Solar Panel

Waaree Solar Panel Price List 2022 वारी सोलर पैनल की कीमत

Waaree Solar Panel Price List 2022 वारी सोलर पैनल की कीमत

वारी कंपनी करीब 32 साल पुरानी कंपनी है इस कंपनी की स्थापना 1989 में भारत के मुंबई शहर में हुई थी। वारी कंपनी ने भारत के अंदर गुजरात और सूरत में अपने 2 गीगावॉट के सोलर प्लांट लगाए हुए हैं वारी कंपनी EPC services, Project development, rooftop solutions, और solar water pumps जैसी सुविधा भी देती है वारी कंपनी राष्ट्रीय स्तर पर 350 से ज्यादा जगहों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 68 देशों में उपस्थिति है।

वारी कंपनी के भारत के अंदर बहुत Dealer, Distributors और Stockist है वारी कंपनी 10 वाट से लेकर 450 वाट तक के सोलर पैनल बनती है और इस वारी कंपनी के सोलर पैनल अच्छी कीमत में आपको मिल जाते हैं यह कंपनी ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम, ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम और हाइब्रिड सोलर सिस्टम के लिए सोलर पैनल बनाती है और दुनिया के करीब 68 देशों से भी ज्यादा देशों में इस कंपनी के सोलर पैनल लगे हुए हैं.

वारी कंपनी तीन प्रकार के सोलर पैनल बनाती है Polycrystalline Solar Panel, Monocrystalline Solar Panel और Bifacial Solar Panel अब यह बात आपके ऊपर निर्भर करती है की आप किस जगह पर रहते है, आपके घर का लोड कितना है, आपके के पास सोलर सिस्टम लगाने के लिए जगह कितनी है उस हिसाब से आपको सोलर पैनल का चुनाव करना होगा और आपके पास में बजट कितना है यह बात भी आपके ऊपर निर्भर करती है.

अब हम आपको इन तीनों सोलर पैनल के बारे में जानकारी देंगे और साथ ही इनका प्राइस भी बताएंगे तो यदि आप भी अपने घर के लिए सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं या अपने घर के लिए बड़ा सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें जिसके बाद आपको यह पता चलेगा कि कहां पर आपको कितने बड़े सोलर सिस्टम की जरूरत है या फिर कौन सा पैनल आपको लगवाना चाहिए.

वारी कंपनी कितने प्रकार के सोलर पैनल बनाती है. जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि वारी कंपनी तीन प्रकार के सोलर पैनल बनाती है.

1. Polycrystalline Solar Panel
2. Monocrystalline Solar Panel
3. Bifacial Solar Panel

1. Polycrystalline Solar Panel

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल दिखने में नीले होते हैं और इन सोलर पैनलों को आज के समय में लगभग सभी लोग यूज कर रहे हैं क्योंकि दोस्तों यह सोलर पैनल बाकी सोलर पैनल के मुकाबले सस्ते होते हैं यह सोलर पैनल 12/24 वाट के होते हैं इनसे आप डायरेक्ट 12 वोल्ट की DC लाइट, DC फैन जैसे अप्लायंस आसानी से चला सकते हैं और यदि आपके घर में सिंगल बैटरी का इनवर्टर है तो उस पर भी आप इन सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन दोस्तों इन सोलर पैनल का इस्तेमाल ज्यादातर वहां पर किया जाता है जहां पर धूप ज्यादा होती है और जगह ज्यादा हो.

2. Monocrystalline Solar Panel

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल काले रंग के होते हैं मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के मुकाबले थोड़े से महंगे होते हैं दोस्तों मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल कम धूप में भी सही तरीके से बिजली बनाते हैं क्योंकि दोस्तों यह थोड़े high-efficiency वाले होते हैं और इनकी क्वालिटी भी अच्छी होती है इसलिए दोस्तों यदि आप शहर में रहते हैं या फिर आपके पास सोलर पैनल लगवाने के लिए जगह कम है तो ऐसी जगह में आप मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का यूज कर सकते हैं क्योंकि दोस्तों यह कम धूप में भी ज्यादा लाइट बनाते हैं .

3. Bifacial Solar Panel

बाई फेशियल सोलर पैनल आज के समय का सबसे एडवांस और पावरफुल सोलर पैनल है यह सोलर पैनल दोनों तरफ से बिजली बनाता है दुसरे सोलर पैनल के अंदर दोस्तों आपको एक तरफ सोलर सेल लगे हुए दिखाई देंगे और पीछे की साइड में पीवीसी शीट देखने को मिलेगी लेकिन इस बाई फेशियल सोलर पैनल के अंदर ऐसा नहीं है इस सोलर पैनल के दोनों तरफ सोलर सेल लगे होते हैं और इसमें किसी भी तरह की पीवीसी सिट का इस्तेमाल नहीं क्या जाता है इस सोलर पैनल का इस्तेमाल ऐसी जगह पर किया जाता है जहाँ पर सूर्य की किरण जमीन से टकराकर वापस पैनल पर गिर जाए .

