Eapro 2 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा?
ज्यादातर घरों में हमें 2 किलो वॉट तक केसोलर सिस्टम ही देखने को मिलते हैं क्योंकि ज्यादातर घरों मेंफ्रिज कूलर पंखे लाइट जैसे उपकरण का ही उपयोग किया जाता है जिससे कि 2 किलो वॉट के सोलर सिस्टम से आपका काम चल सकता है.इसके अलावा अगर आप प्रतिदिन लगभग 10 यूनिट्स बिजली खपत करते हैं तो भी आपको 2 किलोवाट के सोलर पैनल की आवश्यकता होगी .
2 किलो वॉट का सोलर सिस्टम आप अलग-अलग इनवर्टर की मदद से लगा सकते हैं Eapro कंपनी में आपको MPPT और PWM दोनों तरह के सोलर इनवर्टर मिल जाते हैं.इसके अलावा आपको सोलर पैनल की भी टेक्नोलॉजी का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है क्योंकि सोलर पैनल की कीमत सोलर पैनल की टेक्नोलॉजी पर ही निर्भर करती है.
Eapro 2kw polycrystalline सोलर पैनल की कीमत
सबसे पहले बात करते हैं सबसे सस्ते सोलर पैनल की जो की है polycrystalline, यह सबसे पुरानी टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल है और इसकी एफिशिएंसी भी काफी कम होती है इसीलिए कम धूप में और बारिश के दिनों में यह काफी कम बिजली बन पाता है.इसीलिए यह है मार्केट में आपको काफी कम कीमत में मिल जाता है.
2 किलो वॉट के polycrystalline सोलर पैनल आपको लगभग ₹60000 में मिल जाते हैं.जिसके लिए आपको 330 वाट के 6 सोलर पैनल का उपयोग करना पड़ेगा.
Epro 2kw Mono Perc सोलर पैनल की कीमत
इसके बाद में आते हैं Mono Perc टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल जो कीकाफी अच्छे सोलर पैनल माने जाते हैं और यह काम धूप में और बारिश के दिनों में भी काफी अच्छी बिजली बन सकते हैं.यानी कि इन सोलर पैनल की एफिशिएंसी काफी अच्छी होती है जिसके कारण इनकी कीमत भी आपको थोड़ी सी ज्यादा देखने को मिलने वाली है.
2 किलोवोट के Mono Perc सोलर पैनल आपको मार्केट में लगभग 65000 में मिल जाएंगे.यह कीमतकई अलग-अलग चीजों पर निर्भर कर सकती है जैसे कि आप इन्हें ऑनलाइन खरीद रहे हैं या ऑफलाइन खरीद रहे हैं या आप किसी आधिकारिक डीलर से खरीद रहे हैं या किसीदुकानदार से खरीद रहे हैंतो आपकोआधिकारिक डीलर से ही खरीदने चाहिए ताकि आपको सही कीमत में सोलर पैनल मिल सके.
Solar Inverter/ Solar charge controller
सोलर पैनल का उपयोग हम कभी भी सीधेअपने घर के उपकरण को चलाने के लिए नहीं कर सकते इसके लिए हमें सोलर चार्ज कंट्रोलर या सोलर इनवर्टर की आवश्यकता होती है.जिसको भी अपने पुराने इनवर्टर बैटरी पर सोलर पैनल लगानी होते हैं उसको सोलर चार्ज कंट्रोलर की आवश्यकता होती है और जिसकोनया सोलर सिस्टम लगाना है वह नया सोलर इनवर्टर ले सकता है.
Eapro 3KVA 24V MPPT
Eapro 3KVA सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 3kva तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 110V Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है . इसमें आपको 100 करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है.
इस इन्वर्टर पर आप 3000 w तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 2400 w तक का लोड चला है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 3000 w के पैनल लगा कर 3000 w का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .
ये इन्वर्टर 24 से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 2 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है.
इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है .
Eapro Solar 2750VA
यह इनवर्टर 2500Va लोड कैपेसिटी के साथ में आता है.जिस पर आप 3200w तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं.इस इनवर्टर पर आपको दो बैटरी लगानी पड़ती है.यह इनवर्टर PWM टेक्नोलॉजी का है इसीलिए इसके अंदर आपको 88v की VOC मिलती है.जिसका मतलब आप इस इनवर्टर पर 3 सोलर पैनल को सीरीज करके भी लगा सकते हैं.
इस इनवर्टर में आपको Normal Charging और High Charging देखने को मिलती है.इस इनवर्टर पर आपको 2 साल की वारंटी भी मिलती है.यह इनवर्टर Multicolour LCD display के साथ आता है जी डिस्प्ले पर आपको इस इनवर्टर के सभी पैरामीटर दिखाई देंगे.डिस्प्ले के साथ में आपको पैरामीटर की सेटिंग करने के लिए कुछ बटन भी दिए गए हैं.यह इनवर्टर आपको लगभग ₹20000 में मिल जाता है.
Eapro Solar Battery Price
सोलर इनवर्टर के लिए आपको सोलर बैटरी की भी आवश्यकता होती हैतो इसके लिए आप अपनी जरूरत के अनुसार कई अलग-अलग साइज कीसोलर बैटरी ले सकते हैंअगर आपको काम बैकअप की आवश्यकता है और आप सिर्फ दिन के समय ही लोड चलाना चाहते हैं तो आप 100Ah की बैटरी ले सकते हैं और अगर आपको अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता है तो आप150Ah या उसे ज्यादा बड़ी सोलर बैटरी भी ले सकते हैं. सोलर बैटरी आपको ₹10000 से लेकर 15000 रुपए तक में मिल जाएगी.
Total
सोलर पैनल सोलर इनवर्टर और बैटरी के अलावा भी सोलर सिस्टम के अंदर कई अलग-अलग कंपोनेंट का उपयोग किया जाता हैजैसे कि सोलर पैनल को लगाने के लिए आपको स्टैंड की आवश्यकता होती हैऔर सोलर पैनल को इनवर्टर के साथ जोड़ने के लिए आपको वायर की आवश्यकता होती है इसके अलावा पूरे सोलर सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए आपको अर्थिंग और लाइटिंग अरेस्टर ACDB,DCDB जैसी डिवाइस की आवश्यकता होती है जिसका खर्चा आपका लगभग ₹15000 तक आ सकता है.
तो अब आपको पता चल गया कि आपको सोलर पैनल लगभग ₹60000 में मिलेंगे औरइनवर्टर आपको लगभग 22 हजार रुपए में मिलेगा उसके ऊपर आपको दो बैटरी लगानी पड़ेगी जो कि आपको लगभग 25000 रुपए में मिल जाएगी इसके अलावा आपका लगभग ₹15000 अतिरिक्त खर्च होगातो Eapro 2 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में लगभग 1.22 लाख रुपए खर्च आएगा ?
eapro solar inverter price list,solar inverter,eapro solar panel price,eapro solar inverter user manual,eapro mppt solar inverter,eapro solar inverter settings