Solar Panel

Adani Solar Panel Price list 2022 अदानी सोलर पैनल की कीमत

solar panel price list,adani solar panel price in india,best solar panel,adani solar power plant,solar panels for home,solar energy,adani solar panels,adani bifacial solar panel

Adani solar कंपनी सभी सोलर सिस्टम को High Range की मशीनों और Equipment के साथ बनती है।Adani solar ने Cost Leadership में मदद करने के इरादे से अपनी वार्षिक उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 3.5 GW कर दिया है। जिसके कारण Adani solar दुनिया के 15 सबसे बड़े सोलर निर्माताओं में आता है।

Adani solar सबसे तेजी से बढ़ने वाली रूफटॉप सोलर कंपनी है। इसमें 250 से अधिक चालू परियोजनाएं और 400 मेगावाट की परियोजनाएं भी सामिल हैं।आज की इस पोस्ट में हम आपको Adani solar पैनल की कीमतों के बारे में बताएंगे तो इसलिए यदि आप भी अपने घर के लिए सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं ,

तो इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि कौन सा सोलर पैनल खरीदना चाहिए और कौन सा आपके लिए सही रहेगा.

डिप्लोमा क्या होता है डिप्लोमा के बाद नौकरी और पढ़ाई

Types of Adani Solar Panel

जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता होगा कि सोलर पैनल तीन प्रकार के होते हैं और Adani Solar यह तीनों ही प्रकार के सोलर पैनल बड़ी ही high-efficiency वाले बनाते हैं.

1. Polycrystalline Solar Panels

Adani solar multi-crystalline सोलर पेनलों में Encore series बनाती है जो high-efficiency वाले होते हैं और बेहतर तरीके से बिजली बनाकर देते हैं। Adani solar के पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल Utility-Scale Projects के लिए सही हैं। एक Adani solar पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल 72 सेलो के साथ आता है.

एक 72 सेलों का सोलर पैनल 325 वाट और 345 वाट बिजली बनता है Adani solar modern technology के साथ बनाये जाते है जो की काम धुप में भी आपको पूरी बिजली बनाकर देते है.पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सबसे ज्यादा Weather Friendly सोलर पैनल हैं जो Adani solar बनाती हैं।

मल्टी क्रिस्टलीय यानि की पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के सेल को मोनो क्रिस्टलीय सोलर पैनल के सेल के गोल (Round) आकार के बजाय चौकोर (square) आकार में बनाया जाता है। मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के मुकाबले यह पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल कम बिजली बनाते है। लेकिन यह पैनल सस्ते हैं.

ख़राब मौसम में भी लगातार बिजली बनाने के लिए रिकमेंड किये जाते है और यह सोलर पैनल थोडे सस्ते भी होते हैं जिसके कारण यह बहुत ही ज्यादा फेमस है इसके अलावा Adani कम्पनी के पास Monocrystalline सोलर पैनल भी है जो कम धुप में और भी अच्छे तरिक्के से बिजली बनाते है.

Adani Polycrystalline Solar Panel Price

क्र.सं Model & Watt Price Price Per Watt
1. 100 Watt Solar Panel Rs.3,800 Rs.38
2. 150 Watt Solar Panel Rs.5,700 Rs.38
3. 200 Watt Solar Panel Rs.7,000 Rs.35
4. 250 Watt Solar Panel Rs.8,750 Rs.35
5. 300 Watt Solar Panel Rs.9,600 Rs.32
6. 365 Watt Solar Panel Rs.11,680 Rs.32
7. 400 Watt Solar Panel Rs.12,000 Rs.30

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल और भी साइज में मिलते हैं यह हमने आपको कुछ ही साइज़ बताए हैं और हर सोलर पैनल आपको पर वाट के हिसाब से मिलते हैं जैसे कि ₹ 30 पर वाट 31 रुपए पर वाट इस हिसाब से तो आपको जितने भी वाट का सोलर पैनल चाहिए है उसे आप 30 से या फिर 31 से गुनाह करके उनका प्राइस निकाल सकते हैं

2. Monocrystalline Solar Panels

Adani solar Monocrystalline सोलर पैनल की दो सीरीज बनाती है एक सीरीज में 132 सेल और 610-650 वाट के सोलर पैनल आते है और दूसरी सीरीज़ में 144 सेल और 520-545 वाट के सोलर पैनल आते है। Adani के मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल मल्टी क्रिस्टलीय/पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की तुलना में 10% से भी ज्यादा बिजली बनाते हैं।

यह सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से ज्यादा बिजली बनाते हैं और यह कम धूप में भी अच्छी तरीके से काम करते हैं इसलिए दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग अपने बड़े पैमाने पर रूफटॉप इंस्टॉलेशन के लिए अदानी मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का इस्तेमाल करते हैं मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल को सिंगल क्रिस्टलीय सिलिकॉन सोलर पैनल भी कहा जा सकता है।

