सबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा है

सबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा है
आज मार्केट में आपको ज्यादातर दो प्रकार के सोलर पैनल देखने को मिलते हैं पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन, लेकिन इनके अलावा भी मार्केट में अलग-अलग प्रकार के सोलर पैनल देखने को मिलते हैं जो कि अलग-अलग जगह के लिए फायदेमंद रहते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आपके घर के ऊपर किसी पेड़ की बिल्डिंग की छाया आती है और वहां पर आप सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो ऐसी जगह पर Mono Half Cut ज्यादा फायदेमंद रहते हैं. क्योंकि ऐसे पैनल पर छाया अगर आधे पैनल पर भी आ जाए तो भी आधा पैनल काम करता है. और इसी प्रकार अगर आपके घर में पैनल लगाने की जगह काफी कम है और कम जगह में ही ज्यादा बिजली बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Bifacial सोलर पैनल का उपयोग करना पड़ेगा जो कि दोनों तरफ से बिजली बना सकता है.
तो इसी प्रकार किसी एक पैनल को सबसे अच्छा बता देना सही नहीं होगा क्योंकि अलग अलग व्यक्ति के लिए जगह, पैसे, जरूरत अलग अलग हो सकती है. किसी व्यक्ति के पास जगह ज्यादा हो सकती है लेकिन उसके पास पैसे की कमी हो. और किसी के पास जगह कम हो और पैसे की कोई कमी ना हो. या फिर किसी को सिर्फ अपना बिजली का बिल कम करना हो. तो इस प्रकार अलग अलग व्यक्ति के लिए अलग अलग साबित हो सकते हैं.
सोलर पैनल के प्रकार
सोलर पैनल कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में मैंने पहले एक पोस्ट बनाई है जिसमें सोलर पैनल की पूरी जानकारी दी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए आप पोस्ट जरूर पढ़ें. नीचे आपको सोलर पैनल के मुख्य चार प्रकार के बारे में बताया जाएगा.
1. पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
2. मोनो परक सोलर पैनल
3. हाफ कट मोनो परक सोलर पैनल
4. बायफेशियल सोलर पैनल
सबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा है
ऊपर आपको चार प्रकार के पानी के बारे में बताया गया है. यहां पर हम किसी भी ब्रांड का नाम नहीं लेंगे सभी ब्रांड में आपको इस प्रकार के पैनल देखने को मिलते हैं. तो आप अपनी जरूरत के अनुसार या आपकी पसंद के अनुसार किसी भी ब्रेड का सोलर पैनल खरीद सकते हैं.
1. पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल किसी से दूसरे पैनल के मुकाबले थोड़ी कम होती है तो इनका उपयोग ऐसे व्यक्ति को करना चाहिए जिसके पास जगह की कोई कमी नहीं होती. उदाहरण के लिए अगर आपको 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना है तो उसके लिए आपको पॉलीक्रिस्टलाइन टाइप के 325 watt के 32 पैनल लगाने पड़ेंगे. अगर आप इसकी जगह मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का उपयोग करते हैं तो आपको सिर्फ 28 पैनल 375 w के लगाने पड़ेंगे. तो ऐसे में 4 पैनल की जगह बन जाती है. तो इसीलिए अगर आपके पास में जगह की कोई कमी नहीं है और आपकी यहां पर धूप भी अच्छी रहती है तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं. और यह सोलर पैनल दूसरे सभी सोलर पैनल के मुकाबले सस्ते होते हैं इसीलिए भारत में सबसे ज्यादा इन्हीं सोलर पैनल का उपयोग अभी तक हो रहा है.
2. मोनो परक सोलर पैनल
पॉलीक्रिस्टलाइन के बाद में आते हैं मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल जिनकी efficiency पॉलीक्रिस्टलाइन से ज्यादा होती है.इसीलिए आप कम जगह में भी ज्यादा पावर का उत्पादन कर सकते हैं ऊपर हमने उदाहरण बताया था अगर आपको 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना है तो आपको सिर्फ 28 पैनल की जरूरत पड़ेगी तो इस प्रकार आप 4 सोलर पैनल की जगह बचा सकते हैं. अगर आपके पास जगह की कमी है तो पॉलीक्रिस्टलाइन की बजाय मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल भी लगा सकते हैं. यह सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन से थोड़े महंगे होते हैं.
3. हाफ कट मोनो परक सोलर पैनल
यह भी मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल ही होते हैं इसमें लगे हुए सेल की संख्या एक साधारण सोलर पैनल से दोगुनी होती है. जैसे कि एक पैनल में ज्यादा से ज्यादा 72 Cells होते हैं लेकिन इस सोलर पैनल में सभी छल को आधा काट दिया जाता है इसीलिए इसके अंदर 144 Cells होते हैं. तो जहां पर बिल्डिंग के ऊपर छाया आ जाती है या सोलर पैनल के ऊपर छाया आती है वहां पर इस प्रकार के सोलर पैनल का उपयोग किया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा पावर जनरेटर छाया होने पर भी की जा सके.
4. बायफेशियल सोलर पैनल
बायफेशियल सोलर पैनल की efficiency सबसे ज्यादा होती है इसीलिए यह सोलर पैनल दूसरों के मुकाबले काफी कम जगह में ज्यादा बिजली बना सकता है. अगर हम 10 किलोवाट वाले सोलर सिस्टम का उदाहरण लें तो उसमें आपको सिर्फ 22 बायफेशियल सोलर पैनल लगाने की आवश्यकता होगी. तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आप पॉलीक्रिस्टलाइन लगाएंगे तो आपको 32 पैनल लगाने होंगे और वही 22 सोलर पैनल से आप उतनी ही पावर जनरेट कर सकते हैं. तो जहां पर जगह की काफी कमी होती है वहां पर बायफेशियल सोलर पैनल का उपयोग किया जाता है. यह सोलर पैनल सबसे महंगे होते हैं लगभग दो से 3 गुना महंगे होते हैं.
तो ऊपर बताए गए सभी सोलर पैनल के अपने-अपने फायदे होते हैं. इनमें से आप के लिए सबसे अच्छा कौन सा होगा यह इन चारों के बारे में पढ़कर आप जान सकते हैं.
सोलर पैनल की कीमत
सोलर पैनल की कीमत 20 रुपए से लेकर 40 रुपए प्रति watt होती है.
1. पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल = (Rs.20 – 25 /w )
2. मोनो परक सोलर पैनल = (Rs.25 – 35 /w )
3. हाफ कट मोनो परक सोलर पैनल = (Rs.25 – 35 /w )
4. बायफेशियल सोलर पैनल = (Rs.35 – 40 /w )
मार्केट में सोलर पैनल की कीमत आपको अलग-अलग देखने को मिलेगी जहां पर आप को सबसे सस्ता सोलर पैनल मिलता है और अच्छी ब्रांड का मिलता है तो आप वही सोलर पैनल खरीदें किसी भी लोकल ब्रांड का सोलर पैनल ना खरीदें.
कौन सी ब्रांड का सोलर पैनल खरीदें
आज मार्केट में कई नई नई ब्रांड आ गई है जिन पर हम जल्दी विश्वास नहीं कर सकते. लेकिन जो पुरानी बड़ी ब्रांड है उनसे आप सोलर पैनल खरीद सकते हैं जैसे कि माइक्रोटेक, लुमिनस, UTL ,TATA इत्यादि लेकिन जिस भी ब्रांड का सोलर पैनल आप खरीदें सबसे पहले उसकी कीमत अलग-अलग जगह से पता करें क्योंकि अगर आपके एरिया में उस ब्रांड का सोलर पैनल बहुत कम मिलेगा तो वह काफी महंगा आपको मिलेगा. जा इसकी बजाय आप किसी भी ब्रांड का सोलर पैनल उनके authorized डीलर से खरीदें .ताकि आपको कम से कम कीमत में और सही ब्रांड का सोलर पैनल मिल सके.