि हमारे Grid की सप्लाई को कम से कम उपयोग करके सोलर पैनल की सप्लाई को ज्यादा उपयोग करें जिससे कि हमारे बिजली के बिल में कटौती हो सके.

लेकिन सोलर पैनल के साथ पूरा सिस्टम लगाया जाता है तभी है काम करता है. जैसे कि सोलर इनवर्टर सोलर बैटरी या सोलर चार्ज कंट्रोलर. तो सोलर पैनल के साथ इतनी चीजें और लगाने से इसकी कीमत काफी ज्यादा बढ़ जाती है.

इसीलिए आज काफी लोग सोलर पैनल का उपयोग अभी भी नहीं कर पा रहे. और काफी लोग सोचते हैं कि हम Solar पैनल से मिलने वाली DC सप्लाई को सीधे AC में बदल कर क्यों कर सकते हैं जिससे कि हमारा बैटरी का खर्चा बच जाए.

तो मार्केट में आपको ऐसे कई इनवर्टर देखने को मिलेंगे जो कि सोलर पैनल से आने वाली सप्लाई से सीधे आपके घर के उपकरण चला सकता है. लेकिन वह इनवर्टर काफी महंगे होते हैं.

जिसके कारण हर कोई उन्हें नहीं खरीद पाता. तो आज की इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे कि आप सोलर पैनल की सप्लाई को सीधे अपने घर के उपकरण को चलाने के लिए उपयोग में ले सकते हैं.

माइक्रो इनवर्टर वाले सोलर पैनल AC Module Solar Panel

यह सोलर पैनल अभी कुछ सालों से ही आपको देखने को मिलने शुरू हो गए हैं. यह सोलर पैनल दूसरे सोलर पैनल से थोड़े से अलग होते हैं इन सोलर पैनल के पीछे micro inverter लगाया जाता है जो कि सोलर पैनल से आने वाली सप्लाई को सीधे AC में बदल देता है.

जिससे कि आप उस बिजली का उपयोग सीधे अपने घर के उपकरण को चलाने के लिए कर सकते हैं. लेकिन यहां पर एक दिक्कत है कि आप इस पैनल का उपयोग तभी कर सकते हैं जब आपके घर पर Grid सप्लाई आती है.

यह सोलर पैनल On Grid सोलर सिस्टम की तरह काम करता है. जहां पर बिजली की समस्या नहीं होती यानी कि जहां पर सारा दिन बिजली रहती है वहां के लिए यह सोलर पैनल सही रहता है. इस सोलर पैनल की मदद से आप सिर्फ अपने बिजली के बिल में कटौती कर सकते हैं.

इसके अलावा इस सोलर पैनल का कुछ ज्यादा फायदा नहीं होगा. हालांकि इस सोलर पैनल से आप की जगह की बचत हो सकती है अगर आप पूरा On Grid सिस्टम लग पाते हैं तो वह ज्यादा जगह लेगा.

उसकी बजाय आप AC Module Solar Panel लगाकर अपना काम चला सकते हैं. लेकिन यह सिस्टम 1- 2 Kw के सोलर सिस्टम के लिए ही सही है अगर आपको 4-5 Kw का सिस्टम लगाना है तो आप एक कंप्लीट On grid सोलर सिस्टम ही लगवाएं.

Battery less solar Inverter Price in India

भारत में अभी काफी कंपनियों के ऐसे इनवर्टर मिल जाएंगे जो कि सोलर पैनल से सीधे आपके उपकरण को चला सकते हैं और यह Off grid सोलर सिस्टम की तरह काम करेंगे. आप जब चाहे इनमें Battery भी लगा सकते हैं.

लेकिन इन सोलर पैनल की कीमत काफी ज्यादा होती है और अगर आप पैसों के कारण बैटरी नहीं खरीदना चाहते तो आपके लिए यह सोलर इनवर्टर भी काफी महंगे पड़ेंगे जैसे कि.

FlinFuzion MPPT SolarPCU – 5kVA/5kW, 48V = Rs.75,000
Cellcronic Alpha v 3 on-Grid Hybrid Solar Inverter 5kw-48v = Rs.92,000

इन दोनों इनवर्टर में आपको बहुत सारे फीचर मिलते हैं और High VOC सपोर्ट करते हैं. लेकिन अगर किसी को पैसे की बचत करते हुए सोलर सिस्टम लगवाना है तो उनके लिए यह सोलर सिस्टम काफी महंगा पड़ सकता है जैसे कि.