अब आपको पता चल गया होगा कि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल क्या होते हैं मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल क्या होते हैं और बायफेशियल सोलर पैनल क्या होता है तो दोस्तों अब बात करते हैं यहां इन सोलर पैनल के प्राइस के बारे में कि आपको मार्केट के अंदर यह सोलर पैनल किस प्राइस में देखने को मिलेंगे

Waaree Polycrystalline Solar Panel Price List

क्र.स. Watt Price Price per watt
1. Waaree 50w  Solar Panel Rs.1,900 38
2. Waaree 75w  Solar Panel Rs. 2,850 38
3. Waaree 100w  Solar Panel Rs. 3,600 36
4. Waaree 160w  Solar Panel Rs. 5,760 36
5. Waaree 200w  Solar Panel Rs. 6,000 30
6. Waaree 270w  Solar Panel Rs. 8100 30
7. Waaree 320w  Solar Panel Rs. 8960 28
8. Waaree 325w  Solar Panel Rs.9100 28
9. Waaree 330w Solar Panel Rs. 9240 28

हमने यह जो प्राइस लिस्ट आपको बताई है यह कोई फिक्स प्राइस नहीं है यह हमने ऑनलाइन वेबसाइट के थ्रू आपको बताया है जब आप मार्केट में डिस्ट्रीब्यूटर के पास इनके प्राइस के बारे में पता करेंगे तो हो सकता है कि इनका प्राइस कुछ कम या फिर ज्यादा हो और वैसे भी दोस्तों ऑनलाइन सोलर पैनल महंगें मिलते है इसलिए आप ऑफलाइन यानि की डिस्ट्रीब्यूटर के पास इनके प्राइस के बारें में पता कर सकते है

Waaree Monocrystalline Solar Panel Price List

बिजली बनाने के मामले में मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल बढ़िया होते हैं क्योंकि दोस्तों यह high-efficiency वाले और अच्छी क्वालिटी वाले होते हैं लेकिन यह थोड़े से महंगे भी होते हैं तो चलिए दोस्तों जानते हैं मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की प्राइस के बारे में

क्र.स. Watt Price Price per watt
1. Waaree 300w  Solar Panel Rs.10,500 35
2. Waaree 315w  Solar Panel Rs. 11,025 35
3. Waaree 330w  Solar Panel Rs. 11,550 35
4. Waaree 380w  Solar Panel Rs. 12,160 32
5. Waaree 390w  Solar Panel Rs. 12,480 32
6. Waaree 400w  Solar Panel Rs. 12,000 30
7. Waaree 420w  Solar Panel Rs. 12,600 30
8. Waaree 450w  Solar Panel Rs.13,500 30

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल कम धूप में भी ज्यादा पावर जनरेट करते हैं और यह 24 वोल्ट के साथ आते हैं यह सोलर पैनल high-efficiency वाले होते हैं जिसके कारण इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है दोस्तों हम अपने तीसरे सोलर पैनल यानी कि बायफेशियल सोलर पैनल के प्राइस के बारे में

Waaree Bifacial Solar Panel Price List

क्र.स. Watt Price Price per watt
1. Waaree 380w  Solar Panel Rs.15,200 40
2. Waaree 385w  Solar Panel Rs.15,400 40
3. Waaree 390w  Solar Panel Rs.15,600 40
4. Waaree 395w  Solar Panel Rs.15,800 40
5. Waaree 400w  Solar Panel Rs.16,000 40

बाई फेशियल सोलर पैनल अभी तक ज्यादा फेमस नहीं हुऐ है क्योंकि यह थोड़े से महंगे होते हैं इसलिए इनका इस्तेमाल कुछ ही लोग कर रहे हैं आम घरों में बायफेशियल सोलर पैनल आपको देखने को नहीं मिलेगा लेकिन दोस्तों यह सोलर पैनल दो सोलर पैनल जितना काम करता है क्योंकि यह दोनों तरफ से बिजली बनाता है

इस पोस्ट में हमने आपको वारी कंपनी के तीनों प्रकार के सोलर पैनल की प्राइस लिस्ट बताई है तो दोस्तों यह प्राइस कोई फिक्स प्राइस नहीं है और जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि ऑनलाइन प्राइस थोड़ा महंगा होता है इसलिए यदि आपको सोलर पैनल खरीदने हैं या फिर बड़ा सोलर सिस्टम इनस्टॉल करवाना है तो आप अपने नजदीकी किसी डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाएं और वहां पर आप इसके बारे में और अच्छे से जानकारी ले सकते हैं या फिर दोस्तों यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं .

500 watt price waaree solar panel 445 watt price waaree solar panel 400 watt price waaree solar panel price per watt waaree solar panel price in india

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
6 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं 5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं सोलर पैनल से चलने वाला एसी जो चलेगा बिना बिजली सोलर पैनल से चलने वाला कूलर जिन्दगी भर चलेगा फ्री 3 किलो वाट में क्या क्या चल सकता है?