Adani Monocrystalline Solar Panel Price

क्र.सं Model & Watt Price Price Per Watt
1. 300 Watt Solar Panel Rs.10,500 Rs.35
2. 350 Watt Solar Panel Rs.12,250 Rs.35
3. 400 Watt Solar Panel Rs.14,000 Rs.35
4. 450 Watt Solar Panel Rs.14,850 Rs.33
5. 500 Watt Solar Panel Rs.16,500 Rs.33
6. 550 Watt Solar Panel Rs.18,150 Rs.33
7. 600 Watt Solar Panel Rs.19,800 Rs.33
8. 650 Watt Solar Panel Rs.21,450 Rs.33

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल भी अलग – अलग साइज में मिलते हैं और यह भी हमने आपको कुछ ही साइज़ बताए हैं और हर सोलर पैनल आपको पर वाट के हिसाब से मिलेंगें जैसे कि ₹ 32 पर वाट 33 रुपए पर वाट इस हिसाब से तो आपको जितने भी वाट का सोलर पैनल चाहिए है उसे आप 32 से या फिर 33 से गुनाह करके उनका प्राइस निकाल सकते हैं

3. Bifacial Solar Panels

Adani सोलर Elan PRIDE और Elan SHINE दो सीरिज के Bifacial सोलर पैनल बनती है Adani के बाइफेशियल सोलर पैनल बड़े पैमाने पर इंस्टालेशन के लिए बहुत ही इस्तेमाल हुए हैं। Adani का 72 सेलों का सोलर पैनल 360 वाट और 395 वाट बिजली बनता है।

जैसा कि दोस्तों हमने आपको पहले बताया था कि Adani सोलर दो प्रकार (Elan PRIDE और Elan SHINE ) के Bifacial सोलर पैनल बनाती है उसमें से एक होता है N-type और दूसरा होता है P-type

N-type सोलर पैनल 87% बिजली बनाता है जबकि दोस्तों P-type 70% सोलर पैनल बिजली बनाता है दूसरी कंपनियां जो बायफेशियल सोलर पैनल बनाती है उस Bifacial सोलर पैनल की जो निचे की साइड बिना रिफ्लेक्टिव के 13% तक ही बिजली बनाती है जबकि दोस्तों Adani Bifacial सोलर पैनल आपको बिना रिफ्लेक्टिव के 22% तक बिजली बना कर देता है

सूर्य से बिजली बनाने के लिए बाइफेशियल सोलर पैनल सबसे Modern Technology हैं। ये सोलर पैनल इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि ये सोलर पैनल अपने दोनों साइड का इस्तेमाल करके बिजली बनाते है।

दोस्तों यह सोलर पैनल उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद जिनका बजट ज्यादा है और जिनके घर सोलर पैनल लगाने के लिए जगह बहुत कम है ऐसी जगह में पर यह सोलर पैनल सही है इसके अलावा, ये सोलर पैनल ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होते हैं और यह कम जगह घेरते हैं।

सोलर पैनल के बारे में 5 झूठ जो आपको नहीं पता

Adani Bifacial Solar Panel Price

क्र.सं Model & Watt Price Price Per Watt
1. 300 Watt Solar Panel Rs.13,500 Rs.45
2. 400 Watt Solar Panel Rs.18,000 Rs.45
3. 500 Watt Solar Panel Rs.22,500 Rs.45
4. 600 Watt Solar Panel Rs.27,000 Rs.45
5. 650 Watt Solar Panel Rs.29,250 Rs.45

तो दोस्तों Bifacial सोलर पैनल भी अलग-अलग साइज के होते हैं और उनका प्राइस मार्केट में सब सोलर पैनल के मुकाबले ज्यादा होता है तो दोस्तों यह जो हमने जो आपको प्राइस बताया है यह ऑनलाइन वेबसाइट पर चेक करके बताया है तो हो सकता है,

की जब आप मार्केट में डीलर से सोलर पैनल के प्राइस के बारे में बात करेंगे वहां पर आपको प्राइस कुछ कम या फिर ज्यादा देखने को मिल सकता है अब यह बात आपके ऊपर डिपेंड करती है कि आपके घर कितनी जगह है सोलर पैनल लगाने के लिए और कितने वाट के सोलर पैनल की जरूरत है उस हिसाब से आप अपने घर के लिए इनमें से कोई भी सोलर पैनल ले सकते हैं .

adani solar panel price,solar panel price,adani solar panel,adani solar panel price list,adani mono solar panel price,adani solar,solar panel,solar panel price in india,

3 Comments

  1. I want to install of 7 Kwa panel .what will it’s cost, what about subsidy and finance

  2. I want to install of 7 Kwa panel .what will it’s cost, what about subsidy and finance
    9936610259

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
6 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं 5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं सोलर पैनल से चलने वाला एसी जो चलेगा बिना बिजली सोलर पैनल से चलने वाला कूलर जिन्दगी भर चलेगा फ्री 3 किलो वाट में क्या क्या चल सकता है?