FlinFuzion 5kVA आपको लगभग 75 हजार रुपए में मिलता है जिस पर आप लगभग 5 Kw का लोड चला सकते हैं और 4 Kw के पैनल लगा सकते हैं. लेकिन मार्केट में आपको 5 Kva के MPPT सोलर इनवर्टर लगभग 45 हजार रुपए में मिल जाते हैं.

जिस पर आप 5 Kw के सोलर पैनल लगा सकते हैं. हालांकि लोड इन पर आप कम चला सकते हैं लेकिन सोलर पैनल इन पर ज्यादा लगा सकते हैं. और कीमत में आप देख सकते हैं लगभग 30 हजार रुपे का अंतर है. और यह 30 हजार रुपे आपको सिर्फ इसलिए देने पड़ेंगे क्योंकि इनमें कुछ फीचर ज्यादा है और यह बिना बैटरी के काम कर सकते हैं.

लेकिन अगर आप इन इनवर्टर को खरीद भी लेते हैं तो आप दिन के समय में उतना ही लोड चला पाएंगे जितनी पावर आपको सोलर पैनल से मिलेगी जैसे कि अगर आपने 4 kw के सोलर पैनल लगाए हैं और आपको सुबह 9 बजे 2.5 kw पावर सोलर सिस्टम से मिल रही है.

तो आप इसके ऊपर लगभग 2 kw पक्का लोड चला पाएंगे. और अगर आपने बैटरी वाला सिस्टम लगवाया तो आप को सोलर पैनल से चाहे कम पावर मिले तो भी आप पूरा लोड चला सकते हैं. क्योंकि जो अतिरिक्त पावर की आवश्यकता होगी वह बैटरी से ले ली जाती है.

तो आप अपने लिए ऐसी सोलर सिस्टम का चुनाव करें जो कि आपकी जरूरत को पूरा कर सकें. अगर आपके पास पैसे की कमी नहीं है तो आप बिना बैटरी वाले सोलर इनवर्टर का उपयोग कर सकते हैं नहीं तो आपको बैटरी वाले सोलर इनवर्टर का उपयोग करना चाहिए.

Nexus Master PCU

यह भारत में बनाया गया ऐसा सोलर इनवर्टर है जिसका उपयोग आप सोलर पैनल से अपने घर के उपकरण को चलाने के लिए कर सकते हैं और इस पर आपको बैटरी लगाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती. और इसकी कीमत दूसरे सोलर इनवर्टर के मुकाबले काफी कम रखी गई है.

जैसे कि अगर आप Nexus Master PCU 5Kva सोलर इनवर्टर लेंगे तो वह आपको लगभग 50,000 रुपए में मिलेगा और अगर आप नॉर्मल बैटरी के साथ लगने वाला सोलर इनवर्टर लेंगे तो वह है.

आपको लगभग 45 हजार रुपए में मिलेगा. तो आप देख सकते हैं कि यहां पर कीमत ज्यादा नहीं है. लेकिन इन इनवर्टर पर आप बाद में अगर बैटरी लगाना चाहेंगे तो आपको ज्यादा बैटरी लगानी पड़ेगी जो कि आपके लिए काफी ज्यादा महंगी पड़ेगी.

अगर आप बैटरी लगाना नहीं चाहते हैं तो ही इस सोलर पीसीयू का उपयोग कर सकते हैं.

Solar DC to AC Converter Without Battery

अगर आप सिर्फ एक्सपेरिमेंट करके देखना चाहते हैं तो अब इसके लिए एक buck converter का उपयोग कर सकते हैं जिससे कि आप सोलर पैनल को buck converter के साथ जोड़ेंगे और buck converter की वायर को इनवर्टर में बैटरी की वायर के साथ में जोड़ेंगे.

तो आप का इनवर्टर ऑन हो जाएगा और उस इनवर्टर के ऊपर आप LED Bulb या 1 Pankha चला सकते हैं. लेकिन यह तरीका बिल्कुल भी अच्छा नहीं है क्योंकि इसमें पावर का बहुत ज्यादा Loss होता है और आपके इनवर्टर के खराब होने का भी खतरा ज्यादा होता है.

तो यह तरीका सिर्फ आप एक्सपेरिमेंट करने के लिए करके देख सकते हैं इस एक्सपेरिमेंट करने का सुझाव हम नहीं देंगे यह आप अपनी जिम्मेदारी पर करें.

solar dc to ac converter price how to use solar panel directly without battery off grid solar without batteries dc to ac converter for solar pump solar dc to ac conversion calculator battery less solar inverter solar panel without battery price solar ac without battery

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या है PM Surya Ghar स्कीम? 1 करोड़ घरों को मिलेगी फ्री बिजली सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के Share Price प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है? जानें किसे मिलेगा इसका लाभ 6 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं 5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं